12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

India vs New Zealand: न्यूजीलैंड को रौंदकर भारत फाइनल में, मोहम्मद शमी ने चटकाए 7 विकेट

India vs New Zealand, 1st Semi-Final: विश्व कप 2023 का पहला सेमीफाइनल भारत ने जीत लिया है. भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से हरा दिया है. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के शतक के दम पर न्यूजीलैंड को जीत के लिए 398 रनों का लक्ष्य दिया. जवाब में न्यूजीलैंड की पूरी टीम 48.5 ओवर में 327 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. विराट ने अपना 50वां वनडे शतक जड़कर महान सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. 2019 में इसी न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में भारत को हराकर बाहर किया था.

लाइव अपडेट

न्यूजीलैंड को हराकर भारत फाइनल में

वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराकर भारत ने फाइनल का टिकट कटा लिया है. अब गुरुवार की विजेता टीम के साथ भारत का मुकाबला 19 नवंबर को फाइनल में होगा. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 397 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया. भारत चौथी बार वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा है. तीसरी बार भारत के पास वर्ल्ड चैंपियन बनने का मौका है.

शमी को छठी सफलता

मोहम्मद शमी ने छठा विकेट चटका दिया है. उन्होंने न्यूजीलैंड को नौवां झटका दिया है. भारत अब फाइनल में पहुंचने से एक विकेट दूर है. भारत लगभग यह मुकाबला जीत चुका है.

शमी ने झटका पांचवां विकेट

मोहम्मद शमी ने फिर एक बार पंजा खोला है. शमी के पांचवें शिकार डेरिल मिचेल बने हैं. न्यूजीलैंड इस विकेट के साथ इस मैच से बाहर होते दिख रही है. मैच पूरी तरह से भारत के पक्ष में आ गया है.

न्यूजीलैंड को छठा झटका, भारत की मैच में वापसी

टीम इंडिया को पांचवीं सफलता जसप्रीत बुमराह ने दिलायी. उन्होंने डेथ ओवर में ग्लेन फिलिप्स को आउट कर दिया. इसके बाद कुलदीप यादव ने चैपमैन को आउट कर भारत की उम्मीदों को फिर से जिंदा कर दिया. न्यूजीलैंड को 36 गेंद पर अब 99 रनों की जरूरत है और भारत को चार विकेट की. जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंचेगी.

भारत को विकेट की जरूरत

डिरेल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स भारतीय गेंदबाजों पर लगातार हमले कर रहे हैं. भारतीय गेंदबाजों को एक विकेट चटकाने की जरूरत है. भारत और न्यूजीलैंड की बीच कांटे की टक्कर हो रही है. न्यूजीलैंड ने 41ओवर में 286 रन बना लिए हैं. इन्हें मैच जीतने के लिए अब नौ ओवर में 112 रन बनाने हैं.

न्यूजीलैंड को चौथा झटका

मोहम्मद शमी की गेंद ने न्यूजीलैंड को चौथा झटका भी दे दिया है. शमी ने टॉम लैथम को LBW आउट कर दिया है. लैथम अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे.

केन विलियमसन आउट

मोहम्मद शमी ने केन विलियमसन को आउट कर दिया है. विलियमसन ने 73 गेंदों पर 69 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और एक छक्का शामिल है.

क्रीज पर जमे केन और डेरिल

कप्तान केन विलियमसन और डेरिल मिचेल की जोड़ी क्रीज पर जम गई है. 32 ओवर में 2 विकेट पर न्यूजीलैंड की टीम 213 रन कर चुकी है.

विलियमसन और मिचेल की जोड़ी जमी 

कप्तान केन विलियमसन और डेरिल मिचेल की जोड़ी जम गई है. दोनों के बीच लगभग शतकीय साझेदारी हो चुकी है. विलियमसन 47 गेंद पर 37 रन और मिचेल 48 गेंद पर 49 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत को जीत के लिए इस जोड़ी को तोड़ना होगा.

शमी ने न्यूजीलैंड को दिया दूसरा झटका

मोहम्मद शमी ने न्यूजीलैंड को दूसरा झटका दिया है. शमी ने दूसरे सलामी बल्लेबाज रचिन रवींद्र को भी केएल राहुल के हाथों कैच कराया.

मोहम्मद शमी को पहली ही गेंद पर मिला विकेट

मोहम्मद शमी ने अपनी पहली ही गेंद पर न्यूजीलैंड को पहला झटका दिया है. उन्होंने खतरनाक सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे को विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच कराया. भारत को पहली सफलता मिली है.

विकेट की तलाश में भारतीय गेंदबाज

पांच ओवर की समाप्ति पर न्यूजीलैंड ने बिना किसी नुकसान के 30 रन बना लिए हैं. भारतीय सलामी गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज विकेट की तलाश में हैं.

न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी शुरू

न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी शुरू हो गयी है. कीवी टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 50 ओवर में 398 रन बनाने होंगे. सलामी बल्लेबाज के रूप में डेवोन कॉनवे और रचिन रवींद्र क्रीज पर हैं. भारत की ओर से गेंदबाजी की शुरुआज जसप्रीत बुमराह कर रहे हैं.

भारत ने न्यूजीलैंड को दिया 398 रन का लक्ष्य

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में बुधवार को वानखेड़े स्टेडियम में चार विकेट पर 397 रन बनाए. न्यूजीलैंड को यह मुकाबला जीतने के लिए 50 ओवर में 398 रन बनाने होंगे. भारत की तरफ से विराट कोहली ने 113 और श्रेयस अय्यर ने 105 रन बनाए. न्यूजीलैंड की तरफ से टिम साउदी ने तीन विकेट लिए. शुभमन गिल ने भी नाबाद 80 रनों की पारी खेली. विराट कोहली ने महान सचिन तेंदुलकर के वनडे शतकों का रिकॉर्ड तोड़ दिया.

सचिन ने अपना रिकॉर्ड तोड़ने पर विराट को दी बधाई

महान सचिन तेंदुलकर ने अपने वनडे शतकों का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए टीम इंडिया के स्टार विराट कोहली को बधाई दी है. सचिन ने सोशल मीडिया पर लिखा, जब मैं पहली बार आपसे भारतीय ड्रेसिंग रूम में मिला था, तो टीम के अन्य साथियों ने आपके मेरे पैर छूने का मजाक उड़ाया था. मैं उस दिन अपनी हँसी नहीं रोक सका. लेकिन जल्द ही, आपने अपने जुनून और कौशल से मेरे दिल को छू लिया. मैं बहुत खुश हूं कि वह युवा लड़का एक 'विराट' खिलाड़ी बन गया है.' मुझे इससे ज्यादा खुशी नहीं हो सकती कि एक भारतीय ने मेरा रिकॉर्ड तोड़ा. और इसे सबसे बड़े मंच पर विश्व कप सेमीफाइनल में और अपने घरेलू मैदान पर करना सोने पर सुहागा है.

श्रेयस अय्यर ने जड़ा शतक 

श्रेयस अय्यर ने वर्ल्ड कप 2023 में लगातार दूसरा शतक जड़ दिया है. उन्होंने 67 गेंद पर तीन चौके और 8 छक्के की मदद से अपना शतक पूरा किया. अय्यर ने 149.25 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर रहे हैं. भारत 400 रन की ओर तेजी से बढ़ रहा है.

विराट शतक जड़कर आउट, भारत को दूसरा झटका

विराट कोहली 50वां वनडे शतक जड़कर आउट हो गए हैं. भारत को दूसरा झटका 44वें ओवर की आखिरी गेंद पर लगा है. विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है. भारत को दूसरा झटका 327 के स्कोर पर लगा है.

विराट ने तोड़ा सचिन के शतकों का रिकॉर्ड

विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना 50वां वनडे शतक पूरा कर लिया है. उन्होंने सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे शतकों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

Most ODI hundreds:
50 - Virat Kohli
49 - Sachin Tendulkar
31 - Rohit Sharma
30 - Ricky Ponting
28 - Sanath Jayasuriya

सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब विराट कोहली

विराट कोहली अपने 50वें वनडे शतक के बेहद करीब पहुंग गए हैं. ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में विराट कोहली सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने से बस कुछ ही दूर हैं.

विराट कोहली ने जड़ा अर्धशतक

विराट कोहली ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. उन्होंने 59 गेंद में चार चौकों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया. इस वर्ल्ड कप में यह विराट को छठा अर्धशतक है. दूसरे छोर पर उनका साथ देने के लिए श्रेयस अय्यर मौजूद हैं.

शुभमन गिल चोटिल, मैदान से बाहर गए

शुभमन गिल के पांच में खिंचाव आ गया है. वह चल नहीं पा रहे हैं और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा है. गिल 23वें ओवर में सेंटनर की गेंद पर रिटायर्ड हर्ड हुए हैं. अगर वह फिट हो जाते हैं तो दुबारा बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं.

टीम इंडिया का स्कोर 150 के पार

20 ओवर की समाप्ति पर भारत ने 150 रन बना लिए हैं. विराट कोहली और शुभमन गिल क्रीज पर मौजूद हैं. गिल अर्धशतक बनाकर खेल रहे हैं. जबकि विराट एक छोर से पारी को संभाले हुए हैं.

10 ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर 84 रन

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले सेमीफाइनल के मुकाबले में भारत को अंजबूत शुरुआत मिली है. भारत ने 10 ओवर की समाप्ति पर कुल 84 रन बनाए है. हालांकि, रोहित शर्मा के रूप में एक विकेट का नुकसान हुआ है.

भारत को लगा पहला झटका, रोहित शर्मा 47 रन बनाकर आउट

भारत को पहला झटका कप्तान रोहित शर्मा के रूप में लगा है. उन्होंने कुल 47 रन बनाए. टिम सऊदी की गेंद पर उन्होंने लॉंग-ऑफ पर विलियम्सन को कैच थमा दिया.

India vs New Zealand LIVE: भारत की मजबूत शुरुआत

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बेहतरीन शुरुआत की है और 7 ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर 61 रन है.

रोहित शर्मा : 47

शुभमन गिल : 11

India vs New Zealand LIVE: रोहित शर्मा ने जड़े दो छक्के

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा ने लगातार दो ओवर में दो छक्के लगाए. भारत की शुरुआत अच्छी साबित हो रही है.

India vs New Zealand LIVE: गिल ने जड़े दो चौके

पहले ओवर में रोहित शर्मा के दो चौके के बाद दुरे ओवर में शुभमन गिल ने भी टिम साउदी को लगातार दो चौके लगाए.

India vs New Zealand LIVE: रोहित ने जड़े दो चौके

विश्व कप 2023 का महा मुकाबला शुरू हो गया है. भारत ने पहले ओवर में 10 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा ने दो चौका जड़ा है. न्यूजीलैंड की तरफ से ट्रेंट बोल्ट ने गेंदबाजी की शुरूआत की है.

India vs New Zealand LIVE: केन विलियमसन ने कहा-अद्‌भुत अवसर है

केन विलियमसन ने कहा कि हम भी पहले बल्लेबाजी करना चाहते. यह पिच इस्तेमाल की हुई लग रही है. हम बेहतरीन गेंदबाजी करना चाहेंगे. रात में ओस की संभावना भी नजर आ रही हैं. विलियमसन ने कहा कि आज एक बार फिर चार साल पुरानी स्थिति बन रही है, लेकिन स्थान अलग है. आज हम भारत में खेल रहे हैं और भारतीय टीम बेहतरीन क्रिकेट खेल रही है. अद्‌भुत अवसर है.

India vs New Zealand LIVE: ये है प्लेइंग इलेवन

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिशेल, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, टॉम लैथम (डब्ल्यू), मिशेल सेंटनर, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट

India vs New Zealand LIVE: भारत ने जीता टाॅस पहले बल्लेबाजी का फैसला

भारत ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. रोहित शर्मा ने टाॅस जीतने के बाद कहा कि यह अच्छी पिच नजर आ रही है, इसलिए हम पहले बैटिंग करेंगे. उन्होंने कहा कि हम अपना बेहतरीन खेल दिखाने की कोशिश करेंगे. 2019 के बाद आज एक बार फिर हम सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के सामने हैं.

India vs New Zealand LIVE: पिच पर इन्हें मिलेगा फायदा

वानखेड़े स्टेडियम की पिच पर गेंदबाजों को काफी उछाल मिलती है. यहां गेंदें काफी स्विंग और सीम भी कर रही है. यह पिच रन चेज करने के लिए भी अच्छा माना जाता है. यह लाल मिट्टी से बना पिच है. यहां स्पिनर्स को भी फायदा मिलता है. हालांकि इस विश्व कप में अधिकतर मैच यहां पहले बैटिंग करने वालों ने ही जीता है.

India vs New Zealand LIVE: मैच पर बारिश का साया नहीं

मुंबई में आज मौसम बिलकुल साफ है और बारिश की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है. अधिकतम तापमान 35 डिग्री रहेगा और आर्द्रता 40 प्रतिशत के करीब रहने की संभावना है.

India vs New Zealand LIVE: ये है हेड टू हेड रिकाॅर्ड

भारत और न्यूजीलैंड ओडीआई में अबतक कुल 117 मैच खेले हैं. भारत ने 59 मैचों में जीत हासिल की है जबकि न्यूजीलैंड ने 50 मैच जीते हैं. 7 मैच बेनतीजा रहे हैं. दोनों टीमों ने 10 वनडे विश्व कप मैच खेले हैं. इनमें से न्यूजीलैंड ने पांच मुकाबलों में जीत हासिल की जबकि भारत ने चार मैच जीता है और एक बेनतीजा रहा है.

India vs New Zealand LIVE: वानखेड़े के ग्राउंड पर अच्छा है भारत का रिकाॅर्ड

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत ने अबतक 21 मैच खेले हैं, जिनमें से 12 में उन्हें जीत मिली है और नौ मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा है. विश्वकप में श्रीलंका की टीम को भारत ने इसी ग्राउंड पर हराया है.

India vs New Zealand LIVE: 2019 में न्यूजीलैंड ने भारत को दी थी शिकस्त

2019 विश्व कप के सेमीफाइनल में भी भारत और न्यूजीलैंड के बीच भिड़ंत हुई थी और कीवियों ने वह मुकाबला भारत से जीत लिया था. उस लिहाज से भी इस मैच को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है कि कहीं एक बार फिर कीवी टीम भारत के सपने को चूर-चूर ना कर दे.

India vs New Zealand, 1st Semifinal : शुभमन गिल ने किया ये सोशल मीडिया पोस्ट, जानें क्या है वजह...

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें