भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज को 2 विकेट से हराकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. भारत की जीत में अक्षर पटेल (Axar Patel) की अहम भूमिका रही. उन्होंने आखिरी ओवर में छक्का जड़कर टीम इंडिया को जीताया. अक्षर पटेल ने अपनी तूफानी पारी के दौरान टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और विकेट कीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी का 17 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया.
अक्षर पटेल ने तोड़ा माही का रिकॉर्ड
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे मैच में अक्षर पटेल ने केवल 35 गेंदों का सामना किया, जिसमें 3 चौके और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 64 रनों की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उन्होंने एमएस धोनी का 17 साल पुराना रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. दरअसल अक्षर पटेल ने नंबर 7 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए सबसे सफल रन चेज करते हुए सबसे अधिक छक्का जमाया. इससे पहले यह रिकॉर्ड एमएस धोनी और यूसुफ पठान के नाम दर्ज था. एमएस धोनी ने 2005 में जिंबाब्वे के खिलाफ मुकाबले में रन चेज करते हुए 3 छक्के जमाये थे और टीम इंडिया को जीताया था.
धोनी के रिकॉर्ड की दो-दो बार यूसुफ पठान ने बराबरी की, लेकिन तोड़ने में कामयाब नहीं हुए
टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज यूसुफ पठान ने एमएस धोनी के रिकॉर्ड की दो-दो बार बराबरी की थी, हालांकि रिकॉर्ड तोड़ने में कामयाब नहीं हो पाये थे. यूसुफ पठान ने 2011 में आयरलैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सफल रन चेज करते हुए तीन-तीन छक्के जमाये थे.
क्या अक्षर पटेल के रूप में टीम इंडिया को मिल गया मैच फिनिशर
अक्षर पटेल वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में उस समय बल्लेबाजी करने आये, जब 38 ओवर में टीम इंडिया के 4 विकेट 202 रन पर गिर गये थे. उसके बाद अक्षर पटेल ने एक छोर को मजबूती के साथ संभाला और जीत दिलाकर ही वापस लौटे. उन्होंने 35 गेंदों का सामना किया, जिसमें 3 चौके और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 64 रन बनाये.