18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Women’s IPL: महिला आईपीएल के लिए जल्द शुरू होगी टीमों की नीलामी, BCCI ने जारी किया टेंडर

Women's IPL 2023 teams bid: महिला आईपीएल का पहला सीजन इस साल मार्च में होने जा रही है. बीसीसीआई ने टीमों को खरीदने के इच्छुक लोगों और कंपनियों से 21 जनवरी तक टेंडर भरने को आमंत्रित किया है.

Women’s IPL 2023: इस साल मार्च में होने वाले महिला आईपीएल के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीमों की नीलामी की प्रक्रिया शुरू कर दी है. बीसीसीआई ने मंगलवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए टीमों के स्वामित्व और संचालन के लिए 21 जनवरी तक टेंडर भरने को आमंत्रित किया है. प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, टीमों को खरीदने में रूचि रखने वालों को 5 लाख रूपए के साथ 21 जनवरी तक नीलामी में शामिल होने के लिए आवेदन करना होगा. यह 5 लाख नॉन-रिफंडेबल होंगे. बता दें कि महिला आईपीएल का पहला संस्करण 3 से 26 मार्च तक खेले जाने की संभावना है.

टीम की बोली लगाने के लिए 21 जनवरी तक भरना होगा टेंडर

बीसीसीआई के जारी बयान के मुताबिक, ‘भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने महिला इंडियन प्रीमियर लीग में टीम के स्वामित्व और संचालन के अधिकार के लिए निविदा आमंत्रण (आईटीटी) जारी करने की घोषणा की.’ इसके मुताबिक, ‘आईपीएल की संचालन समिति एक निविदा प्रक्रिया के माध्यम से महिला इंडियन प्रीमियर लीग में एक टीम के स्वामित्व और संचालन का अधिकार प्राप्त करने के लिए प्रतिष्ठित संस्थाओं से बोली आमंत्रित करती है.’ बोर्ड ने बताया, ‘कोई भी इच्छुक पार्टी जो बोली जमा करना चाहती है, उसके लिए आईटीटी खरीदना आवश्यक है.’ आईटीटी 21 जनवरी तक पांच लाख रुपये के नॉन-रिफंडेबल पर खरीद के लिए उपलब्ध होगा. मीडिया अधिकारों के लिए आईटीटी की समय सीमा 31 दिसंबर को समाप्त हो गई.

ये IPL फ्रेंचाइजी खरीद सकती हैं टीमें

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने हाल ही में बताया था कि, कई वर्तमान IPL टीमें महिला आईपीएल के लिए भी फ्रेंचाइजी खरीदने में रूचि दिखा रही हैं. राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजी काफी पहले ही महिला IPL की टीम खरीदने की इच्छा जाहिर कर चुकी है. मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स भी इसमें इंटरेस्ट ले रही हैं. बता दें कि इस साल पुरुष आईपीएल 01 अप्रैल से शुरू होगा. वहीं बीसीसीआई को इसे 60 दिनों के अंदर खत्म करना होगा. हालांकि, अभी तक इसका औपचारिक एलान नहीं हुआ है. लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट में बीसीसीआई सूत्रों के हवाले से यह दावा किया गया है कि आईपीएल 2023 की शुरुआत 01 अप्रैल से होगी.

Also Read: Rishabh Pant Health Update: ऋषभ पंत के हेल्थ को लेकर आया बड़ा अपडेट, देहरादून से मुंबई किए गए रेफर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें