17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

FIFA World Cup 2022 : क्वालीफायर्स के लिए भारतीय फुटबॉल टीम दोहा रवाना, छेत्री की वापसी, देखें पूरा शेड्यूल

FIFA World Cup 2022 qualifiers, FIFA World Cup 2022 full schedule, Indian football team, Sunil Chhetri कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए फीफा वर्ल्ड कप (FIFA World Cup 2022 ) के आयोजन पर एक संशय के बादल मंडराने लगे हैं, तो दूसरी ओर क्वालीफायर्स के लिए भारतीय फुटबॉल टीम दोहा के लिए बुधवार को रवाना हो गयी. दोहा में भारतीय टीम फीफा विश्व कप और 2023 एशियाई कप क्वालीफायर के बचे हुए मुकाबलों में हिस्सा लेगी. छेत्री की अगुआई में 28 सदस्यीय टीम दोहा के लिए रवाना हुई है.

कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए फीफा वर्ल्ड कप (FIFA World Cup 2022 ) के आयोजन पर एक संशय के बादल मंडराने लगे हैं, तो दूसरी ओर क्वालीफायर्स के लिए भारतीय फुटबॉल टीम दोहा के लिए बुधवार को रवाना हो गयी. दोहा में भारतीय टीम फीफा विश्व कप और 2023 एशियाई कप क्वालीफायर के बचे हुए मुकाबलों में हिस्सा लेगी. छेत्री की अगुआई में 28 सदस्यीय टीम दोहा के लिए रवाना हुई है.

छेत्री की टीम में वापसी

फीफा वर्ल्ड कप क्वालीफायर्स से पहले सुनील छेत्री कोरोना संक्रमण से उबर चुके हैं और टीम के साथ दोहा रवाना भी हो चुके हैं. क्वालीफायर्स से पहले छेत्री की वापसी भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर है. कोरोना संक्रमित होने के बाद छेत्री मार्च में यूएई और ओमान के खिलाफ खेले गये मैत्री मैचों में टीम का हिस्सा नहीं थे.

Also Read: Tokyo Olympics 2021 : टोक्यो ओलंपिक पर कोरोना का साया, 6000 डॉक्टरों ने की रद्द करने की मांग

दोहा रवाना होने से पहले भारतीय टीम को रहना पड़ा 5 दिन कोरेंटिन में

फीफा वर्ल्ड कप क्वालीफायर्स के लिए दोहा रवाना होने से पहले भारतीय फुटबॉल टीम के खिलाड़ियों को नयी दिल्ली में पांच दिनों के लिए कोरेंटिन में रहना पड़ा. सभी खिलाड़ी 15 मई से कोरेंटिन में थे. दोहा पहुंचने के बाद भी खिलाड़ियों को बायो बबल में ही रहना होगा. बायो बबल में रहते हुए टीम अभ्यास शिविर में हिस्सा लेगी. उसके बाद कतर यात्रा से पहले खिलाड़ियों को 48 घंटे पहले का कोरोना आरटी-पीसीआर निगेटिव रिपोर्ट दिखाना होगा.

3 जून को कतर के खिलाफ मुकाबला

भारतीय टीम 3 जून को कतर के खिलाफ अपने दौरे का पहला मुकाबला खेलेगी. भारतीय टीम के मुख्य कोच इगोर स्टीमक ने बताया कि जून में खेले जाने वाले क्वालीफायर मुकाबले के लिए खिलाड़ी पूरी तरह से तैयार हैं.

भारतीय टीम का कार्यक्रम :

तीन जून: भारत बनाम कतर (रात 10:30 बजे)

सात जून (भारत बनाम बांग्लादेश (शाम 07:30 बजे) 15 जून (भारत बनाम अफगानिस्तान (शाम 07:30 बजे)

भारतीय टीम:

गोलकीपर: गुरप्रीत सिंह संधू, अमरिंदर सिंह, धीरज सिंह.

डिफेंडर्स: प्रीतम कोटल, राहुल भेके, नरेन्दर गेहलोत, चिंग्लेनसाना सिंह, संदेश झिंगन, आदिल खान, आकाश मिश्रा, सुभाशिष बोस.

मिडफील्डर: उदंता सिंह, ब्रैंडन फर्नांडिज, लिस्टन कोलाको, रॉलिन बोर्गेस, ग्लेन मार्टिंस, अनिरुद्ध थापा, प्रोनॉय हलदर, सुरेश सिंह, लालेंगमाविया राल्ते, अब्दुल सहल, यासिर मोहम्मद, ललियनजुआला चांगटे, बिपिन सिंह, आशिक कुरुनियान.

फॉरवर्ड: ईशान पंडित, सुनील छेत्री, मानवीर सिंह.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें