इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी इयान बॉथम को क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर में एक माना जाता है. अपने करियर के दौरान इयान बॉथम ने कभी नो बॉल नहीं फेंकी. बात करें अगर उनके रिकार्ड की तो उन्होंने इंग्लैंड के लिए 102 टेस्ट और 116 वनडे खेले. 102 टेस्ट में बॉथम ने 383 विकेट जबकि 116 वनडे मैच में 145 विकेट झटके.
लांस गिब्स वेस्टइंडीज के सबसे सफलतम स्पिनर्स माने जाते हैं. उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए 79 टेस्ट मैच और 3 वनडे मैच खेले इतने लंबे व्यक्त तक खेलने के बावजूद भी उन्होंने अपने करियर में नो-बॉल नहीं फेंकी.
ऑस्ट्रेलिया के डेनिस लिली का नाम भी उन गेंदबाजों में शामिल है, जिन्होंने अपने करियर के दौरान कभी नो बॉल नहीं फेंका. इस कंगारू तेज गेंदबाज ने अपने करियर में 70 टेस्ट मैच खेले, लेकिन कभी नो बॉल नहीं डाला. उन्होंने अपना टेस्ट 1971 में खेला, जबकि आखिरी टेस्ट मैच 1984 में खेला.
पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव 1978 में अपना डेब्यू किया, जबकि आखिरी मैच साल 1994 में खेला. इस दौरान कपिल की कप्तानी में भारत ने 1983 क्रिकेट विश्व कप अपने नाम किया. इस भारतीय दिग्गज ने अपने लंबे करियर के दौरान कभी नो बॉल नहीं फेंकी. कपिल ने 131 टेस्ट में 434 विकेट झटके, जबकि 225 वनडे में 253 खिलाड़ियों को आउट किया.
पूर्व दिग्गज पाकिस्तानी कप्तान और अपने जमाने के बेहतरीन ऑलराउंडर इमरान खान ने अपनी कप्तानी में पाकिस्तान को साल 1992 का विश्व कप जिताया. उन्होंने अपने करियर में 88 टेस्ट और 175 वनडे खेले, लेकिन अपने करियर के दौरान कभी नो बॉल नहीं डाला. इमरान खान ने टेस्ट में जहां 22.81 के औसत से 362 विकेट झटके वहीं, वनडे में 26.62 के औसत से 182 खिलाड़ियों को आउट किया.
Also Read: World Cup 2023: लखनऊ के इकाना स्टेडियम में इन भारतीय गेंदबाजों का रहा है दबदबा