17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WPL 2024: RCB vs WP मैच से पहले जानें बेंगलुरु के मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट

WPL 2024 का दूसरा मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और यूपी वारियर्स के बीच शनिवार (24 फरवरी) को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. सभी दर्शक जानना चाहते हैं कि मैच के दौरान बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के आस पास के मौसम का हाल कैसा रहेगा और पिच का साथ किस टीम को मिलेगा.

WPL 2024: महिला प्रीमियर लीग (WPL 2024) का दूसरा संस्करण शुक्रवार को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मशहूर हस्तियों के प्रदर्शन के साथ शुरू हुआ. पहला मैच पिछले संस्करण के फाइनलिस्ट मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स  के बीच खेल गया. मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स  को एक बार फिर से मात देकर अपनी जीत की लय बरकरार रखी. वहीं दूसरा मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और यूपी वारियर्स के बीच शनिवार (24 फरवरी) को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट, जो आरसीबी के लिए खेल रही थी, जनवरी में इस सीजन से हट गईं. नाइट की जगह दक्षिण अफ्रीका की हरफनमौला खिलाड़ी नादिन डी क्लार्क को लिया गया है, जिन्होंने अपने देश की टीम के लिए 30 एकदिवसीय और 46 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. सभी दर्शक जानना चाहते हैं कि मैच के दौरान बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के आस पास के मौसम का हाल कैसा रहेगा और पिच का साथ किस टीम को मिलेगा. तो चालिए जानते हैं बेंगलुरू के मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट.

टेस्ट मैच में सबसे महंगी बीक रही एमएस धोनी की जर्सी

RCB vs WP: पिच रिपोर्ट

wpl 2024 का पहला मुकाबला बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने जा रहा है. यहां की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है. इस मैदान पर काफी लंबे-लंबे चौके और छक्के देखने को मिलते हैं. यहां की पिच हमेशा से बल्लेबाजों के लिए फायदेमंद ट्रैक साबित हुआ है और आज भी दोनों टीमों की बल्लेबाज बड़ा स्कोर खड़ा करने का प्रयास करेंगी. वहीं गेंदबाजी में, शुरुआत में तेज गेंदबाजों और मध्य के ओवरों में स्पिनरों को मदद मिल सकती है.

RCB vs WP: मौसम पूर्वानुमान

मौसम विभाग के अनुसार, बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मौसम साफ रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है. AccuWeather के अनुसार, न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के करीब रहेगा और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. आयोजन स्थल पर हवा की गति 46 प्रतिशत आर्द्रता के साथ 13 किमी/घंटा होगी. वहां मौजूद सभी दर्शकों को गर्मी का एहसास हो सकता है. वहीं सभी क्रिकेट प्रेमियों को एक बिना रुकावट वाला खेल  देखने को मिल सकता है.

WPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित प्लेइंग 11

सोफी डिवाइन, एलिसे पेरी, स्मृति मंधाना (कप्तान), सब्बिनेनी मेघना, ऋचा घोष (विकेटकीपर), नादिन डी क्लार्क, सिमरन बहादुर, श्रेयंका पाटिल, केट क्रॉस, शोभना आशा, रेणुका सिंह.

WPL 2024: यूपी वारियर्स की संभावित प्लेइंग 11

ताहलिया मैक्ग्रा, चमारी अथापथु, एलिसा हीली (कप्तान) (विकेटकीपर), किरण नवगिरे, श्वेता सहरावत, वृंदा दिनेश, साइमा ठाकोर, सोफी एक्लेस्टोन, दीप्ति शर्मा, राजेश्वरी गायकवाड़, अंजलि सरवानी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें