22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Cristiano Ronaldo की यूट्यूब पर एंट्री, कुछ घंटे में चैनल पर आए 5 मिलियन सबस्क्राइबर

Cristiano Ronaldo किसी परिचय के मोहताज नहीं है. हम सभी जान रहे हैं कि क्रिस्टीयानो रोनाल्डो को फुटबॉल के महानतम खिलाड़ियों में से एक मना जाता है. अब क्रिस्टीयानो रोनाल्डो ने डिजिटल वर्ल्ड तक अपना पांव पसारा है

Cristiano Ronaldo किसी परिचय के मोहताज नहीं है. हम सभी जान रहे हैं कि क्रिस्टीयानो रोनाल्डो को फुटबॉल के महानतम खिलाड़ियों में से एक मना जाता है. अब क्रिस्टीयानो रोनाल्डो ने डिजिटल वर्ल्ड तक अपना पांव पसारा है. क्रिस्टीयानो रोनाल्डो ने अब अपना एक  यूट्यूब चैनल लॉन्च किया है. खास बात तो ये है कि यूट्यूब चैनल को लॉन्च करने के कुछ घंटे में ही क्रिस्टीयानो रोनाल्डो के यूट्यूब चैनल पर 5 मिलियन यानी 50 लाख के करीब सब्सक्राइबर हो गए. रोनाल्डो ने अपने चैनल पर 4 घंटे पहले अपना पहला वीडियो सभी के साथ साझा किया था. जिसके बाद उनके यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर का तांता लग गया. आपकी जानकारी के लिए बता दें, क्रिस्टियानो रोनाल्डो के यूट्यूब चैनल का नाम ‘UR Cristiano’ है. उनका चैनल सबसे तेजी से सब्सक्राइबर बटोरने वाला चैनल बनने की ओर अग्रसर है. यह कीर्तिमान फिलहाल मिस्टर बीस्ट नाम के यूट्यूब चैनल के नाम है.

Cristiano Ronaldo: ये था क्रिस्टियानो रोनाल्डो का पहला वीडियो

अपने यूट्यूब चैनल पर फुटबॉल के महानतम खिलाड़ी क्रिस्टीयानो रोनाल्डो ने पहला वीडियो पोस्ट किया था. जिस पर वह सभी को दिखा रहे हैं कि फुटबॉल के मैदान के बाहर उनका जीवन कैसा है. अपने वीडियो के जरिए उन्होंने ये साफ कर दिया कि ये यूट्यूब चैनल बनाने का उद्देश्य केवल एक ही है कि वह सभी फैंस के साथ बेहतर तालमेल बैठाना है. उन्होंने कहा, ‘मैंने सोशल मीडिया पर हमेशा फैंस के साथ बढ़िया बॉन्डिंग का आनंद लिया है. अब मेरा यूट्यूब चैनल मुझे फैंस के साथ बेहतर तरीके से संपर्क साधने में मदद करेगा.’

ALSO READ: बारबाडोस के बाद अब पाकिस्तान की बारी, जय शाह ने कहा- ‘अब पाक में गाड़ेंगे तिरंगा…’

Cristiano Ronaldo: अपने फैंस से जुड़ना चाह रहे हैं रोनाल्डो

रोनाल्डो का यूट्यूब और डिजिटल वर्ल्ड में एंट्री लेना एक रणनीतिक कदम कहा जा सकता है. उनकी फैन फॉलोइंग शानदार है और दुनिया में लाखों-करोड़ों लोग उन्हें पसंद करते हैं. यूट्यूब के माध्यम से वो अपने फुटबॉल करियर और निजी जीवन से जुड़े तथ्य लोगों के साथ साझा कर पाएंगे. संभव है कि यह फुटबॉल जगत में सबसे ज्यादा सबस्क्राइब किए जाने वाला चैनल भी बन सकता है. चैनल का सबसे अहम उद्देश्य यह हो सकता है कि रोनाल्डो निजी तौर पर अपने फैंस से जुड़ना चाह रहे हैं.

रोनाल्डो का धर्म क्या है?

रोनाल्डो एक गरीब कैथोलिक घर में पले-बढ़े, अपने सभी भाई-बहनों के साथ एक कमरा साझा किया. एक बच्चे के रूप में, रोनाल्डो ने 1992 से 1995 तक एंडोरिन्हा के लिए खेला, जहां उनके पिता किट मैन थे, और बाद में नैशनल के साथ दो साल बिताए.

रोनाल्डो के पास कुल कितने रुपए हैं?

फोर्ब्स का अनुमान है कि रोनाल्डो की कुल संपत्ति 260 मिलियन डॉलर है, जिससे वह दुनिया के सबसे अधिक कमाई करने वाले एथलीट बन गए हैं और चौथी बार शीर्ष स्थान पर हैं. वह 1 बिलियन डॉलर से अधिक कमाने वाले पहले फ़ुटबॉल खिलाड़ी भी हैं.

रोनाल्डो के कितने बच्चे हैं?

रोनाल्डो पांच बच्चों के पिता हैं. एथलीट ने 2010 में सरोगेट के माध्यम से 13 वर्षीय क्रिस्टियानो जूनियर का स्वागत किया. उनके जुड़वां बच्चे ईवा मारिया और 6 वर्षीय माटेओ का जन्म जून 2017 में हुआ, वे भी सरोगेट के माध्यम से. जुड़वां बच्चों के आने के कुछ हफ्ते बाद, रोनाल्डो ने घोषणा की कि उन्होंने जुलाई 2017 में रोड्रिगेज के साथ अलाना मार्टिना नाम की एक बेटी का स्वागत किया, जो भी 6 साल की है.

ALSO READ: ICC Chairman Election: BCCI के बाद अब आईसीसी के बॉस बनेंगे जय शाह!

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें