21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WPL Points Table: मुंबई इंडियंस टॉप पर बरकरार, जानिए RCB की पहली जीत के बाद क्या है प्वॉइंट्स टेबल का हाल

Women's Premier League 2023: महिला प्रीमियर लीग में बुधवार को आरसीबी की टीम ने यूपी वॉरियर्स को हराकर पहली जीत हासिल की. इसी के साथ टीम का खाता प्वॉइंट्स टेबल में भी खुला. हालांकि, प्वॉइंट्स टेबल में मुंबई इंडियंस का दबदबा बरकरार है.

WPL 2023 Points Table: महिला प्रीमियर लीग 2023 में मुंबई इंडियंस का धमाकेदार प्रदर्शन जारी है. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली मुंबई की टीम प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर बनी हुई है. डब्ल्यूपीएल में मुंबई इंडियंस ने अब तक 5 मुकाबले खेले हैं और सभी पांचों मैच में जीत हासिल की है. मुंबई की टीम 10 अंक और +3.325 के बेहतर नेट रनरेट के साथ शीर्ष पर अपना कब्जा जमाए हुए है. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स की टीम 5 में से चार मैचों में जीत दर्ज कर प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर मौजूद है. दिल्ली के पास 8 अंक और +1.887 NRR हैं.

आरसीबी को मिली पहली जीत

स्मृति मंधाना की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) ने बुधवार को खेले गए मुकाबले में यूपी वॉरियर्स को 5 विकट से हराकर महिला प्रीमियर लीग में अपनी पहली जीत दर्ज की. इसी के साथ प्वॉइंट्स टेबल में भी आरसीबी का खाता खुल गया है. इस जीत के साथ ही आरसीबी के प्वाइंट्स टेबल पर 2 अंक हो गए हैं. वहीं -1.550 नेट रन रेट के साथ आरसीबी अब चौथे स्थान पर पहुंच गई है. आरसीबी के अलावा यूपी वारियर्स 5 में से 2 मुकाबले जीतकर 4 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद है.

Undefined
Wpl points table: मुंबई इंडियंस टॉप पर बरकरार, जानिए rcb की पहली जीत के बाद क्या है प्वॉइंट्स टेबल का हाल 2
गुजरात जायंट्स आखिरी स्थान पर

आरसीबी की जीत के बाद डब्ल्यूपीएल प्वॉइंट्स टेबल में गुजरात जायंट्स की टीम आखिरी स्थान पर पहुंच गई है. गुजरात ने अभी तक इस टूर्नामेंट में कुल 5 मैच खेले हैं. जिसमें टीम को सिर्फ 1 जीत हासिल हुई है. जबकि चार मुकाबलों में टीम को हार का सामना करना पड़ा. गुजरात के पास अभी 2 अंक है. वहीं -3.207 नेट रन रेट के साथ वह पांचवें स्थान पर काबिज है. हालांकि, गुजरात का अगला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से होगा. ऐसे में टीम यह मैच जीतकर प्वॉइंट्स टेबल में अपनी स्थिति बेहतर करने उतरेगी.

Also Read: WPL 2023 UP vs RCB: यूपी वॉरियर्स को 5 विकेट से हराकर आरसीबी ने दर्ज की पहली जीत, देखें तस्वीरें

बता दें कि महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के पहले सीजन में पांच टीमें खिताब के लिए आपस में भिड़ेंगी. जिसमें मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात जायंट्स, यूपी वारियर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें शामिल हैं. जिसमे से ग्रुप स्टेज के बाद 2 टीम बाहर हो जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें