World Cup India vs New Zealand : भारत और न्यूजीलैंड के बीच 22 अक्टूबर को दोपहर दो बजे से हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला क्रिकेट ग्राउंड में रोचक मुकाबला खेला जाएगा. यह मैच इसलिए भी बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि टूर्नामेंट में भाग ले रहीं सभी 10 टीमों को नौ-नौ मैच खेलना है. भारत और न्यूजीलैंड की टीम जब कल अपना मैच खेलेगी तो उनकी विश्वकप की आधी यात्रा पूरी हो जाएगी. अबतक दोनों टीमों ने चार-चार मैच खेले हैं और सारे मैच दोनों टीमों ने जीते हैं.
प्वाइंट टेबल में अभी न्यूजीलैंड पहले स्थान पर है, उसके पास आठ प्वाइंट हैं और नेट रन रेट +1.923 है. वहीं भारत प्वाइंट टेबल में दूसरे स्थान पर है, प्वाइंट टीम इंडिया का भी आठ है लेकिन नेट रन रेट +1.659 है. कल के मैच में जो टीम जीतेगी वह बाजी मार लेगी और उसका प्वाइंट 10 हो जाएगा. कल के मुकाबले के बाद दोनों ही टीम और चार-चार मैच खेलेगी. भारत 29 अक्टूबर को इंग्लैंड के साथ भिड़ेगा. उसे बाद दो नवंबर को श्रीलंका, पांच नवंबर को दक्षिण अफ्रीका और 12 नवंबर को नीदरलैंड के साथ मैच होना है. अभी की स्थिति में अगर इन चारों टीमों से भारतीय टीम की तुलना की जाए तो यह कहा जा सकता है कि ये टीम भारत का विजयरथ शायद ही रोक पाए. नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को हराने की हिमाकत की है, लेकिन हर मैच में उलटफेर संभव नहीं होता है.
वहीं अगर न्यूजीलैंड की बात करें तो भारत के बाद न्यूजीलैंड को आस्ट्रेलिया के साथ 28 अक्टूबर को मैच खेलेगी. उसके बाद के मैच नवंबर में हैं. एक नवंबर को दक्षिण अफ्रीका के साथ, चार नवंबर को पाकिस्तान के साथ और नौ नवंबर को श्रीलंका के साथ मैच होना है. न्यूजीलैंड के लिए कंगारुओं, पाकिस्तानियों और दक्षिण अफ्रीका की टीम पर विजय हासिल करना बहुत आसान नहीं होगा. भारत और न्यूजीलैंड के बीच अबतक 113 एकदिवसीय मैच खेले गए हैं. जिनमें से 55 भारत ने और 50 न्यूजीलैंड ने जीते हैं. सात का परिणाम नहीं निकला है और एक मैच टाई रहा है. वहीं बात अगर वर्ल्ड कप की करें तो विश्वकप में न्यूजीलैंड और भारत के बीच अबतक नौ मुकाबले हुए हैं, जिनमें से पांच न्यूजीलैंड ने जीता है, जबकि तीन में भारत को जीत हासिल हुई है, एक मैच का रिजल्ट नहीं निकल पाया था.