विश्व कप 2023 का 37 वां मुकाबला भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका खेला जाना है. क्रिकेट में दो सबसे प्रभावशाली टीमें कोलकाता के इडेन गार्डेन्स स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर दो बजे से भिड़ेंगे. दोनों टीमें विस्फोटक बल्लेबाजों से भरी हुई हैं और अपने प्रत्येक मैच में प्रशंसकों के लिए एक बेहतरीन शो पेश करती हैं. विश्व कप 2023 में दोनों टीमें बेहतरीन लय में नजर आ रही है. बता दें, विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका का पलड़ा भारी रहा है मगर इस बार के प्रदर्शन को देखते हुए ये कहा जा सकता है कि मुकाबला रोमांचक मोड़ लेगा और वहां मौजूद लोगों को एक पैसा वसूल मैच देखने को मिलेगा. सभी दर्शक ये जानना चाहते हैं की ये मुकाबला वो कहां मुफ्त में देख सकते हैं तो चलिए जानते हैं, हम कब और कहां मुफ्त में देख सकते हैं.
कोलकाता के इडेन गार्डेन्स स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाला मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे शुरू होगा. दोनों टीमों के कप्तान दोपहर 1:30 बजे मैदान पर टॉस के लिए उतरेंगे. इस मैदान पर टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करती है. इस मुकाबले को फैंस स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव ब्रॉडकास्ट देख पाएंगे. इसके अलावा डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. दरअसल, फैंस डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर हिंदी और अंग्रेजी के अलावा 12 अलग-अलग भाषाओं में मैच का मजा उठा पाएंगे.
-
रोहित शर्मा (कप्तान)
-
शुभमन गिल
-
विराट कोहली
-
श्रेयस अय्यर
-
केएल राहुल (विकेटकीपर)
-
सूर्यकुमार यादव
-
रवींद्र जडेजा
-
जसप्रीत बुमराह
-
मोहम्मद शमी
-
कुलदीप यादव
-
मोहम्मद सिराज
-
टेम्बा बावुमा
-
क्विंटन डीकॉक
-
रासी वान डेर डुसेन
-
एडेन मार्करम
-
हेनरिक क्लासेन
-
डेविड मिलर
-
मार्को जानसेन
-
गेराल्ड कोएत्जी
-
केशव महाराज
-
तबरेज शम्सी
-
कैगिसो रबाडा