लाइव अपडेट
चेन्नई की ओर से सैम कुरेन ने सबसे अधिक विकेट चटकाये
चेन्नई की ओर से सैम कुरेन ने सबसे अधिक विकेट चटकाये. कुरेन ने 4 ओवर में 34 रन देकर 3 विकेट लिये. जबकि ठाकुर, जडेजा और मोइन अली ने एक-एक विकेट लिये.
पोलार्ड ने अकेले चेन्नई को हरा दिया
पोलार्ड ने अपने दम पर मुंबई को जीत दिला दी. उन्होंने 34 गेंदों का सामना किया, जिसमें 8 छक्के और 6 चौकों की मदद से नाबाद 87 रन बनाये. पोलार्ड के अलावा डी कॉक ने 38 रन बनाये. रोहित शर्मा ने 35, क्रुनाल पांड्या ने 32, हार्दिक पांड्या ने 16 रन बनाये.
पोलार्ड की आतिशी पारी, मुंबई ने चेन्नई को 4 विकेट से हराया
किरोन पोलार्ड की आतिशी पारी के दम पर मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल 2021 के 27वें मुकाबले में 4 विकेट ये हराया. पोलार्ड के नाबाद 87 रनों की पारी के दम पर मुंबई ने चेन्नई के 219 रन के लक्ष्य को 20 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया. टॉस गवांकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 218 रन का स्कोर खड़ा किया था.
सैम कुरेन ने एक ओवर में मुंबई को दिया दो झटका
सैम कुरेन ने घातक गेंदबाजी करते हुए अपने चौथे ओवर में दो झटका दिया. पहले हार्दिक पांड्या को 16 रन पर अपना शिकार बनाया, फिर नीशाम को शून्य पर आउट किया.
मुंबई को चौथा झटका, क्रुनाल पांड्या 32 रन बनाकर आउट
मुंबई को 17वें ओवर में चौथा झटका लगा. क्रुनाल पांड्या 23 गेंदों में 2 छक्के और दो चौकों की मदद से 32 रन बनाकर सैम कुरैन के शिकार हुए.
पोलार्ड की विस्फोटक बल्लेबाजी, 17 गेंदों में जड़ दिया अर्धशतक
मुंबई की ओर से किरोन पोलार्ड ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए केवल 17 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया. जिसमें उन्होंने 6 छक्के और 3 चौके भी जमाये.
मोइन की घातक गेंदबाजी, मुंबई के तीन खिलाड़ी पवेलियन लौटे
मोइन अली ने घातक गेंदबाजी करते हुए मुंबई को तीसरा झटका देकर बैकफुट पर ले आया है. मोइन ने डी कॉक को अपना शिकार बनाया. डी कॉक ने 1 छक्के और 4 चौकों की मदद से 28 गेंदों में 38 रन बनाकर आउट हुए. इससे पहले जडेजा ने सूर्यकुमार यादव को केवल 3 रन के स्कोर पर अपना शिकार बनाया.
मुंबई को पहला झटका, रोहित शर्मा 35 रन बनाकर आउट
मुंबई इंडियंस को 8वें ओवर की चौथी गेंद पर पहला झटका लगा. शार्दुल ठाकुर की गेंद पर रोहित शर्मा 1 छक्के और 4 चौकों की मदद से 24 बॉल पर 35 रन बनाकर आउट हुए.
चेन्नई के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की तूफानी शुरुआत, रोहित-डिकॉक जमे
चेन्नई के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस ने तूफानी शुरुआत की है. डी कॉक और रोहित शर्मा इस समय तोबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं. डी कॉक 31 और रोहित शर्मा 34 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. मुंबई का स्कोर बिना कोई नुकसान के 7 ओवर में 68 रन है.
मुंबई की ओर से कुलकर्णी और बुमराह ने चटकाये दो-दो विकेट
मुंबई की ओर से धवल कुलकर्णी और बुमराह ने दो-दो विकेट चटकाये. वहीं बोल्ट, चहर और पोलार्ड ने एक-एक विकेट लिये.
रायुडू, डुप्लेसिस और मोइन की तूफानी पारी, चेन्नई ने मुंबई को दिया 219 का लक्ष्य
आईपीएल 2021 के 27वें मुकाबले में टॉस गवांकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 218 रन का स्कोर खड़ा किया. चेन्नई की ओर से डुप्लेसिस, रायुडू और मोइन अली ने तूफानी अर्धशतक जमाया. डुप्लेसिस ने 28 गेंदों में दो चौके और 4 छक्कों की मदद से 50 रन बनाये. जबकि मोइन अली ने 36 गेंदों में 5 चौके और 5 छक्कों की मदद से 58 रन बनाये. वहीं रायुडू 27 गेंदों में 7 छक्कों और 4 चौकों की मदद से 72 रन बनाकर नाबाद रहे. रायुडू के साथ जडेजा भी 2 चौकों की मदद से 22 गेंदों में 22 रन बनाकर नाबाद रहे.
चेन्नई की ओर से चौथा सबसे तेज अर्धशतक जमाने वाले बल्लेबाज बने रायुडू, धौनी की बराबरी
चेन्नई की ओर से सबसे तेज अर्धशतक बनाने वालों में रायुडू भी शामिल हो गये हैं. उन्होंने 20 गेंदों में फिफ्टी जमाकर धौनी के 2012 में बनाये अर्धशतक की बराबरी की. चेन्नई की ओर से सबसे तेज अर्धशतक रैना ने लगाया है. रैना ने 2014 में जमाया था सबसे तेज अर्धशतक.
रायुडू की तूफानी पारी, 20 गेंदों में जमाया फिफ्टी
रायुडू ने तूफानी पारी खेलते हुए केवल 20 गेंदों में 6 छक्कों और 3 चौकों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया. चेन्नई का स्कोर 18 ओवर में 4 विकेट पर 195 रन है.
चेन्नई को तीसरा झटका, मोइन के बाद डुप्लेसिस भी अर्धशतक बनाकर आउट
चेन्नई सुपर किंग्स को 12वें ओवर में तीसरा झटका लगा. पहले मोइन अली 36 गेंदों में 5 चौके और 5 छक्कों की मदद से 58 रन बनाकर बुमराह की गेंद पर आउट हुए, तो 28 गेंदों में 2 चौके और 4 छक्कों की मदद से 50 रन बनाकर डुप्लेसिस पोलार्ड की गेंद पर आउट हुए. रैना भी कुछ खास नहीं कर पाये और 4 गेंदों में केवल दो रन बनाकर पोलार्ड के शिकार हुए.
मोइन अली की तूफानी पारी, 33 गेंदों में जमाया फिफ्टी
मोइन अली ने तूफानी पारी खेलते हुए केवल 33 गेंदों में 5 छक्के और 3 चौकों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया. इस समय चेन्नई का स्कोर 10 ओवर में एक विकेट पर 95 रन है.
5 ओवर में चेन्नई का स्कोर 1 विकेट पर 42 रन
5 ओवर में चेन्नई का स्कोर एक विकेट पर 42 रन है. इस समय डुप्लेसिस और मोइन अली बल्लेबाजी कर रहे हैं.
चेन्नई की खराब शुरुआत, पहले ही ओवर में गायकवाड़ 4 रन बनाकर आउट
चेन्नई की शरुआत बेहद खराब हुई है. पहले ही ओवर में गायकवाड़ 4 गेंदों में 4 रन बनाकर बोल्ट के शिकार हुए.
मुंबई में दो बदलाव, चेन्नई ने बरकरार रखी अपनी विनिंग टीम
मुंबई ने इस मैच के लिए दो बदलाव करते हुए धवल कुलकर्णी और जेम्स नीशाम को टीम में शामिल किया जबकि चेन्नई ने अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया.
मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन)
रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रुनाल पांड्या, जेम्स नीशम, राहुल चाहर, धवल कुलकर्णी, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बाउल्ट
चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन)
रुतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, मोइन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, एमएस धौनी (w / c), रवींद्र जडेजा, सैम क्यूरन, शार्दुल ठाकुर, लुंगी नगिडी, दीपक चाहर
मुंबई ने टॉस जीता, चेन्नई की पहले बल्लेबाजी
मुंबई इंडियंस ने टॉस जीत लिया है और टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. चेन्नई की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी.
पावर प्ले में चेन्नई के गेंदबाज दीपक चाहर ने उखाड़े सबसे अधिक विकेट, मिडिल ओवर में मुंबई के राहुल सबसे प्रभावी
पावर प्ले में चेन्नई सुपर किंग्स के दीपक चाहर सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए हैं. उन्होंने अब तक 7 विकेट लिये हैं, जबकि मुंबई की ओर से राहुल चाहर मिडिल ओवर में अधिक विकेट चटकाये हैं. राहुल चाहर ने मिडिल ओवरों में अब तक 11 विकेट लिये हैं.
चेन्नई की संभावित प्लेइंग XI
फाफ डु प्लेसिस, रुतुराज गायकवाड़, मोइन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, रविंद्र जडेजा, एमएस धौनी (c / wk), सैम कुरेन, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, लुंगी नगिडी / इमरान ताहिर
मुंबई की संभावित प्लेइंग XI
क्विंटन डी कॉक (wk), रोहित शर्मा (c), सूर्यकुमार यादव, क्रुनाल पांड्या, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, जयंत यादव, नाथन कूल्टर-नाइल, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट
पिछले 8 मुकाबलों में चेन्नई पर भारी पड़ा मुंबई
2018 में दो साल के बैन के बाद जब चेन्नई की टीम ने आईपीएल में वापसी की, तो उसके बाद दोनों टीमों के बीच अब तक हुए 8 मुकाबलों में मुंबई ने 6 मैच जीते हैं. चेन्नई को केवल दो मैच में जीत का मौका मिला.
आईपीएल 2020 के आखिरी मुकाबले में मुंबई ने चेन्नई को बुरी तरह हराया था
आईपीएल 2020 में दोनों टीमों के बीच आखिरी मुकाबला शारजाह के मैदान पर 23 अक्टूबर को हुआ था. जिसमें मुंबई इंडियंस ने चेन्नई को पहले 114 रन पर 9 विकेट गिराकर रोक दिया, फिर केवल 12 ओवर और दो गेंदों में 116 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया.
चेन्नई पर मुंबई का पलड़ा भारी
आज के मैच में भले ही चेन्नई का लगातार जीत के बाद हौसला बुलंदियों पर होगा, लेकिन अगर आईपीएल में दोनों टीमों के बीच अब तक हुए मुकाबलों पर गौर करें, तो बता चलेगा की मुंबई का ही चेन्नई पर पलड़ा भारी है. अब तक दोनों टीमें 30 बार आमने-सामने हो चुकी हैं. जिसमें 18 बार मुंबई ने जीत दर्ज किया है, तो चेन्नई को केवल 12 मैचों में ही जीत मिली है.
अब से कुछ देर बाद चेन्नई और मुंबई के बीच भिड़ंत
आईपीएल 2021 के 27वें मैच में अब से कुछ देर बाद चेन्नई और मुंबई के बीच भिड़ंत होगी. चेन्नई और मुंबई की टीम पहली बार मौजूदा सीजन में आमने-सामने होंगी.