विश्व कप 2023 का 16वां मुकाबला न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान खेला जाना है. मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मुकाबला भारतीय समय अनुसार दो बजे शुरू की जाएगी. दोनों टीमों के कप्तान 1:30 बजे टॉस के लिए मैदान पर उतरेंगे. न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड, नीदरलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ लगातार तीन जीत दर्ज करते हुए अपने टूर्नामेंट की जोरदार शुरुआत की है. वहीं दूसरी तरफ, अफगानिस्तान की इस विश्व कप 2023 अभियान में खराब शुरुआत हुई और उसे बांग्लादेश और भारत के खिलाफ लगातार दो हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि, उन्होंने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार 69 रनों से जीत दर्ज की है. अफगानिस्तान टीम अपनी इस जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी. सभी ये दर्शक ये जानने के लिए इच्छुक हैं कि ये महा मुकाबला वो कहां मुफ्त में देख सकते हैं. तो चलिए जानते हैं.
न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. इसके अलावा आप अपने मोबाइल पर डिज्नी+हॉटस्टार पर मुफ्त में लाइव स्ट्रीम देख सकेंगे.
मैच के लाइव प्रसारण के लिए नीचे दिए गए चैनल जाए
स्टार स्पोर्ट्स 1
स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी
स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी
स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी एचडी स्टार स्पोर्ट्स
1 तेलुगु
स्टार स्पोर्ट्स 1 तेलुगु एचडी
स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल
स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल एचडी
स्टार स्पोर्ट्स 1 कन्नड़
चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम की सतह अपनी स्पिन गेंदबाजी के लिए जानी जाती है. धीमी पिच होने की वजह से गेंद फस कर बल्लेबाज तक पहुंचती है, जिसके कारण बल्लेबाज इस पिच पर संघर्ष करते हुए नजर आते हैं. एमए चिदम्बरम स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना समझदारी भरा फैसला होगा. एमए चिदंबरम स्टेडियम में अभी तक कुल दो मुकाबले खेले जा चुके हैं. दोनों मैचों में विजेता टीम ने पहले गेंदबाजी की.
-
डेवोन कॉनवे
-
रचिन रविंद्र
-
विल यंग
-
डेरिल मिशेलटॉम लैथम (कप्तान/विकेटकीपर)
-
ग्लेन फिलिप्स
-
मार्क चैपमैन
-
मिशेल सेंटनर
-
मेट हेनरी
-
लॉकी फर्ग्यूसन
-
ट्रेंट बोल्ट
-
रहमानुल्लाह गुरबाज
-
इब्राहिम जादरान
-
रहमत शाह
-
हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान)
-
मोहम्मद नबी
-
इकराम अलीखिल (विकेटकीपर)
-
अजमतुल्लाह उमरजई
-
राशिद खान
-
मुजीब उर रहमान
-
नवीन उल-हक
-
फजलहक फारूकी