11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WPL 2024: दिल्ली ने फाइनल में बनाई जगह, शैफाली वर्मा ने जड़ा शानदार अर्धशतक

WPL 2024 का 20वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात जॉइंट्स खेला जा रहा था. दिल्ली को 120 गेंदों में 127 रन की जरूरत थी. जिस लक्ष्य का पीछा दिल्ली की टीम ने आसानी से कर लिया. इसके साथ ही दिल्ली ने अपनी जगह फाइनल में बना ली.

WPL 2024 का 20वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात जॉइंट्स खेला जा रहा था. गुजरात जॉइंट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात जॉइंट्स ने 20 ओवरों में अपने नौ बल्लेबाजों को खोकर 126 रन बनाए. दिल्ली को 120 गेंदों में 127 रन की जरूरत थी. जिस लक्ष्य का पीछा  दिल्ली की टीम ने आसानी से कर लिया. दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से  शैफाली वर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा. उन्होंने अपनी पारी में 37 गेंदों में 71 रन बनाए. वहीं उनका साथ दे रही जेमिमा रोड्रिग्स ने 28 गेंदों में नाबाद 38 रन बनाए. उन्होंने 14वें ओवर की पहली गेंद पर चौका जड़कर अपनी टीम को जीत दिलाई. इस चौके साथ दिल्ली की टीम ने फाइनल में जगह बना ली.

WPL 2024: DC vs GG: पर्पल कैप लीडर मैरिज़ेन कप्प ने ये कहा

ईमानदारी से कहूं तो, यह बहुत अच्छा नहीं हो रहा था, लेकिन आज रात विकेट पाकर खुश हूं. यह थोड़ा चिपचिपा है, लेकिन यह एक अच्छा विकेट है और उम्मीद है कि हमारे बल्लेबाज स्कोर का पीछा करेंगे. आज रात स्विंग कुछ अधिक थी, शायद यूपी वॉरियर्स के खिलाफ हमारे खेल के बराबर, जिसे चूकने से मुझे निराशा हुई. मुझे लगा कि हम मैदान में थोड़े ढीले थे और 10-15 रन अधिक दे दिए. हम जानते हैं कि यह आसान लक्ष्य नहीं होगा, लेकिन हम अपने बल्लेबाजों को ऐसा करने के लिए समर्थन दे रहे हैं.

WPL 2024: DC vs GG: बेथ मूनी ने टॉस जीतकर ये कहा

हम बल्लेबाजी कर रहे हैं. पिछली बार की तरह ही, यह हमारे लिए काम कर रहा है, बोर्ड पर रन बना रहा है और उसका बचाव कर रहा है. हमने कुछ सीख ली है, जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ रहा है हमने कुछ सुधार किए हैं. हम गौरव के लिए खेलने जा रहे हैं, हमने टीम में कोई बदलाव नहीं किए हैं.

WPL 2024: DC vs GG: मेग लैनिंग ने टॉस हारकर ये कहा

हमने शायद बल्लेबाजी की होगी, लेकिन यह विकेट खेल के पूरे चरण के दौरान सही रहेगा. हम इस खेल को भी अन्य खेलों की तरह ही लेंगे, बुनियादी चीजें अच्छी तरह से करनी होंगी और परिणाम अपने आप आ जाएगा. हमने टीम में एक बदलाव करते हुए  टिटास की जगह मिन्नू को प्लेइंग 11 में शामिल किया है.

WPL 2024: DC vs GG: पिच रिपोर्ट

शाम को पहले थोड़ी बूंदाबांदी हुई थी, लेकिन पिच को अच्छी तरह से ढक दिया गया है. यह सेंटर विकेट है और इसका इस्तेमाल पहले भी कई बार किया जा चुका है. 55 मीटर और 56 मीटर वर्ग सीमाएं, 65 मीटर सीधी. बारिश के कारण पिच थोड़ी ठंडी हो गई है, इससे संकेत मिलता है कि तेज गेंदबाजों को कुछ मदद मिल सकती है, स्पिनरों को ज्यादा मदद नहीं मिलेगी. गेंद बल्ले पर अच्छे से आएगी, यहां पर रन की पेशकश होगी.

WPL 2024: गुजरात जायंट्स की प्लेइंग इलेवन

लौरा वोल्वार्ड्ट, बेथ मूनी (विकेटकीपर/कप्तान), दयालन हेमलता, फोएबे लिचफील्ड, एशले गार्डनर, भारती फुलमाली, कैथरीन ब्राइस, तनुजा कंवर, शबनम एमडी शकील, मेघना सिंह, मन्नत कश्यप

WPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन

मेग लैनिंग (कप्तान), शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, एलिस कैप्सी, मारिज़ैन कप्प, जेस जोनासेन, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, तानिया भाटिया (डब्ल्यू), शिखा पांडे, मिन्नू मणि

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें