Diamond League 2024 का आगाज आज से हो रहा है. ये मुकाबला भारतीयों के लिए काफी खास इस वजह से भी है क्योंकि आज फिर एक बार सभी कोई भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा को एक्शन में देख पाएंगे. नीरज पेरिस ओलंपिक में भाग लेने के बाद भारत वापस नहीं आए हैं. अब वह स्विट्जरलैंड में जहां वह स्विट्जरलैंड की लुसाने डायमंड लीग 2024 में भाग लेंगे. यह पेरिस ओलंपिक के बाद नीरज की पहली प्रतियोगिता होगी. बता दें कि नीरज ने पेरिस ओलंपिक में 89.45 मीटर का थ्रो किया था, जो उनका सीजन बेस्ट था. इस थ्रो के साथ नीरज ने सिल्वर जीता था, जबकि पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 92.97 मीटर के थ्रो के साथ गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया था.
Diamond League 2024: 90 मीटर का आंकड़ा छूना चाहेंगे नीरज
स्विट्जरलैंड में हो रहे लुसाने डायमंड लीग 2024 में नीरज चोपड़ा का लक्ष्य 90 मीटर पार करने पर होगा. नीरज ने अब तक अपने करियर में 90 मीटर का आंकड़ा नहीं छुआ है. नीरज ने इस सीजन ग्रोइन इंजरी के चलते ज्यादा डायमंड लीग में हिस्सा नहीं लिया. उन्होंने दोहा डायमंड लीग में भाग लिया था, जिसमें 88.36 मीटर का थ्रो किया था. खबर सामने आई थी नीरज पेरिस ओलंपिक में भाग लेने के बाद सबसे पहले अपने हार्निया की सर्जरी कराएंगे. मगर अब खबर निकल के आ रही है कि वह सर्जरी नहीं करवाएंगे और लुसाने डायमंड लीग 2024 में भाग लेंगे. इसके बाद नीरज करीब 2 महीनों का ब्रेक लेंगे, इस दौरान वह ग्रोइन इंजरी की सर्जरी भी करवा सकते हैं.
ALSO READ: Rohit Sharma ने उठाया राज से पर्दा, कहा- ‘इन 3 शख्स ने मैदान के बाहर से जिता दिया…’
लुसाने डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा का इवेंट कब होगा?
लुसाने डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा की प्रतियोगिता शुक्रवार, 23 अगस्त को होगी.
लुसाने डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा का इवेंट कहां होगा?
लुसाने डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा की प्रतियोगिता स्विटजरलैंड के लुसाने में होगी.
लुसाने डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा की स्पर्धा किस समय शुरू होगी?
लुसाने डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा की स्पर्धा भारतीय समयानुसार (शुक्रवार) 12:12 बजे शुरू होगी.
भारत में कौन से टीवी चैनल लुसाने डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा की स्पर्धा को लाइव टेलीकास्ट करेंगे?
भारत में लुसाने डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा की भाला फेंक स्पर्धा का लाइव टेलीकास्ट स्पोर्ट्स18 नेटवर्क पर किया जाएगा.
लुसाने डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा के इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देखी जा सकती है?
लुसाने डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा के जेवलिन थ्रो इवेंट को भारत में JioCinema (जियो सिनेमा) ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किया जा सकता है.