20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

World Cup 2023 : न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी चोटिल, विश्वकप खेलने पर सस्पेंस

टिम साउदी अपने अंगूठे की चोट की वजह से पांच अक्टूबर से शुरू होने वाले विश्वकप में टीम का हिस्सा होंगे या नहीं इसपर फैसला अगले सप्ताह उनकी सर्जरी के बाद ही हो पाएगा. मुख्य कोच ने बताया कि साउदी के अंगूठे में पिन या स्क्रू लगाया जाएगा, फिर यह देखा जाएगा कि वह ग्राउंड की स्थिति को झेल पाते हैं या नहीं

न्यूजीलैंड के फास्ट बाॅलर टिम साउदी (Tim Southee ) जल्दी ही अपने अंगूठे की चोट का इलाज कराएंगे. उसके बाद ही तय हो पाएगा कि विश्व कप 2023 में वो न्यूजीलैंड की टीम का हिस्सा हो पाएंगे या नहीं. ज्ञात हो कि न्यूजीलैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउदी के दाएं हाथ के अंगूठे में पिछले सप्ताह इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए चोट लग गई थी. साउदी के अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया है.

टिम साउदी के अंगूठे का गुरुवार को ऑपरेशन

न्यूजीलैंड की टीम के लिए यह बुरी खबर है, क्योंकि सूचना के अनुसार टिम साउदी के अंगूठे का गुरुवार को ऑपरेशन होना है. न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने कहा कि हमें उम्मीद है कि टिम जल्दी ही अंगूठे के चोट से उबर जाएंगे और टीम में अपना योगदान देंगे. हालांकि न्यूजीलैंड टीम के अधिकारियों ने यह जानकारी भी दी है कि टिम साउदी अपने अंगूठे की चोट की वजह से पांच अक्टूबर से शुरू होने वाले विश्वकप में टीम का हिस्सा होंगे या नहीं इसपर फैसला अगले सप्ताह उनकी सर्जरी के बाद ही हो पाएगा. मुख्य कोच ने बताया कि साउदी के अंगूठे में पिन या स्क्रू लगाया जाएगा, उसके बाद यह देखा जाएगा कि वह ग्राउंड की स्थिति को झेल पाते हैं या नहीं, उसके बाद ही यह निर्णय किया जाएगा कि वे विश्वकप खेलेंगे या नहीं.

न्यूजीलैंड का पहला मुकाबला इंग्लैंड से

न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने बताया कि हमारी टीम का पहला मुकाबला चैंपियन इंग्लैंड से पांच अक्टूबर को है. अगर साउदी फिट रहे तभी वे इस मैच का हिस्सा होंगे अन्यथा उन्हें टीम से बाहर कर दिया जाएगा. गौरतलब है कि विश्वकप के नियमों के अनुसार कोई भी टीम 28 सितंबर तक विश्वकप के लिए चुनी गई अपनी 15 सदस्यीय टीम में बदलाव कर सकती है. इसके बाद किसी भी तरह के बदलाव के लिए टीम को आईसीसी की अनुमति लेनी होगी.

Also Read: सोनिया गांधी ने कहा-महिला आरक्षण बिल राजीव गांधी का सपना, लेकिन SC, ST और OBC के लिए अलग से आरक्षण की मांग की

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें