23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Women’s Asia Cup: जेमिमा रोड्रिग्स और दीप्ति शर्मा के अर्धशतक से भारत ने यूएई को 104 रनों से रौंदा

महिला एशिया कप में भारत ने आज संयुक्त अरब अमीरात को 104 रनों से हरा दिया है. इस टूर्नामेंट में यह भारत की लगातार तीसरी जीत है. पहले मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को हराकर अपने अभियान की शुरुआत की थी. उसके बाद दूसरे मैच में मलेशिया को डकवर्थ लुइस पद्धति से हराया था. आज यह तीसरी जीत है.

सिलहट : जेमिमा रोड्रिग्स और दीप्ति शर्मा के अर्धशतक से भारत ने मंगलवार को यहां महिला टी20 एशिया कप में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को 104 रन से रौंद दिया. यूएई ने शानदार शुरुआत करते हुए पांच ओवर के भीतर ही भारत का स्कोर तीन विकेट पर 20 रन कर दिया था, जिसके बाद जेमिमा (45 गेंद में नाबाद 75) और दीप्ति (49 गेंद में 64 रन) ने 13.3 ओवर में 128 रन जोड़कर भारत को पांच विकेट पर 178 रन के बड़े स्कोर तक पहुंचाया.

यूएई की टीम में भारतीय मूल के 11 खिलाड़ी

भारतीय मूल के 11 खिलाड़ियों की मौजूदगी वाली यूएई की टीम ने कभी इस लक्ष्य को हासिल करने का प्रयास ही नहीं किया और टीम 20 ओवर में चार विकेट पर 74 रन ही बना सकी. भारत ने लगातार तीन मैच जीते हैं और सेमीफाइनल में जगह बनाने का उसका दावा काफी मजबूत है. टीम को हालांकि बांग्लादेश और पाकिस्तान के खिलाफ अभी अपने दो बड़े मैच खेलने हैं.

Also Read: Jemimah Rodrigues: मुझे हरमनप्रीत या स्मृति मंधाना बनने की जरूरत नहीं, जानें जेमिमा ने ऐसा क्यों कहा
शेफाली का फिर नहीं चला बल्ला

स्मृति मंधाना, एस मेघना और खराब फॉर्म से जूझ रही शेफाली वर्मा के जल्दी पवेलियन लौटने के बाद जेमिमा और दीप्ति ने 12वें ओवर तक भारतीय पारी को संवारा और फिर आक्रामक बल्लेबाजी की जिससे आगे यूएई की गेंदबाज बेबस दिखी. जेमिमा ने अपनी पारी में 11 चौके लगाये जबकि दीप्ति ने पांच चौके और दो छक्के जड़े. यूएई की कप्तान ने आठ गेंदबाजों का इस्तेमाल किया लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने अंतिम छह ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 72 रन बनाये.

गेंदबाजों ने किया शानदार प्रदर्शन

लक्ष्य का पीछा करते हुए यूएई के बल्लेबाजों की मानसिकता अति रक्षात्मक थी और दूसरे ओवर में पांच रन तक तीन विकेट गंवाने के बाद उनका ध्यान विकेट बचाने पर अधिक था. कविशा एगोडागे (54 गेंद में नाबाद 30) और खुशी शर्मा (50 गेंद में 29) ने चौथे विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी की लेकिन इस दौरान उनका लक्ष्य सिर्फ विकेट बचाना था. भारत की कार्यवाहक कप्तान स्मृति मंधाना जीत के बाद बेहद खुश नजर आईं.

Also Read: Women’s Asia Cup: 53 गेंद पर 76 रन बनाने वाली जेमिमा रोड्रिग्स ने जीत के बाद बताया क्या था प्लान
जेमिमा रोड्रिग्स शानदार फॉर्म में

स्मृति ने कहा, ‘जेमी (जेमिमा) और दीप्ति ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतकीय साझेदारी करके हमें मैच में वापसी दिलायी. उन्होंने (यूएई) अच्छी बल्लेबाजी की, एक कैच छूट गया लेकिन उन्होंने अपने विकेट नहीं गंवाते हुए अच्छी बल्लेबाजी की.’ उन्होंने कहा, ‘हमारे पास अपनी गेंदबाजों के लिए कुछ अभ्यास करने की योजना थी और जो हमने किया उससे खुश हैं. हम चाहते थे कि हमारी सभी बल्लेबाजों को मौका मिले.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें