टीम इंडिया ने रविवार को जोहन्सबर्ग में दक्षिण अफ्रीका को आठ विकेट से रौंद दिया है. यह तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला था. दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मारक्रम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया जो गलत साबित हुआ. भारतीय तेज गेंदबाजों ने पूरी बल्लेबाजी क्रम को बिखेर दिया. अर्शदीप सिंह ने पांच विकेट चटकाए, जबकि आवेश खान का चार सफलता मिली. मैच के बाद वापस होटल जाने के लिए जब टीम बस में चढ़ रही थी तब रुतुराज गायकवाड़ पीछे रह गए. जैसे ही गायकवाड़ बस में चढ़ने वाले थे, ड्राइवर ने गलती से बस का दरवाजा बंद कर दिया. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. कई यूजर्स ने मीम्स भी बनाए.
गायकवाड़ का वीडियो वायरल
वीडियो में देख सकते हैं कि जब रुतुराज गायकवाड़ बस के पास पहुंचे तो वह अपने मोबाइल फोन में व्यस्त थे. जैसे ही वह वाहन में प्रवेश करने वाले थे, दरवाजा बंद हो गया, जिससे वह भ्रमित दिखे. माना जा रहा है यह घटना जानबूझकर नहीं की गई है, लेकिन इंटरनेट पर प्रतिक्रियाएं देने के लिए यूजर्स को एक शानदार मसाला मिल गया. सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई. लोग तरह-तरह के कमेंट करने लगे.
Also Read: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के बाद अर्शदीप सिंह का आया बड़ा बयान, कहा- ‘मुझे नहीं लगता…’
When you are 5 seconds late and bus driver is Shakib Al Hasan
https://t.co/7x1JbXvjgR— Sagar (@sagarcasm) December 17, 2023
Meme got real 😂😂
Bus driver mistakenly closes the door when Ruturaj Gaikwad was about to enter. 😁 pic.twitter.com/y2KFfGtScb— All About Cricket (@allaboutcric_) December 17, 2023
bus driver already knew Ruturaj Gaikwad won't perform in ODI, so no need to take him 😭pic.twitter.com/nC91hjzFxF
— k♡ (@sarphiribalika_) December 17, 2023
Bus Driver after Ruturaj Gaikwad scores 5(10).pic.twitter.com/fplUBMOEdc
— Arun Singh (@ArunTuThikHoGya) December 17, 2023
KL Rahul has blocked Ruturaj Gaikwad entry in team bus after poor performance against South Africa 😅#AUSvsPAK #INDvsSA #RohitSharma #Rizwan #Bumrah #Rinku #Iyer #Aveshkhan #KLRahul #BabarAzam #CricketTwitter pic.twitter.com/rlKlUm8FLT
— Sujeet Suman (@sujeetsuman1991) December 17, 2023
116 रनों पर ऑलआउट हुआ दक्षिण अफ्रीका
मैच की बात करें तो भारतीय गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीका को 116 रनों पर समेट दिया. जवाब में भारत ने 200 गेंद शेष रहते यह मुकाबला 8 विकेट से जीत लिया. साई सुदर्शन ने अपने डेब्यू पर ही शानदार नाबाद अर्धशतक जड़ा. हालांकि दूसरे सलामी बल्लेबाज गायकवाड़ बड़ी पारी नहीं खेल पाए. वह 10 गेंद पर 5 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने एक चौका लगाया लेकिन वियान मुल्डर की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. यह पिछले पांच वनडे पारियों में उनका तीसरा सिंगल स्कोर है.
Also Read: साई सुदर्शन ने डेब्यू मैच में जड़ा नाबाद अर्द्धशतक, कहा – सपने सच होते हैं…
5 रन बनाकर आउट हुए गायकवाड़
रुतुराज गायकवाड़ के आउट होने से टीम इंडिया की बल्लेबाजी पर कोई खास प्रभाव नहीं पड़ा. क्योंकि उनके बाद क्रीज पर आए श्रेयस अय्यर ने भी अर्धशतक जड़ा. उन्होंने सुदर्शन के साथ मिलकर स्कोर पर 100 के पार पहुंचाया. उनके आउट होने के बाद केवल तिलक वर्मा क्रीज पर आए और भारत इसी ओवर में जीत भी गया. भारत इस सीरीज में 1-0 की बढ़त के साथ आगे है.
तेज गेंदबाजों का कमाल का प्रदर्शन
भारत की जीत की आधारशिला तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और आवेश खान ने रखी, दोनों ने मिलकर 9 विकेट लिए. अर्शदीप ने 37 रन देकर 5 विकेट लिए और आवेश ने 27 रन देकर 4 विकेट लिए. दक्षिण अफ्रीका 27.3 ओवर में 116 रन पर आउट हो गया. गेंद शेष रहने के मामले में यह दक्षिण अफ्रीका की वनडे में दूसरी सबसे बड़ी हार थी. इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका के जो नौ विकेट तेजी से गिरे, वे प्रोटियाज के विरुद्ध वनडे मैच में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था.