14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WPL 2024: फाइनल में आरसीबी को दिल्ली कैपिटल्स से मिलेगी कड़ी टक्कर, इन खिलाड़ियों पर होंगी निगाहें

WPL 2024: महिला प्रीमियर लीग 2024 का फाइनल मुकाबला रविवार को खेला जाएगा. दिल्ली में आरसीबी को दिल्ली कैपिटल्स से कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है. दिल्ली पिछली बार भी फाइनल में पहुंचा था, जहां उसे मुंबई से हार का सामना करना पड़ा था.

WPL 2024: महिला प्रीमियर लीग 2024 का फाइनल मुकाबला रविवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें आमने-सामने होंगी. शुक्रवार को डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस को एलिमिनेटर मुकाबले में हराकर आरसीबी ने फाइनल में प्रवेश किया. लेकिन आरसीबी के लिए खिताब जीतना उतरा आसान नहीं होगा. उसे फाइनल में दिल्ली से कड़ी टक्कर मिलेगी. दिल्ली की टीम इस साल भी शानदार फॉर्म में रही है. पिछले साल दिल्ली फाइनल मुकाबले में मुंबई से हार गई थी. इस बार वह अपना पहला महिला प्रीमियर लीग खिताब उठाना चाहेगी. दिल्ली ने पूरे लीग चरण में शानदार प्रदर्शन किया और आठ में से छह मुकाबले जीतकर 12 अंकों के साथ टेबल में टॉप पर है.

WPL 2024: मेग लैनिंग ने अब तक बनाए 308 रन

दिल्ली कैपिटल्स की ओर से मेग लैनिंग ने अब तक आठ पारियों में 308 रन बनाये हैं जबकि दक्षिण अफ्रीका की हरफनमौला मारियाने काप और आस्ट्रेलिया की बाएं हाथ की स्पिनर जेस जोनासेन ने 11-11 विकेट चटकाए हैं. लीग चरण में दिल्ली को दो बार हार का सामना करना पड़ा है. इस मजबूत टीम को मुंबई इंडियंस और यूवी वारियर्स ने हराया था. ये दोनों टीमें अब बाहर हो चुकी हैं. आरसीबी के खिलाफ दिल्ली ने अब तक खेले गए चारों मुकाबलों में जीत हासिल की है. जिसमें दो जीत पिछली सीजन में आए थे.

WPL 2024: दबाव झेलने वाली टीम जीतेगी

बता दें कि किसी भी टीम के पिछले प्रदर्शन के आधार पर फाइनल का विजेता तय नहीं किया जाता. फाइनल में टीमें एक अलग ही अंदाज में भिड़ती हैं. जो भी टीम दबाव झेलने में कामयाब होगी, खिताब उसकी ही झोली में आएगा. फाइनल में दिल्ली को अपनी सलामी जोड़ी मेग लैंनिंग और शेफाली वर्मा में शानदार शुरुआत की उम्मीद होगी. इन दोनों खिलाड़ियों में किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त करने की ताकत है. मध्यक्रम में जेमिमा रोड्रिग्स भी शानदार फॉर्म में हैं. ऑलराउंडर एलिसे कैप्सी और काम से भी बेहतर प्रदर्शन की आस होगी.

WPL 2024: पिच से स्पिनरों को मिलेगी मदद

फिरोजशाह कोटला की पिच पर दिल्ली की स्पिनर राधा यादव भी कामयाब हो सकती हैं. उन्होंने अब तक 10 विकेट चटकाए हैं. आरसीबी की बात करें तो वह लीग चरण के बाद तीसरे नंबर पर था. तीसरे नंबर पर पहुंचने के लिए भी उसने मुंबई को हराया और फिर फाइनल में पहुंचने के लिए भी मुंबई को ही हराया. इस टीम को अपनी ऑलराउंडर एलिसे पैरी पर काफी भरोसा होगा, जिन्होंने अब तक 312 रन बनाए हैं. इसके साथ ही उन्होंने सात विकेट भी चटकाए हैं. पैरी ने मुंबई के खिलाफ जीत में भी शानदार भूमिका निभाई.

WPL 2024: रेणुका सिंह से बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद

पहले बल्लेबाजी करते हुए पैरी ने 50 गेंद पर 66 रन बनाए और उसके बाद एक छोटे से लक्ष्य का बचाव करते हुए एक विकेट भी चटकाया. टीम को कप्तान स्मृति मंधाना, सोफी डिवाइन, ऋचा घोष और सोफी मोलिनू से भी बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद होगी. दिल्ली के बल्लेबाजों को परेशान करने के लिए आरसीबी की गेंदबाजी नेतृत्वकर्ता रेणुका सिंह ठाकुर को अपने प्रदर्शन में सुधार लाना होगा. अब तक वह काफी महंगी साबित हुई हैं और विकेट लेने के मामले में भी वह काफी पीछे हैं.

WPL 2024: दोनों टीमें इस प्रकार हैं

दिल्ली कैपिटल्स : मेग लानिंग (कप्तान) , लौरा हैरिस, तान्या भाटिया, जेमिमा रौड्रिग्स, शेफाली वर्मा, एलिसे कैप्सी, मरियाने काप, शिखा पांडे, अनाबेल सदरलैंड, जेस जोनासेन, मिन्नु मनी, पूनम यादव, अरूंधति रेड्डी, टिटास साधु, राधा यादव, अश्विनी कुमारी, अपर्णा मंडल, वी स्नेहा दीप्ति.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर : स्मृति मंधाना (कप्तान), रिचा घोष , दिशा कासात, एस मेघना, इंद्राणी रॉय, सतीश शुभा, हीदर नाइट, सिमरन बहादुर, एन डि क्लेर्क, सोफी डेवाइन, श्रेयांका पाटिल, एलिसे पैरी, आशा शोभना, एकता बिष्ट, केट क्रॉस, सोफी मोलिनू, श्रद्धा पोखरकर, रेणुका सिंह, जॉर्जिया वेयरहैम.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें