22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WTC 2023: पाकिस्तान-न्यूजीलैंड सीरीज के बाद जानिए क्या है वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप Points Table का हाल?

WTC 2023 Points Table: न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के बाद पाकिस्तान वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर पहुंच गई है. वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के टॉप पर काबिज है. जबकि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे नंबर की रेस है.

WTC 2023 Points Table: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में खेला गया दूसरा टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ. पाकिस्तान को मैच के पांचवे दिन जीत के लिए 319 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन खराब रौशनी के कारण खेल रोके जाने तक मेजबान टीम 9 विकेट पर 304 रन ही बना सकी. इसी के साथ दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज 0-0 पर समाप्त हुआ. वहीं इस टेस्ट सीरीज के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स की स्थिती को देखें तो पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीम क्रमशः 7वें और 8वें नंबर पर है. वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल के टॉप पर बनी हुई है.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल में कौन-कहां

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के बाद पाकिस्तान वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर है. पाकिस्तान का पर्सेनटेज प्वॉइंट 38.1 है जबकि न्यूजीलैंड वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल में 27.27 फीसदी अंक के साथ आठवें नंबर पर है. वहीं ऑस्ट्रेलिया 78.57 प्वॉइंट्स अंक के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल के टॉप पर काबिज है. जबकि भारतीय टीम 58.93 प्वॉइंट्स अंक के साथ टेबल में दूसरे नंबर पर बनी हुई है. वहीं तीसरे स्थान पर श्रीलंका तो चौथे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका की टीम स्थित है. फिलहाल, भारत और ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने की प्रबल दावेदार है.

Undefined
Wtc 2023: पाकिस्तान-न्यूजीलैंड सीरीज के बाद जानिए क्या है वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप points table का हाल? 2
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच हो सकता है फाइनल

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया का खेलना लगभग तय माना जा रहा है. वहीं भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरी टीम के लिए रेस है. हालांकि, इस रेस में फिलहाल भारत आगे है. बहुत जल्द ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत दौरे पर आएगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जाएगी. भारतीय टीम अगर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने में कामयाबी रहती है तो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मैच होगा. अगर ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया को हरा देती है तो साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रलिया के बीच फाइनल खेला जाएगा. वहीं, अगर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2-2 की बराबरी पर छूटता है तो भारतीय टीम फाइनल में पहुंच जाएगी.

Also Read: IND vs SL: तीसरे टी20 के लिए राजकोट पहुंची टीम इंडिया, जानिए निर्णायक मैच में कैसी होगी भारतीय प्लेइंग XI

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें