WPL 2024: महिला प्रीमियर लीग 2024 में शुक्रवार को यूपी वारियर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला हो रहा है. यूपी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. दिल्ली की टीम पहले गेंदबाजी करेगी. दिल्ली इस समय अंक तालिका में नंबर वन पर है. यूपी को उससे बड़ी टक्कर मिलेगी. दिल्ली ने अब तक खेले गए पांच मुकाबलों में चार में जीत दर्ज की है और हर क्षेत्र में टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है. वहीं, यूपी ने अपने छह में चार मुकाबले गंवा दिए है. यूपी में इस सीजन में बने रहने के लिए अपना हर मुकाबला जीतने का प्रयास करना होगा.
WPL 2024: यूपी को है जीत का भरोसा
टॉस जीतने के बाद यूपी की कप्तान एलिसा हीली ने कहा कि हम पहले बल्लेबाजी करने जा रहे हैं. कल रात का मैच देखकर हमने कुछ सबक ली है. हम जानते हैं कि फाइनल में पहुंचने की उम्मीद के लिए हमें आखिरी दो मुकाबलों में जीत हासिल करनी होगी. हमने महिला प्रीमियर लीग के इस सीजन में अब तक दिल्ली कैपिटल्स को नहीं हराया है. आज रात ऐसा करने का अच्छा मौका है. हमने टीम में दो बदलाव किए हैं ताहलिया मैकग्रा और गौहर सुल्ताना वापस आए हैं.
WPL 2024: दिल्ली की कप्तान ने कही यह बात
दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग ने कहा कि हम जानते हैं कि इस प्रतियोगिता में हर टीम जीतने में सक्षम है. हम सुधार करते रहना चाहते हैं और अच्छा खेलना चाहते हैं, जो हमारे लिए अच्छी चुनौती है. यह पिच काफी हद तक ठीक लग रही है. गेंद बल्ले पर ठीक से आ रहा है आउटफील्ड तेज है. टीम में एक बदलाव किया गया है. मरजाना कैप बाहर हो गई हैं और उनकी जगह एनाबेल सदरलैंड को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है.
WPL 2024: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
यूपी वारियर्स : एलिसा हीली (विकेटकीपर/कप्तान), किरण नवगिरे, ताहलिया मैकग्राथ, ग्रेस हैरिस, श्वेता सहरावत, दीप्ति शर्मा, पूनम खेमनार, सोफी एक्लेस्टोन, राजेश्वरी गायकवाड़, गौहर सुल्ताना, साइमा ठाकोर.
दिल्ली कैपिटल्स : मेग लैनिंग (कप्तान), शैफाली वर्मा, एलिस कैप्सी, जेमिमा रोड्रिग्स, एनाबेल सदरलैंड, जेस जोनासेन, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), शिखा पांडे, तितास साधु.
WPL 2024: पिच रिपोर्ट
पूर्व खिलाड़ी और कमेंटेटर अंजुम चोपड़ा ने पिच के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सेंटर पिच पर यह मुकाबला खेला जा रहा है. दोनों तरफ 55 मीटर की बाउंड्री है. यह वही पिच है जिस पर पिछला मुकाबला हुआ था. डब्ल्यूपीएल के दिल्ली में स्थानांतरित होने के बाद गतिशीलता पूरी तरह से बदल गई है. पहली पारी का औसत स्कोर 184 हो गया है. टीमें पहले बल्लेबाजी कर रही हैं, बड़े स्कोर बना रही हैं और गेम जीत रही हैं जिससे गेंदबाज काफी दबाव में हैं. उन्हें अपनी गति में बदलाव करना होगा.