25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुरु के पैरों पर गिरा किंग! बचपन के कोच को सम्मान देकर छा गए संस्कारी विराट कोहली

Virat Kohli: विराट कोहली के 100 टेस्ट मैच पूरा करने पर डीडीसीए ने सम्मान समारोह का आयोजन किया. इस मौके पर विराट कोहली ने अपने कोच के पैर छूकर उनको भरपूर सम्मान दिया.

Virat Kohli: रणजी ट्रॉफी के लिए इस बार गजब का उत्साह है. कारण केवल एक हैं; विराट कोहली. लगभग 13 साल बाद घरेलू क्रिकेट में वापसी करने वाले विराट ने अपने गृह राज्य की टीम का रुख किया तो उन्हें देखने के लिए खेल प्रशंसकों ने मैदान पर रिकॉर्ड ही बना दिया. लगभग 15,000 दर्शक अपने चहेते खिलाड़ी को देखने के लिए दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में सुबह 3 बजे तड़के ही पहुंच गए थे. लेकिन विराट के बल्ले ने कोई खास खेल नहीं दिखाया. खैर, इससे विराट के लिए लोगों की दीवनगी कम नहीं हुई. शुक्रवार को दिल्ली और रेलवे के बीच रणजी ट्रॉफी मैच के दूसरे दिन दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन ने विराट के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया. इस दौरान क्रिकेट स्टार किंग कोहली ने अपने बचपन के कोच राजकुमार शर्मा के पैर छूकर अपने संस्कार और सम्मान दिखाया.

सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक वीडियो में विराट कोहली को DDCA अध्यक्ष रोहन जेटली से एक शॉल और एक विशेष स्मृति चिन्ह प्राप्त करते हुए दिखाया गया है. यह स्वीकृति कोहली की भारत के लिए 100 टेस्ट मैच खेलने की उपलब्धि के लिए थी, जो उन्होंने मार्च 2022 में श्रीलंका के खिलाफ हासिल की थी. इससे पहले, कोहली ने अपने बचपन के कोच राजकुमार शर्मा के पैर छूकर और उन्हें गर्मजोशी से गले लगाकर उन्हें भरपूर सम्मान दिया. 

कोहली भारत के लिए 100 या उससे ज़्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले दिल्ली के तीसरे क्रिकेटर बन गए हैं. उनसे पहले इशांत शर्मा ने 105 और वीरेंद्र सहवाग ने 104 टेस्ट मैच खेले हैं. यह रणजी ट्रॉफी मैच कोहली का लगभग 13 वर्षों में भारत की घरेलू प्रथम श्रेणी प्रतियोगिता में पहला मैच था. उनका पिछला मैच नवंबर 2012 में हुआ था. 

हालांकि कोहली की वापसी उल्लेखनीय नहीं रही. विराट रेलवे के गेंदबाज हिमांशु सांगवान की गेंद पर 15 गेंदों पर केवल 6 रन बनाकर आउट हो गए. कोहली को देखने के लिए लगभग 15,000 दर्शक इकट्ठा हुए थे और वे उत्साहपूर्वक “RCB, RCB” और “कोहली, कोहली” के नारे लगा रहे थे. हालांकि, जब वे पवेलियन की ओर वापस लौटे, तो उत्साह कम हो गया और कई प्रशंसक स्टेडियम से बाहर चले गए. 

Ranji Trophy: विराट ने एक झटके में तोड़े 15000 दिल, आउट होते ही मिनटों में खाली हुआ स्टेडियम

इस मैच से पहले, कोहली ने अपनी बल्लेबाजी में समस्याओं, खासकर ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान ऑफ-स्टंप के बाहर की गेंदों पर होने वाली परेशानियों को दूर करने के लिए पूर्व भारतीय कोच संजय बांगर के साथ अभ्यास किया. कोहली के जल्दी आउट होने के बावजूद, दिल्ली ने दिन का खेल 334/7 के स्कोर के साथ समाप्त किया, जिससे रेलवे पर 93 रन की बढ़त बनी हुई थी. कप्तान आयुष बदोनी ने शानदार प्रदर्शन किया, वे 99 रन बनाकर शतक से चूक गए, जबकि सुमित माथुर 78 रन बनाकर नाबाद रहे.

शोएब अख्तर को डॉली चायवाला ने बीच मैदान पिलाई चाय, तारीफ में बोले- ‘आप गेंदबाजी नहीं करते, बॉल फेंककर…’

तकनीक और क्रिकेट का संगम, सुंदर पिचई और सत्या नडेला बने क्रिकेट टीम के मालिक, इंग्लैंड में खरीदी टीम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें