14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान महामुकाबले पर हेड कोच मिकी आर्थर का बड़ा बयान, कहा – ‘यही मैच सबकुछ..’

भारत और चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के बीच 15 अक्टूबर को वर्ल्ड कप में महामुकाबला खेला जाएगा. हालांकि पाकिस्तान के हेड कोच ने इस मुकाबले पर बड़ा बयान दिया है. पाक कोच ने कहा कि यह मुकाबला ही सबकुछ नहीं है.

भारत और चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के बीच 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में होने वाला वनडे विश्व कप मुकाबला दोनों देशों के प्रशंसकों के लिए भले ही बड़ी अहमियत रखता हो लेकिन टीम निदेशक और मुख्य कोच मिकी आर्थर का मानना है कि क्रिकेट खेल के नजरिये से देखें तो निश्चित रूप से यही मैच सबकुछ नहीं है. आर्थर इस मैच को लेकर चल रही ‘हाइप’ को समझते हैं लेकिन उनके लिए यह किसी अन्य मैच की तरह ही है जिसमें एक को फायदा मिलेगा या फिर वह दो अंक गंवायेगा. आर्थर ने यूट्यूब चैनल ‘क्रिकेट बाज’ से कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि पाकिस्तान और भारत का मुकाबला ही सबकुछ होगा.’

सभी टीमों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना होगा

उन्होंने कहा, ‘एक प्रशंसक के नजरिये से, दोनों देशों के बीच रिश्तों और भावनाओं के दृष्टिकोण से समझा जा सकता है कि यह किस तरह की दिलचस्पी और भावनायें पैदा करता है. लेकिन क्रिकेट के नजरिये से मुझे लगता है कि अगर आप विश्व कप जीतना चाहते हो तो यह सभी टीमों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना होगा.’ आर्थर ने कहा, ‘भारतीय टीम से विश्व कप में काफी उम्मीदें हैं. उनकी टीम काफी अच्छी है और वे कैसा प्रदर्शन करते हैं, यह निर्भर करता है कि वे अपनी सरजमीं पर खेलने वाले दबाव से किस तरह निपटते हैं.’

टीम मैनेजमेंट ने कोई दवाब नहीं डाला

उन्होंने कहा कि वह भारत के खिलाफ मुकाबले के लिए उत्साहित हैं कि पाकिस्तानी टीम दबाव से किस तरह निपटती है. आस्ट्रेलियाई कोच ने यह भी कहा कि पाकिस्तानी टीम प्रबंधन ने अफगानिस्तान के खिलाफ अपने मैच को चेन्नई से बेंगलुरु में खेले जाने के लिए कोई दबाव नहीं डाला. उन्होंने कहा, ‘हां, हमने इस पर चर्चा की थी लेकिन यह सिर्फ चर्चा ही थी. ऐसा नहीं था कि हमारी पूरी योजना चेन्नई में अफगानिस्तान के खिलाफ नहीं खेलने से बाधित हो जायेगी. कोई भी टीम अफगानिस्तान से किसी अन्य स्थल पर खेलना चाहेगी.’

Also Read: IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, हार्दिक पांड्या संभालेंगे टीम की कमान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें