पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप 2023 के 35वें मुकाबले में न्यूजीलैंड को डकवर्थ लुईस (डीएलएस) पद्धति के आधार पर 21 रन से हरा दिया और सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदें कायम रखी. इधर न्यूजीलैंड पर जीत के बाद पाकिस्तान की टीम को तगड़ा झटका लगा है. आईसीसी ने बाबर आजम की सेना पर जुर्माना ठोका है.
आईसीसी ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम पर क्यों लगाया जुर्माना
पाकिस्तान के खिलाड़ियों पर न्यूजीलैंड के खिलाफ शनिवार को खेले गए विश्व कप के लीग मैच में धीमी ओवर गति के लिए मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने कहा, एमिरेट्स आईसीसी एलीट पैनल के मैच रेफरी के रिची रिचर्डसन ने पाया कि बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम ने निर्धारित समय में दो ओवर कम किए हैं इसके बाद उन्होंने टीम के खिलाड़ियों पर यह जुर्माना लगाया.
क्या है आईसीसी की आचार संहिता
खिलाड़ियों और उनके सहयोगी स्टाफ के लिए धीमी ओवर गति से जुड़े आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार अगर कोई टीम निर्धारित समय में तय ओवर पूरा नहीं कर पाती है तो उसके खिलाड़ियों पर प्रत्येक ओवर के लिए मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना लगाया जाएगा.
Also Read: पाकिस्तान ने किया बड़ा उलटफेर, न्यूजीलैंड को 21 रनों से हराया, सेमीफाइनल की उम्मीदें बरकरार
बाबर आजम ने अपराध स्वीकार किया
बाबर ने अपनी टीम का अपराध और प्रस्तावित जुर्माना स्वीकार कर लिया है, इसलिए इस मामले में औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी. विज्ञप्ति में कहा गया है कि मैदानी अंपायर पॉल विल्सन और रिचर्ड केटलबोरो, तीसरे अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ और चौथे अंपायर जोएल विल्सन ने पाकिस्तान पर धीमी ओवर गति का आरोप लगाया था.
न्यूजीलैंड पर जीत के बाद भी पाकिस्तान प्वाइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर
न्यूजीलैंड पर 21 रनों की जीत के बाद भी पाकिस्तान का प्वाइंट्स टेबल में स्थान पर नहीं बदला. अब भी पाक टीम पांचवें नंबर पर ही मौजूद है. उसके 8 मैचों में 8 अंक और नेट रन रेट +0.036 है. जबकि न्यूजीलैंड की टीम के 8 मैचों में 8 अंक और नेट रन रेट +0.398 है. पाकिस्तान को अपना आखिरी लीग मैच 11 नवंबर को इंग्लैंड के खिलाफ खेलना है. इंग्लैंड की टीम वर्ल्ड कप से बाहर हो चुकी है. गत चैंपियन इंग्लैंड मौजूदा वर्ल्ड कप में अबतक केवल एक मैच जीत पाया है.