हार्दिक पांड्या की चोट ने भारतीय टीम के लिए बड़ी मुश्किल खड़ी कर दी है. लेकिन उससे कहीं टेंशन उनकी वापसी के बाद प्लेइंग इलेवन से कौन बाहर होगा ये है. इसको लेकर टीम मैनेजमेंट और खुद कप्तान रोहित शर्मा परेशान होंगे.
हार्दिक पांड्या 19 अक्टूबर को पुणे में बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में बॉलिंग करते समय फॉलो-थ्रू में गेंद रोकने की कोशिश में फिसग गए. जिससे उनके टखने पर चोट लगी और उन्हें लाइव मैच के दौरान मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा. चोट के कारण पांड्या न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ मैच नहीं खेल पाए.
हार्दिक पांड्या की जगह पर न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ मैच में मोहम्मद शमी और सूर्यकुमार यादव की वापसी हुई. दोनों खिलाड़ियों ने बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन किया, जिससे भारतीय टीम लगातार 6 मैच जीतकर एक बार फिर से प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई. शमी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में विकेट का ‘पंच’ लगाया, तो इंग्लैंड के खिलाफ चार विकेट चटकाकर तहलका मचा दिया. वहीं सूर्यकुमार ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच में शानदार 49 रनों की पारी खेली थी.
सूर्या की ये पारी देखने में तो छोटी है, लेकिन जिस समय वो क्रीज पर बल्लेबाजी के लिए उतरे थे, उस समय भारतीय टीम 30 ओवर में 131 रन पर चार विकेट खोकर परेशानी में थी. लेकिन रोहित शर्मा, जडेजा और शमी के साथ साझेदारी कर टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचाया. भारत का स्कोर 229 रन तक पहुंचा तो उसे में सूर्या की भूमिका अधिक थी.
भारत के पूर्व ऑलराउंडर और 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रहे मदन लाल का मानना है कि आगामी मैचों, खासकर नॉकआउट मैच में कप्तान रोहित शर्मा को हार्दिक पांड्या की जरूरत होगी. उन्होंने आगे कहा, भारत को हार्दिक पांड्या की जरूरत है. पांड्या गेंदबाज के रूप में छठा विकल्प देते हैं. पूर्व क्रिकेटर ने कहा, वो गेंदबाजी के साथ-साथ अच्छी बल्लेबाजी भी करते हैं.
हार्दिक पांड्या तेजी से स्वस्थ्य हो रहे हैं. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि दो नवंबर को श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में टीम में वापसी कर सकते हैं. मदन लाल ने कहा, पांड्या की वापसी होने पर एक खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना पड़ सकता है और वो हैं श्रेयस अय्यर. अय्यर अबतक खेले गए मुकाबले में अपने प्रदर्शन से उतना प्रभावित नहीं कर पाए हैं और शॉट गेंद पर जूझते नजर आए हैं.