11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weather Report: भारत-पाकिस्तान मैच के दिन कैसा रहेगा मौसम का हाल, देखें रिपोर्ट

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 2014 के बाद से भारत एक भी मैच नहीं हारा. हालांकि इस मैदान में भारत केवल 10 मैचों में जीत दर्ज किया है. नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अबतक कुल 27 वनडे मैच हुए हैं.

वर्ल्ड कप 2023 का सबसे हाई वोल्टेज मैच 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. क्रिकेट प्रेमी कई दिनों से इस मुकाबले का इंतजार कर रहे हैं. पाकिस्तान और भारत ने अबतक अपने दो-दो मैच खेल चुके हैं. जिसमें दोनों ही टीम को जीत मिली है. शुरुआती मुकाबले जीतकर भारत-पाक टीम के हौसले बुलंद हैं. यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. तो मुकाबले से पहले आइए जानें उस दिन कैसा रहेगा मौसम और पिच रिपोर्ट.

14 अक्टूबर को अहमदाबाद का कैसा रहेगा मौसम

भारत मौसम विभाग (IMD) ने भारत-पाकिस्तान मुकाबले को हरी झंडी दिखा दी है. मौसम विभाग की भविष्यवाणी है कि 14 अक्टूबर के दिन अहमदाबाद का मौसम साफ रहेगा और मैच पर बारिश का खतरा नहीं है. आईएमडी ने बताया, अगर हल्की बारिश होती भी है तो वो सीमित क्षेत्रों में होगी. हालांकि मैच पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

Also Read: भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर बशीर चाचा ने दिया ये बड़ा बयान, रोहित शर्मा और विराट कोहली पर किया कमेंट वायरल

भारत-पाकिस्तान मैच का पिच रिपोर्ट

मोटेरा की पिच से शुरुआत में गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है, लेकिन बाद में बल्लेबाजी करना आसान हो जाता है. यहां पहले बल्लेबाजी करते हुए अधिक बार टीमें जीती हैं, तो 13 मैचों में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली.

Also Read: World Cup 2023 Points Table: रोहित के तूफान से प्वाइंट्स टेबल में बड़ा उलटफेर, भारत की लंबी छलांग

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 2014 के बाद एक भी मैच नहीं हारा भारत

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 2014 के बाद से भारत एक भी मैच नहीं हारा. हालांकि इस मैदान में भारत केवल 10 मैचों में जीत दर्ज किया है. नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अबतक कुल 27 वनडे मैच हुए हैं.

Also Read: India Vs Pakistan World Cup 2023: भारत-पाकिस्तान मैच में टाइगर 3 की गूजेंगी आवाज, सलमान खान का धांसू प्लान

मोटेरा में पाकिस्तान के खिलाफ भारत का 100 फीसदी जीत का रिकॉर्ड

मोटेरा में पाकिस्तान के खिलाफ भारत का 100 फीसदी जीत का रिकॉर्ड है. यहां दोनों टीमों के बीच एक मात्र मुकाबला हुआ है. 2005 में खेले गए मैच में भारत ने पाकिस्तान को 3 विकेट से हराया था.

वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम का पूरा शेड्यूल

  • 8 अक्टूबर – भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, एमए चिदम्बरम स्टेडियम, चेन्नई, दोपहर दो बजे से मैच.

  • 11 अक्टूबर – भारत बनाम अफगानिस्तान, अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली, दोपहर दो बजे से मैच.

  • 14 अक्टूबर – भारत बनाम पाकिस्तान, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद, दोपहर दो बजे से मैच.

  • 19 अक्टूबर – भारत बनाम बांग्लादेश, महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे, दोपहर दो बजे से मैच.

  • 22 अक्टूबर – भारत बनाम न्यूजीलैंड, हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला, दोपहर दो बजे से मैच.

  • 29 अक्टूबर – भारत बनाम इंग्लैंड, भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ, दोपहर दो बजे से मैच.

  • 02 नवंबर – भारत बनाम श्रीलंका, वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई, दोपहर दो बजे से मैच.

  • 05 नवंबर – भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, ईडन गार्डन, कोलकाता, दोपहर दो बजे से मैच.

  • 12 नवंबर – भारत बनाम नीदरलैंड, एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु, दोपहर दो बजे से मैच.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें