14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपने पड़ोसी को दिखने से क्यों झिझके Yashasvi Jaiswal

टेस्ट मैच का चौथा मुकाबला रांची में खेला जा रहा है. वहीं यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal)की एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है.

Yashasvi Jaiswal hesitate to see his neighbor: भारतीय टीम इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा संभाल रहे हैं. भारतीय टीम सीरीज में अच्छे लय में नजर आ रही है. टेस्ट मैच का चौथा मुकाबला रांची में खेला जा रहा है. भारतीय टीम ने इंग्लैंड टीम की पहली पारी को 353 रनों पर रोक दिया है. वहीं यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal)की एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें नजर आ रहा है की एक महिला दर्शक यशस्वी जायसवाल को उनके बाजू में खड़े व्यक्ति को देखने के लिए बोल रही है और यशस्वी जायसवाल उनकी मांग को नकार रहे हैं. जिसके बाद उन्होंने महिला दर्शक को कहा कि ‘मुझे भी डर लगता है.’

मुझे भी डर लगता है: जायसवाल

टेस्ट मैच के चलते क्रम में देखा गया की जायसवाल स्टंडस में खड़े थे. जायसवाल को देकर सभी दर्शक उनसे बात करने लगे. जायसवाल ने भी सभी की बातों का जवाब दिया. जिसके बाद एक महिला दर्शक ने जायसवाल से उनके समें खड़े किसी व्यक्ति को बालकोनी से बाहर झांकने को कहा. जिसके बाद आप वीडियो में देख सकते हैं कि जायसवाल ने उनकी मांग को साफ नकार दिया. दर्शकों के बार-बार कहने के बाद जायसवाल ने कहा कि ‘मुझे भी डर लगता है.’

चौथे टेस्ट से पहले गिल ने की थी जायसवाल की जमकर तारीफ

रांची में चौथे टेस्ट की शुरुआत से पहले शुभमन गिल ने जायसवाल की जमकर तारीफ की. गिल ने प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘जायसवाल ने लगातार टेस्ट मैचों में दो दोहरे शतक बनाए हैं. इस तरह के प्रदर्शन के लिए एक दुर्लभ प्रतिभा की आवश्यकता होती है. दुनिया भर में बहुत से टेस्ट खिलाड़ी इस तरह के प्रदर्शन का दावा नहीं कर सकते. वह एक शानदार खिलाड़ी हैं और क्रिकेट जगत उनकी सराहना कर रहा है.’

पहला दिन आकाश दीप के नाम

खेल का पहला दिन आकाश दीप और जो रूट के नाम रहा. भारत को तीन शुरुआती सफलता आकाश दीप ने ही दिलाई उन्होंने तीनों शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को आउट किया. उनका पहला शिकार बेन डकेट बने. उसके बाद उन्होंने ओली पोप को शून्य के स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखाया. आकाश दीप ने अर्धशतक के करीब पहुंचे जैक क्राउली का स्टंप उखाड़कर भारत को बड़ी राहत दी. पहले दिन जडेजा और अश्विन ने एक-एक विकेट और सिराज ने दो विकेट अपने नाम किए. साथ ही इंग्लैंड की ओर से जो रूट ने शतकीय पारी खेली.

19000 रन बनाने वाले इंग्लैंड के पहले बल्लेबाज बने रूट

जो रूट चौथे टेस्ट के पहले दिन भारत के खिलाफ शतक जड़ने के बाद 19,000 रन का आंकड़ा पार करने वाले अपने देश के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने इंग्लैंड को गेम में वापसी कराई, क्योंकि एक समय इंग्लैंड 112 के स्कोर पर अपने पांच बल्लेबाजों को गंवा चुका था. रूट ने बेन फॉक्स के साथ 114 रन की साझेदारी की. उन्होंने अपना 31वां टेस्ट शतक जड़ा. जो रूट के बाद इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक टेस्ट रन बनाने वाले पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक हैं. उन्होंने 15,737 रन बनाए हैं.

आकाश दीप ने अपनी सफलता पिता को किया समर्पित

आकाश दीप ने डेब्यू में अपनी सफलता अपने दिवंगत पिता को समर्पित किया. उन्होंने कहा कि भले ही मेरे पिता नहीं चाहते थे कि मैं क्रिकेट खेलूं, लेकिन वह चाहते थे कि मैं एक कामयाब आदमी बनूं. तो मैं आज अपने आप को कामयाब मानता हूं और मेरे पिता इस समय होते तो इस क्षण को देखकर काफी खुश होते. रांची के जेएससीए स्टेडियम में अपने बेटे का डेब्यू मैच देखने आकाश का मां मौजूद थी. डेब्यू कैप मिलने के बाद आकाश ने अपनी मां के पैर छुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें