लाइव अपडेट
मुंबई की ओर से बोल्ट और चाहर ने लिये 3-3 विकेट
मुंबई की ओर से राहुल चाहर और ट्रेंट बोल्ट ने तीन-तीन विकेट लिये. बोल्ट ने 3.4 ओवर में 28 रन दिये और 3 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. जबकि राहुल चाहर ने 4 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट लिये. बुमराह और क्रुनाल पांड्या ने एक-एक विकेट लिये.
हैदराबाद की ओर से केवल चार खिलाड़ियों ने छुआ दहाई अंक
हैदराबाद की टीम ने शानदार शुरुआत की थी. पहला विकेट 67 रन पर गिरा था. वॉर्नर और बेयरस्टो ने जिस तरह से शुरुआत कर के टीम को दी थी, ऐसा कहीं से भी नहीं लग रहा था कि हैदराबाद की टीम मुंबई से हार जाएगी. लेकिन वॉर्नर और बेयरस्टो के आउट होने के बाद टीम को नियमित अंतराल पर झटका लगा. हैदराबाद की ओर से वॉर्नर ने 34 गेंदों में 36 रन, बेयरस्टो ने 22 गेंदों में 43 रन, विराट सिंह ने 11 और विजय शंकर ने 25 गेंदों में 28 रन बनाये. इसके बाद कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को भी नहीं छुआ.
मुंबई ने हैदराबाद को 13 रन से हराया
आईपीएल 2021 के 9वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने बेहद रोमांचक मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 13 रन से हरा दिया. मुंबई के 150 रन के स्कोर का पीछा करते हुए हैदराबाद की पूरी टीम 19 ओवर और 4 गेंदों में 137 रन बनाकर आउट हो गयी. हैदराबाद की यह टूर्नामेंट में लगातार तीसरी हार है.
हैदराबाद को 9वां झटका, भुवनेश्वर आउट
बोल्ट ने आखिरी ओवर की पहली गेंद पर भुवनेश्वर कुमार को अपना शिकार बनाया. भुवी केवल एक रन बनाकर बोल्ड हो गये.
हैदराबाद को 8वां झटका, शंकर 28 रन बनाकर आउट
हैदराबाद को 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर 8वों झटका लगा. विजय शंकर 25 गेंदों में दो चौके की मदद से 28 रन बनाकर आउट हुए. शंकर को बुमराह ने अपना शिकार बनाया.
चाहर की घातक गेंदबाजी, हैदराबाद की आधी टीम पवेलियन लौटी
राहुल चाहर ने घातक गेंदबाजी करते हुए हैदराबाद की टीम को पांचवां झटका दिया. चाहर ने 4 ओवर की गेंदबाजी में 19 रन देकर हैदराबाद के तीन बल्लेबाजों को आउट किया. 15वें ओवर में अभिषेक शर्मा दो रन बनाकर आउट हुए.
चाहर की घातक गेंदबाजी, हैदराबाद को लगा चौथा झटका
राहुल चाहर ने घातक गेंदबाजी करते हुए हैदराबाद को चौथा झटका दिया. आईपीएल में डेब्यू कर रहे झारखंड के विराट सिंह को चाहर ने अपना दूसरा शिकार बनाया. विराट ने 12 गेंदों का सामना किया, जिसमें एक चौके की मदद से 11 रन बनाये. विराट के आउट होने के बाद अभिषेक शर्मा बल्लेबाजी के लिए आये हैं.
हैदराबाद को तीसरा झटका, वॉर्नर 36 रन पर आउट
हैदराबाद को 12वें ओवर की तीसरी गेंद पर हैदराबाद को तीसरा झटका लगा. कप्तान डेविड वॉर्नर 36 रन बनाकर आउट हुए. वॉर्नर को हार्दिक पांड्या ने रन आउट किया. वॉर्नर ने 34 गेंदों का सामना किया, जिसमें उन्होंने दो चौका और दो छक्के लगाये.
हैदराबाद को दूसरा झटका, मनीष पांडे 2 रन बनाकर आउट
हैदराबाद को 9वें ओवर में दूसरा झटका लगा. राहुल चाहर की गेंद पर मनीष पांडे दो रन बनाकर आउट हो गये. पांडे के आउट होने के बाद विराट सिंह बल्लेबाजी करने आये हैं.
हैदराबाद को पहला झटका, बेयरस्टो 43 रन बनाकर आउट
हैदराबाद को 8वें ओवर में पहला झटका लगा. क्रुनाल पांड्या की गेंद पर बेयरस्टो हिट विकेट हो गये. बेयरस्टो ने 3 चौके और 4 छक्कों की मदद से 22 गेंदों में 43 रन बनाये. बेयरस्टो के आउट होने के बाद मनीष पांडे बल्लेबाजी के लिए आये हैं.
पांच ओवर में हैदराबाद का स्कोर 55 रन
हैदराबाद की शुरुआत शानदार हुई है. सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए बिना कोई नुकसान के 55 रन बना लिये हैं.
हैदराबाद की धीमी शुरुआत, बेयरस्टो और वॉर्नर की जोड़ी मैदान पर
हैदराबाद की शुरुआत बेहद धीमी हुई है. वॉर्नर और बेयरस्टो ने अपनी टीम के लिए 2 ओवर में केवल 5 रन जोड़े.
डी कॉक और पोलार्ड की तूफानी पारी, मुंबई ने हैदराबाद को दिया 151 रन का लक्ष्य
चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 150 रन बनाया. मुंबई की ओर से डी कॉक ने 39 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 40 रन बनाये. जबकि 1 चौके और 3 छक्के की मदद से पोलार्ड ने नाबाद 35 रन बनाये. रोहित ने 25 गेंदों में दो चौके और दो छक्कों की मदद से 32 रन बनाये.
मुंबई को चौथा झटका, इशान किशन 12 रन बनाकर आउट
मुंबई को 17वें ओवर में चौथा झटका लगा. मुजीब ने इशान किशन को बेयरस्टो के हाथों अपना शिकार बनाया. इशान ने 21 गेंदों का सामना किया और केवल 12 रन बनाये. इशान के आउट होने के बाद हार्दिक पांड्या क्रीज पर उतरे हैं.
मुंबई को तीसरा झटका, डी कॉक 40 रन बनाकर आउट
मुंबई इंडियंस को 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर तीसरा झटका लगा. डी कॉक 39 गेंदों में 5 चौके की मदद से 40 रन बनाकर मुजीब के शिकार हुए.
मुंबई को दूसरा झटका, सूर्यकुमार यादव 10 रन बनाकर आउट
मुंबई को 9वें ओवर की तीसरी गेंद पर दूसरा झटका लगा. सूर्यकुमार यादव को विजय शंकर ने अपना शिकार बनाया. सूर्यकुमार ने 6 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 10 रन बनाये.
मुंबई को पहला झटका, रोहित शर्मा 32 रन बनाकर आउट
मुंबई इंडियंस को 7वें ओवर की तीसरी गेंद पर विजय शंकर ने पहला झटका दिया. शंकर ने कप्तान रोहित शर्मा को बाउंड्री के पास विराट सिंह के हाथों कैच कराया. रोहित ने 25 गेंदों का सामना किया, जिसमें 2 छक्के और दो चौके की मदद से 32 रन बनाये.
5 ओवर में मुंबई का स्कोर 48 रन
5 ओवर में मुंबई इंडियंस का स्कोर बिना नुकसान के 48 रन हो चुका है. इस समय क्रीज पर रोहित शर्मा 27 और डी कॉक 17 रन बनाकर जमे हुए हैं.
मुजीब की गेंद पर रोहित ने जमाया पहला छक्का
रोहित शर्मा और डी कॉक ने पारी की शुरुआत की है. मुंबई का स्कोर तीन ओवर में बिना नुकसान के 29 रन हो चुका है. तीसरे ओवर में रोहित शर्मा ने मुजीब की गेंद पर पारी का पहला छक्का जमाया.
झारखंड के विराट को मौका, आईपीएल में करेंगे डेब्यू
हैदराबाद की टीम में चार बदलाव किये गये हैं, जिसमें झारखंड के विराट सिंह को भी मौका दिया गया है. विराट आज आईपीएल में डेब्यू करेंगे. 23 साल के विराट बायें हाथ के बल्लेबाज हैं, जो झारखंड टीम की ओर से खेलते हैं. इसके अलावा भारत की अंडर-19, अंडर-23 और इंडिया सी के भी सदस्य रह चुके हैं.
हैदराबाद में चार बदलाव, साहा, होल्डर, नटराजन और शाहबाज बाहर
हैदराबाद में चार बदलाव किये गये हैं. प्लेइंग इलेवन में ऋद्धिमान साहा, जेसन होल्डर, टी नटराजन और शाहबाज नदीम को बाहर किया गया है. उनकी जगह टीम में विराट सिंह, अभिषेक शर्मा, मुजीब उर रहमान और खलील अहमद को टीम में शामिल किया गया है.
सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन)
डेविड वार्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेट कीपर), मनीष पांडे, विराट सिंह, विजय शंकर, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, मुजीब उर रहमान, खलील अहमद
मुंबई में एक बदलाव, एडम मिल्ने को रोहित ने सौंपा कैप
मुंबई इंडियंस में एक बदलाव किया गया है. मार्को जानसेन की जगह एडम मिल्ने को पहली बार टीम में शामिल किया गया है. मैच से पहले रोहित शर्मा ने मिल्ने को कैंप सोंपा. मिल्ने ने इससे पहले आरसीबी के लिए आईपीएल में खेला था. उन्होंने 5 मैचों में 4 विकेट लिये हैं.
मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन)
रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुनाल पांड्या, राहुल चाहर, एडम मिल्ने, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बाउल्ट
मुंबई इंडियंस ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी का फैसला
हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीत लिया है. टॉस जीतकर मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.
हैदराबाद से पिछली हार का बदला लेगी मुंबई की टीम
आईपीएल 2020 में दोनों टीमों के बीच दो मुकाबले हुए थे. जिसमें दोनों टीमों ने एक-एक मैच जीते थे. हालांकि आखिरी बार मुंबई को हैदराबाद के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. मुंबई और हैदराबाद के बीच आखिरी बार भिड़ंत 3 नवंबर 2020 को हुआ था. जिसमें हैदराबाद ने मुंबई को 10 विकेट से हराया था.
आईपीएल में हैदराबाद और मुंबई के बीच बराबरी का मुकाबला
आईपीएल में दोनों टीमों के बीच अब तक बराबरी का मुकाबला हुआ है. अब तक दोनों टीमों के बीच 16 मुकाबले हुए हैं. जिसमें दोनों टीमें 8-8 मैचों में जीत दर्ज की है.
मुंबई लगातार दूसरी जीत दर्ज करने मैदान पर उतरेगी
मुंबई इंडियंस आज हैदराबाद के खिलाफ लगातार दूसरी जीत दर्ज करने मैदान पर उतरेगी. हालांकि रोहित सेना के लिए आईपीएल 2021 की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसे आरसीबी से करारी हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि मुंबई की टीम ने दूसरे मुकाबले में केकेआर को 10 रन से हराकर शानदार वापसी की.
हैदराबाद पर हैट्रिक हार का खतरा
हैदराबाद पर हैट्रिक हार का खतरा मंडरा रहा है. आईपीएल 2021 में सनराइजर्स की शुरुआत बेहद खराब रही है. पहले मुकाबले में केकेआर ने हैदराबाद को 10 रन से हराया. वहीं दूसरे मुकाबले में आरसीबी ने 6 रन से हराया था.
अब से कुछ देर बाद मुंबई और हैदराबाद के बीच भिड़ंत
अब से कुछ देर बाद मुंबई इंडियंस और हैदराबाद के बीच भिड़ंत होगी. दोनों टीमें आज का मुकाबला हर हाल में जीतना चाहेगी. मुकाबला शाम 7:30 बजे से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा.