Zimbabwe vs Afghanistan: बॉक्सिंग डे पर खेले गए जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान टेस्ट मैच में कुल 6 शतक लगे. यह मुकाबला सोमवार को ड्रॉ पर समाप्त हुआ. इस टेस्ट में लगे 6 शतक बॉक्सिंग डे टेस्ट इतिहास में लगाए गए सबसे ज्यादा शतक हैं. चार बल्लेबाजों ने शतक ठोका, जबकि दो अफगानी बल्लेबाजों ने दोहरा शतक जड़कर सुर्खियां बटोरी. अफगानिस्तान की ओर से तीन शतक रहमत शाह (234 रन), हशमतुल्लाह शाहिदी (246 रन) और अफसर जजई (113 रन) ने लगाए. जबकि, जिम्बाब्वे की ओर से सीन विलियम्स (154 रन), क्रेग एर्विन (104 रन), ब्रायन बेनेट (110) शतक जड़े. जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच ऐतिहासिक टेस्ट मैच बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया.
अफगानिस्तान का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर
अफगानिस्तान के रहमत शाह और हशमतुल्लाह शाहिदी दोनों ने दोहरे शतक लगाए, जिससे उनकी टीम ने अपनी पहली पारी में 699 रनों का चौंका देने वाला स्कोर बनाया. यह स्कोर टेस्ट क्रिकेट में अफगानिस्तान का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर था, जिसने पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. जिम्बाब्वे ने भी अपनी पहली पारी में 586 रन बनाकर मजबूत प्रदर्शन किया, जिसमें सीन विलियम्स, क्रेग एर्विन और ब्रायन बेनेट के शतक शामिल थे.
यह भी पढ़ें…
‘कप्तान नहीं होते तो प्लेइंग XI में नहीं होते रोहित’, टी 20 वर्ल्ड कप विनर ने कही कड़वी बात
एक और फ्लॉप शो के बाद रोहित शर्मा ने नाम दर्ज हुआ यह शर्मनाक रिकॉर्ड
रहमत शाह और हशमतुल्लाह शाहिदी की ऐतिहासिक साझेदारी
रहमत शाह और हशमतुल्लाह शाहिदी के बीच साझेदारी विशेष थी. उन्होंने तीसरे विकेट के लिए 361 रनों की अटूट साझेदारी की. यह साझेदारी अब तक टेस्ट इतिहास में जिम्बाब्वे की धरती पर दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है, जो 2004 में मार्वन अटापट्टू और कुमार संगकारा के बीच बनी 438 रन की महान साझेदारी से केवल एक पीछे है. यह अफगानिस्तान की ओर से अब तक की सबसे बड़ी टेस्ट साझेदारी भी है.
ड्रॉ पर समाप्त हुआ मुकाबला
अजेय अफगानी जोड़ी 21वीं सदी में बिना विकेट खोए पूरे दिन बल्लेबाजी करने वाली आठवीं जोड़ी बन गई है. यह उपलब्धि पहली बार जनवरी 1926 में इंग्लैंड की जोड़ी जैक हॉब्स और हर्बर्ट सुटक्लिफ ने वेस्टइंडीज के खिलाफ हासिल की थी. मैच की बात करें तो जिम्बाब्वे ने दूसरी पारी में 4 विकेट पर 142 रन बनाए और मैच ड्रॉ रहा.