वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023 Points Table) में अबतक चार मैच पूरे हो चुके हैं. जिसमें न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका की टीमों ने अपना-अपना पहला मुकाबला जीत लिया है. जबकि इंग्लैंड, अफगानिस्तान, श्रीलंका और नीदरलैंड को पहले ही मैच में हार का सामना करना पड़ा है. दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका के खिलाफ, तो न्यूजीलैंड ने गत वर्ल्ड कप चैंपियन इंग्लैंड को करारी शिकस्त दी. चार मैच पूरे हो जाने के बाद प्वाइंट्स टेबल में तेजी से बदलाव आया है. तो आइए देखें सभी टीमों का हाल.
इंग्लैंड को रौंदकर न्यूजीलैंड टॉप पर
वर्ल्ड कप 2023 के पहले मैच में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने हुईं थीं. जिसमें न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 9 विकेट से हरा दिया था. न्यूजीलैंड ने पहले इंग्लैंड को 282 रन पर रोक दिया, फिर जवाब में न्यूजीलैंड ने केवल एक विकेट खोकर 283 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. धमाकेदार जीत के साथ न्यूजीलैंड +2.149 नेट रन रेट के आधार पर दो अंक लेकर प्वाइंट्स टेबल में नंबर वन पर पहुंच गया. चार मैच होने के बाद भी न्यूजीलैंड टॉप पर ही बना हुआ है.
श्रीलंका को रौंदकर दक्षिण अफ्रीका प्वाइंट्स टेबल में नंबर दो पर पहुंचा
रविवार को चौथे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका पर 102 रनों की धमाकेदार जीत दर्ज की. जिसके बाद अफ्रीका +2.040 नेट रन रेट के आधार पर 2 अंक लेकर प्वाइंट्स टेबल में नंबर दो पर जगह बना लिया. दक्षिण अफ्रीका वर्ल्ड कप में पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट खोकर रिकॉर्ड 428 रन का स्कोर बनाया, फिर श्रीलंका को 44.5 ओवर में 326 रन पर ढेर कर दिया. इस तरह दक्षिण अफ्रीका ने 102 रनों से जीत दर्ज कर वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत धमाकेदार तरीके से किया.
Also Read: World Cup 2023: दक्षिण अफ्रीका ने रचा इतिहास, बना डाला वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा स्कोरपाकिस्तान नंबर तीन और बांग्लादेश नंबर चार पर
नीरलैंड के खिलाफ 81 रनों की जीत के साथ पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत की. इस तरह पाकिस्तान प्वाइंट्स टेबल में +1.620 नेट रन रेट के आधार पर दो अंक लेकर तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. जबकि अफगानिस्तान के खिलाफ एक तरफा जीत के बाद बांग्लादेश की टीम प्वाइंट्स टेबल में +1.438 नेट रन रेट के आधार पर 2 अंकों के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गया. बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराया. अफगानिस्तान की वर्ल्ड कप में यह लगातार 13वीं हार थी.
Also Read: World Cup 2023: भारत-पाकिस्तान मैच के लिए बीसीसीआई जारी करेगा 14,000 टिकट, ऐसे करें बुकइंग्लैंड प्वाइंट्स टेबल में सबसे आखिरी स्थान पर
न्यूजीलैंड से पहला ही मैच हारकर इंग्लैंड की टीम प्वाइंट्स टेबल में सबसे आखिरी स्थान पर पहुंच गई है. इंग्लैंड का नेट रन रेट -2.149 है. उसके बाद -2.040 नेट रन रेट के आधार पर श्रीलंका नंबर 9 पर पहुंच गया है. -1.620 नेट रन रेट के आधार पर नीदरलैंड 8वें स्थान पर और -1.438 नेट रन रेट के आधार पर अफगानिस्तान की टीम 7वें स्थान पर पहुंच गई है.