Virender Sehwag Divorce Rumours : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग अचानक से मीडिया की सुर्खियों में आ गए हैं. अफवाह है कि पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज और पत्नी आरती अहलावत अलग हो सकते हैं. 21 साल पुराने रिश्ते में दरार की अफवाह है. ऐसी खबर इसलिए मीडिया में चल रही है, क्योंकि सहवाग ने अपनी पत्नी आरती को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया है. सहवाग और आरती की शादी के 21 साल से अधिक समय गुजर गए हैं. दोनों की जोड़ी काफी फेमस मानी जाती है. वीरू भी कई बार अपनी पत्नी की तारीफ कर चुके हैं. हालांकि पिछले साल दीवाली के मौके पर सहवाग ने जो पोस्ट किया था, उसमें तस्वीर से पत्नी आरती गायब दिखीं. तस्वीर में उनकी मां और बड़े बेटे आर्यवीर दिख रहे हैं, लेकिन पत्नी आरती और छोटा बेटा वेदांत कहीं नजर नहीं आ रहा था. उसी समय से दोनों के रिश्ते में दरार की चर्चा तेज होने लगी.
सहवाग ने पत्नी आरती को इंस्टाग्राम पर किया अनफॉलो
वीरेंद्र सहवाग और उनकी पत्नी आरती के बीच तलाक की अफवाह को तब बल मिली, जब वीरू ने पत्नी आरती को इंस्टाग्राम पर फ्रेंड लिस्ट से हटा दिया. हालांकि आरती के फ्रेंड लिस्ट में सहवाग अब भी बने हुए हैं. उनके बायो में “वीरेंद्र सहवाग की पत्नी, पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरू” लिखा हुआ है. साथ में आरती ने दिल का इमोजी भी दिया है.
यह भी पढ़ें: ‘… तो मिल जाती फेरारी’, Virender Sehwag ने 297 रन बनाने वाले बेटे को याद दिलाया पुराना वादा
यह भी पढ़ें: Ashwin Retirement: जब धोनी ने अश्विन को मैदान पर लगाई थी फटकार, सहवाग ने किया बड़ा खुलासा