15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहली बार वेस्टइंडीज के बिना खेला जायेगा वनडे वर्ल्ड कप, मेगा इवेंट में ऐसा रहा है टीम का सफर

अक्टूबर-नवंबर में भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज की टीम नजर नहीं आयेगी. वेस्टइंडीजन पहली बार वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई नहीं कर पायी है. क्वालीफायर के सुपर छह चरण में स्कॉटलैंड से सात विकेट से हार ने वेस्टइंडीज के सपने को चकनाचूर कर दिया.

वेस्टइंडीज वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होगा, वह क्वालीफाइंग मुकाबले के सुपर सिक्स चरण में शनिवार को स्कॉटलैंड से सात विकेट की हार के बाद बाहर हो गया. दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज इस नतीज से अपने निचले स्तर पर पहुंच गयी है. टूर्नामेंट के 48 वर्षों के इतिहास में यह पहली बार है कि 1975 और 1979 की चैंपियन वेस्टइंडीज सीमित ओवरों के क्रिकेट में शीर्ष 10 टीमों में शामिल नहीं होगी. वनडे विश्व कप पांच अक्टूबर से भारत में 10 शहरों में खेला जायेगा.

स्कॉटलैंड ने वेस्टइंडीज को रौंदा

स्कॉटलैंड के खिलाफ शनिवार को वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी नहीं चली. पूरी टीम 43.5 ओवर में 181 रन पर आउट हो गयी. स्कॉटलैंड ने 6.3 ओवर बाकी रहते तीन विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया. यह वेस्टइंडीज के खिलाफ चार मैचों में स्कॉटलैंड की पहली जीत है. लक्ष्य का पीछा करते हुए मैट क्रास (107 गेंद में नाबाद 74) और ब्रेंडन मैकुलन (106 गेंद में 69 रन) ने दूसरे विकेट के लिए 125 रन की साझेदारी कर टीम की जीत की नींव रखी. अब दो और मैच ही बचे हैं और अगर वेस्टइंडीज जीत भी जाती है तब भी वह चार अंक तक ही पहुंच पायेगी, जबकि श्रीलंका और जिम्बाब्वे के तीन मैचों में छह छह अंक हैं.

Also Read: World Cup 2023: वेस्टइंडीज हुआ वर्ल्ड कप क्वालीफायर से बाहर, स्कॉटलैंड ने 7 विकेट से रौंदा
पिछले दो दशक से वेस्टइंडीज के क्रिकेट में आयी है गिरावट

क्लाइव लॉयड की अगुवाई में वेस्टइंडीज ने वर्ल्ड कप के शुरुआती दोनों चरण में ट्रॉफी जीती थी और 1983 का फाइनल खेला था जिसमें भारत ने उसे हराकर पहली बार वर्ल्ड कप पर कब्जा किया था. पिछले दो दशक से वेस्टइंडीज के क्रिकेट में गिरावट आ रही थी. उन्होंने 2012 और 2016 में दो टी20 विश्व कप जीते थे लेकिन टेस्ट और वनडे में उनका प्रदर्शन गिरता ही जा रहा था.

2019 में भी वेस्टइंडीज को खेलना पड़ा था क्वालीफायर

विडंबना यह है कि वेस्टइंडीज को 2019 विश्व कप से पहले भी क्वालीफायर खेलने के लिए मजबूर होना पड़ा था, लेकिन अंत में वह खुद को शर्मिंदगी से बचाने में सफल रहा और उसने अफगानिस्तान के साथ शीर्ष दो में रहकर क्वालीफाई किया. वेस्टइंडीज को इससे पहले ग्रुप चरण में सुपर ओवर तक चले मुकाबले में नीदरलैंड ने हराया था. टीम को इसके बाद जिम्बाब्वे के खिलाफ भी शिकस्त मिली थी. वेस्टइंडीज ने ग्रुप चरण में बिना किसी अंक के सुपर छह में जगह बनायी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें