लाइव अपडेट
पंजाब ने 9 विकेट से हासिल की जीत
इंडियन प्रीमियर लीग 2021 का 17वां मुकाबले में पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 9 विकेट से हरा दिया है.पंजाब ने 18वें ओवर में ही 1 विकेट खोकर 132 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया. केएल राहुल ने 60 और गेल ने 43 रन की मैच जिताउ पारी खेली.
Tweet
राहुल ने लगाया अर्धशतक
केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया है. पंजाब को जीत के लिए 18 बॉल पर 17 रन की जरूरत है. इस समय क्रीज पर गेल और कप्तान केएल राहुल मौजूद हैं. राहुल 50 रन तो गेल 34 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं.
पंजाब को लगा पहला झटका
मयंक अग्रवाल 20 गेंदों पर 25 रन बनाकर आउट हो गये हैं. राहुल चाहर की गेद पर बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में मयंक सूर्यकुमार को अपना कैच दे बैठे. पंजाब किंग्स का स्कोर 8 ओवर के बाद 60/1
राहुल और मयंक कर रहे हैं ताबड़तोड़ बल्लेबाजी
पंजाब की टीम ने बेहद अच्छी शुरुआत की है. मयंग अग्रवाल 12 गेंदों पर 16 रन और केएल राहुल 18 गेंदों पर 22 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. पंजाब को 132 रनों का टारगेट मिला है.
पंजाब को मिला 132 रन का लक्ष्य
20 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 131 रन है. पंजाब के गेंदबाजों में की शानदार गेंदबाजी के आगे मुंबई के बल्लेबाज नहीं टिक पाए. कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे अधिक 61 रन बनाए. वहीं सूर्यकुमार यादव ने 31 रन की शानदार पारी खेली. पंजाब को जीत के लिए रन की जरूरत है.
Tweet
मुंबई इंडियंस को लगा दोहरा झटका
मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका लगा है कप्तान हिटमैन रोहित शर्मा आउट हो गये हैं. पंजाब के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया. रोहित ने 52 गेंदों का सामना करते हुए 61 रन बनाया. रोहित के बाद पांड्या भी आउट हो गए हैं.
मुंबई इंडियंस को लगा बड़ा झटका
मुंबई इंडियंस को लगा बड़ा झटका लगा है. टीम के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव आउट हो गए हैं. सूर्यकुमार को रवि बिश्नोई ने आउट किया. रवि ने इस मैच का अपना दूसरा विकेट लिया है. 16 ओवर के बाद टीम का स्कोर -111/3 है.
हिटमैन रोहित-सूर्यकुमार कर रहे हैं ताबड़तोड़ बल्लेबाजी
15 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 97 रन है. हिटमैन रोहित-सूर्यकुमार कर रहे हैं ताबड़तोड़ बल्लेबाजी. रोहित शर्मा 61 और सूर्य कुमार यादव 31 रन बनाकर खेल रहे हैं.
Tweet
हिटमैन रोहित शर्मा ने लगाया शानदार अर्धशतक
मुंबई इंडियंस के कप्तान हिटमैन रोहित शर्मा ने पंजाब के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया. रोहित ने 40 गेंदों का सामना करते हुए अर्धशतक लगाया. वहीं उनका साथ टीम के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव 24 रन बना कर दे रहे हैं.
Tweet
हिटमैन रोहित शर्मा ने संभाला मोर्चा
12 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 66 रन है. इस समय क्रीज पर रोहित शर्मा 46 और सूर्य कुमार यादव 11 रन बनाकर खेल रहे हैं. पंजाब के गेंदबाजों में अब तक शानदार गेंदबाजी की है.
मुंबई इंडियंस को लगा बड़ा झटका
मुंबई इंडियंस को लगा बड़ा झटका लगा है. टीम के धाकड़ बल्लेबाज इशाम किशन आउट हो गए हैं. इशान को रवि बिश्नोई ने आउट किया. इस समय क्रीज पर रोहित शर्मा 27 और सूर्यकुमार यादव 1 रन बनाकर खेल रहे हैं.
Tweet
प्वार प्ले के बाद मुंबई - 21/1
प्वार प्ले के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 21 रन है. इस समय क्रीज पर रोहित शर्मा 13 और इशान किशन 5 रन बनाकर खेल रहे हैं. पंजाब के गेंदबाजों में अब तक शानदार गेंदबाजी की है.
पांच ओवर के बाद मुंबई - 17/1
पांच ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 1 विकेट के नुसकान पर 17 रन है. पंजाब के गेंदबाज शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं. मैच में मुंबई के बल्लेबाज स्ट्रगल करते नजर आ रहे हैं.
मुंबई को लगा पहला झटका
चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में मुंबई इंडियंस पहले बल्लेबाजी कर रहा है. दूसरे ओवर में ही मुंबई को पहला झटका लगा है. डिकॉक 3 रन बनाकर आउट हो गए हैं. रोहित शर्मा और इशान किशन बल्लेबाजी कर रहे हैं.
पंजाब ने के टीम में एक बदलाव
मुंबई इंडियंस के टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है जबकि पंजाब ने अपने टीम में एक बदलाव किया है. पंजब में मुरुगन अश्विन की जगह पर रवि बिश्नोई को टीम में जगह दी गयी है.
पंजाब की प्लेइंग इलेवन
पंजाब किंग्स : केएल राहुल (कप्तान& विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, शाहरुख खान, फैबियन एलन, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, हैनरिक्स, रवि बिश्नोई
Tweet
मुंबई की टीम
मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, राहुल चाहर, जयंत यादव, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह
Tweet
पंजाब ने जीता टॉस पहले करेगा गेंदबाजी
चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में पंजाब ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. बता दें कि पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस दोनों टीमें आज का मैच अपने नाम करना चाहेंगी. एक तरफ पंजाब 4 मैचों में से केवल एक जीत के साथ पंजाब पॉइंट टेबल में 7 वें स्थान पर पहुंच गया है. वहीं मुंबई इंडियंस का भी सफर काफी उतार चढ़ाव वाला रहा है. टूर्नामेंट में खेले गए अब चक चार मुकाबलों में से मुंबई की टीम ने दो में जीत और दो में हार मिली है.
मुंबई इंडियंस संभावित प्लेइंग इलेवन
मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, राहुल चाहर, जयंत यादव, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह
इस टीम के साथ उतर सकती है पंजाब
पंजाब किंग्स : केएल राहुल (कप्तान& विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल/ डेविड मालन, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, शाहरुख खान, फैबियन एलन, रिचर्डसन, मुरुगन अश्विन, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह
क्या कहते हैं आंकड़े
पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस आईपीएल में अब तक 26 बार एक दूसरे का सामना कर चुके हैं. जिसमें पलड़ा मुंबई इंडियंस का भारी नजर आता है. मुंबई इंडियंस ने 14 बार जीत दर्ज की है. जबकि पंजाब किंग्स 12 मैच जीती है.
मुंबई की ये है कमजोरी
रोहित शर्मा की अगुआई वाली मुंबई की टीम ने बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन के कारण दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पिछला मैच गंवा दिया था. वह उस हार को भुलाकर वापसी करना चाहेगी. कप्तान ने स्वयं अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन अन्य बल्लेबाज नहीं चल पाये. मध्यक्रम का नहीं चल पाना टीम के लिए सबसे बड़ी चिंता है.