वर्ल्ड कप 2023 में लगातार चार जीत दर्ज कर टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं. लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे महत्वपूर्ण मैच से पहले भारत के सामने प्लंइेग 11 की समस्या खड़ी हो गई. यह परेशानी हार्दिक पांड्या के चोटिल होने की वजह से सामने आई है. कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा के सामने विकल्प तो कई हैं, लेकिन विजयी टीम के संयोजन में कौन फिट बैठता है, उसको लेकर मंथन जारी है.
भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने स्वीकार किया कि रविवार को यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले विश्व कप मुकाबले में उन्हें चोटिल ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की कमी खलेगी और उनकी गैरमौजूदगी में टीम का संतुलन प्रभावित होगा लेकिन उन्हें उपलब्ध 14 खिलाड़ियों के साथ की सर्वश्रेष्ठ संयोजन तैयार करना होगा.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को धर्मशाला में खेले जाने वाले मैच को वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल के रूप में देखा जा रहा है. क्योंकि अभी तक केवल न्यूजीलैंड और भारत ने ही अपने सारे मैच जीते हैं. इस हाई वोल्टेज मैच से पहले भारत कोई भी जोखिम नहीं लेना चाहेगा. हालांकि भारत के पास तीन विकल्प मौजूद हैं, जिसपर कोच द्रविड़ और कप्तान रोहित भी सहमत दिख रहे हैं. तो आइये वो चेहरे कौन हैं, जानें.
1. मोहम्मद शमी
न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में मोहम्मद शमी बेहतरी विकल्प हो सकते हैं. धर्मशाला में शमी सफल गेंदबाज रहे हैं. उन्होंने धर्मशाला में अबतक दो मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 3 विकेट चटकाए हैं. कोच द्रविड़ ने कहा, मुझे लगता है कि हम अलग-अलग, विभिन्न संयोजनों के साथ आ सकते हैं. जाहिर तौर पर तीन तेज गेंदबाजों के साथ, शमी जैसे किसी खिलाड़ी का बाहर बैठना और उसे इस मैच में मौका देना एक बढ़िया विकल्प है.
2. आर अश्विन
हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में सबसे बड़ी दावेदारी आर अश्विन को लेकर बनती दिख रही है. क्योंकि अश्विन विकेट भी निकालते हैं और बल्ले से भी जौहर दिखाते हैं. हालांकि धर्मशाला में अश्विन को एक भी विकेट नहीं मिला है. कोच द्रविड़ ने भी संकेत दिया है कि अगर तीन फास्ट और तीन स्पिनर को लेकर प्लेइंग इलेवन तैयार की जाती है, तो आार अश्विन को खिला सकते हैं और जडेजा को ऊपर (बल्लेबाजी क्रम में) ले जा सकते हैं.
3. सूर्यकुमार यादव
वर्ल्ड कप 2023 में सूर्या को बैंच पर ही बैठकर रहना पड़ा है, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में उन्हें मौका मिल सकता है. कोच द्रविड़ ने भी उनको मौका दिये जाने का संकेत दिया है. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा ,सूर्या (सूर्यकुमार यादव) भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार फॉर्म में आ गया था. उसने कुछ शानदार पारियां खेलीं. जैसा कि हम जानते हैं, स्पिन के खिलाफ शानदार खिलाड़ी. बाएं हाथ की स्पिन या ऑफ स्पिन या किसी भी प्रकार की स्पिन के खिलाफ. उन्होंने कहा, यदि आप किसी ऐसे व्यक्ति की तलाश कर रहे हैं जो निचले मध्य क्रम में हमारे लिए थोड़ा सा प्रेरक हो तो सूर्या निश्चित रूप से वह व्यक्ति है जो ऐसा कर सकता है.
4. ईशान किशन
न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में भारतीय टीम में ईशान किशन को भी मौका मिल सकता है. कोच द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ईशान को लेकर भी संकेत दिया. द्रविड़ ने कहा, न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के स्पिनरों और लेग स्पिनरों के खिलाफ इशान किशन को शीर्ष क्रम में मौका देने के संदर्भ में द्रविड़ ने कहा, ईशान का होना अच्छा है. वह अच्छा खेल रहा है.