21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Women T20 World Cup 2024 का शेड्यूल हुआ जारी, जानें किस-किस दिन है भारत का मैच

Women T20 World Cup 2024 Schedule: आईसीसी ने सोमवार को आगामी महिला टी20 विश्व कप 2024 का शेड्यूल जारी किया है. जिसके तरह सभी टीमें एक दूसरे साथ भिड़ते हुए नजर आएंगे.

Women T20 World Cup 2024 Schedule: आईसीसी ने सोमवार को आगामी महिला टी20 विश्व कप 2024 का शेड्यूल जारी किया है. जिसके तरह सभी टीमें एक दूसरे साथ भिड़ते हुए नजर आएंगे. शेड्यूल के अनुसार भारतीय महिला टीम के लिए 6 अक्टूबर का दिन काफी अहम होगा. इस दिन भरतीय महिला टीम अपनी चीर प्रतिद्वंदी टीम पाकिस्तान के साथ भिड़ेगी. महिला टी20 विश्व कप 2024 का आगाज 3 अक्टूबर से हो रहा है. जैसा की हम सभी जान रहे हैं कि इस टूर्नामेंट की मेजबानी इस बार बांग्लादेश के हाथों में था.  मगर आईसीसी से वहां के राजनीतिक अशांति के कारण सुरक्षा संबंधी चिंताएं जताते हुए इसमें कुछ फेरबदल किए हैं. अब इसे दुबई और शारजाह में आयोजित किया जा रहा है.

Women T20 World Cup 2024 Schedule: दो स्टेडियम में खेले जाएंगे कुल 23 मैच

आपकी जानकारी के लिए बता दें, इन दो स्टेडियमों में कुल 23 मैच खेले जाएंगे. सभी टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप ए में गत चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया को भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका के साथ रखा गया है. वहीं ग्रुप बी में दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और स्कॉटलैंड की टीम शामिल हैं. टूर्नामेंट में हर टीम चार ग्रुप मैच खेलेगी. प्रत्येक ग्रुप से दो शीर्ष टीमें 17 और 18 अक्टूबर को सेमीफाइनल में पहुंचेंगी और 20 अक्टूबर को दुबई में फाइनल खेला जायेगा.

ALSO READ: Indian Test Team: सूर्या की अधूरी ख्वाहिश, पूरा करने को किसी भी हद तक जाने को तैयार

Women T20 World Cup 2024 Schedule: रिजर्व डे का भी किया गया है प्रबंध

जैसा की हम सबही जान रहे हैं कि आईसीसी बड़े टूर्नामेंट में अहम मुकाबलों के लिए ‘रिजर्व डे’ कआ प्रबंध करता है. रिजर्व डे का इस्तेमाल तब किया जाता है जब मुकाबले वाले दिन मौसम खराब हो और बारिश होने लगे. ऐसे में इस रिजर्व डे का उपयोग किया जाता है. इस बार  रिजर्व डे सेमीफाइनल और फाइनल दोनों के लिए रखा गया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें, श्रीलंका और स्कॉटलैंड ने इस साल की शुरुआत में अबू धाबी में आयोजित आईसीसी महिला टी20 विश्व कप क्वालीफायर प्रतियोगिता के जरिए टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई किया था.

Women T20 World Cup 2024 Schedule

  • 3 अक्टूबर, गुरुवार, बांग्लादेश बनाम स्कॉटलैंड, शारजाह
  • 3 अक्टूबर गुरुवार, पाकिस्तान बनाम श्रीलंका, शारजाह
  • 4 अक्टूबर, शुक्रवार, दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज, दुबई
  • 4 अक्टूबर, शुक्रवार, भारत बनाम न्यूजीलैंड, दुबई
  • 5 अक्टूबर, शनिवार, बांग्लादेश बनाम इंग्लैंड, शारजाह
  • 5 अक्टूबर, शनिवार, ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका, शारजाह
  • 6 अक्टूबर, रविवार, भारत बनाम पाकिस्तान, दुबई
  • 6 अक्टूबर, रविवार, वेस्टइंडीज बनाम स्कॉटलैंड, दुबई
  • 7 अक्टूबर, सोमवार, इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका, शारजाह
  • 8 अक्टूबर, मंगलवार, ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड, शारजाह
  • 9 अक्टूबर, बुधवार, दक्षिण अफ्रीका बनाम स्कॉटलैंड, दुबई
  • 9 अक्टूबर, बुधवार, भारत बनाम श्रीलंका, दुबई
  • 10 अक्टूबर, गुरुवार, बांग्लादेश बनाम वेस्टइंडीज, शारजाह
  • 11 अक्टूबर, शुक्रवार, ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान, दुबई
  • 12 अक्टूबर, शनिवार, न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका, शारजाह
  • 12 अक्टूबर, शनिवार, बांग्लादेश बनाम दक्षिण अफ्रीका, दुबई
  • 13 अक्टूबर, रविवार, इंग्लैंड बनाम स्कॉटलैंड, शारजाह
  • 13 अक्टूबर, रविवार, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, शारजाह
  • 14 अक्टूबर, सोमवार, पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, दुबई
  • 15 अक्टूबर, मंगलवार, इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज
  • दुबई 17 अक्टूबर, गुरुवार, पहला सेमीफाइनल
  • दुबई 18 अक्टूबर, शुक्रवार, दूसरा सेमीफाइनल
  • शारजाह 20 अक्टूबर, रविवार, फाइनल, दुबई.

ALSO READ: PAK vs BAN: रावलपिंडी टेस्ट के बाद पाकिस्तान और बांग्लादेश का WTC अंक तालिका में भारी नुक्सान

किस महिला क्रिकेट टीम ने सबसे बार वर्ल्ड कप जीता है?

ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने 1978, 1982, 1988, 1997, 2005, 2013 और 2022 में जीत के साथ सबसे अधिक आईसीसी महिला विश्व कप खिताब जीते हैं. आईसीसी महिला विश्व कप खेल की सबसे पुरानी विश्व चैंपियनशिप है, और वर्तमान में इसका आयोजन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा किया जाता है.

पहला महिला क्रिकेट विश्व कप कब था?

पहला टूर्नामेंट 1973 में इंग्लैंड में आयोजित किया गया था। पहला टूर्नामेंट इंग्लैंड ने जीता था.

भारत महिला क्रिकेट ने कितनी आईसीसी ट्रॉफी जीती?

उन्होंने 2012, 2016, 2022 में 3 बार टी20आई एशिया कप जीता है. इसके अलावा, उन्होंने 2022 एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक और 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक जीता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें