16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोल्ड मेडलिस्ट महिला पहलवान ने बृजभूषण शरण सिंह पर लगाया बड़ा आरोप, कहा- कई बार हुआ उत्पीड़न

एक गोल्ड मेडलिस्ट महिला पहलवान ने कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर कई बार उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है. उन्होंने पुलिस शिकायत में ये आरोप लगाये हैं. महिला पहलवान ने कहा है कि ऐसा उनके साथ एक चैंपियनशिप में मेडल जीतने के बाद शुरू हुआ.

भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर एक गोल्ड मेडलिस्ट महिला पहलवान ने बड़ा आरोप लगाया है. पीड़ित सात महिला पहलवानों में से एक ने अपनी शिकायत में कहा है कि सिंह ने एक प्रमुख चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने के बाद महंगा सप्लीमेंट्स खरीदने का झांसा दिया था. इंडियंस एक्सप्रेस की एक खबर में ऐसा दावा किया गया है.

महिला पहलवान ने पुलिस शिकायत में कही यह बात

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक महिला पहलवान ने अपनी शिकायत में कहा कि मेडल जीतने के बाद बृजभूषण शरण सिंह ने उसे अपने कमरे में बुलाया और उसका उत्पीड़न किया. ऐसा उसके साथ कई बार हुआ. विरोध करने वाली सात पहलवानों में से एक ने 21 अप्रैल को नयी दिल्ली के कनॉट प्लेस पुलिस स्टेशन में एक आधिकारिक शिकायत में ये मुख्य आरोप लगाये हैं.

पहलवानों को मिला भाजपा सांसद का साथ

बता दें कि दिल्ली पुलिस ने सिंह के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज किये हैं. जांच चल रही है. देशभर से महिला पहलवानों को समर्थन मिल रहा है. किसान संगठन और खाप पंचायत पहले ही पहलवानों के समर्थन में उतर चुके हैं. हरियाणा के भाजपा सांसद बृजेंद्र सिंह के बाद अब महाराष्ट्र की भाजपा नेता प्रीतम मुंडे ने भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे पहलवानों को अपना समर्थन दिया है.

Also Read: डब्ल्यूएफआई चीफ बृज भूषण सिंह ने FIR दर्ज कराने के SC के फैसले का किया स्वागत, बोले- घर पर हूं,भागूंगा नहीं
भाजपा नेता प्रीतम मुंडे ने कही यह बात

प्रीतम मुंडे ने कहा कि जब कोई महिला इतनी गंभीर शिकायत करती है तो इसे बिना किसी संदेह के सच माना जाना चाहिए. प्रीतम मुंडे ने कहा कि मेरा मानना है कि अगर इस स्तर के आंदोलन पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है, तो यह उचित नहीं है. इस पर केवल ध्यान नहीं दिया जाना चाहिए, इस पर आवश्यक ध्यान दिया जाना चाहिए. प्रीतम मुंडे ने कहा, “भले ही मैं इस सरकार का हिस्सा हूं, लेकिन हमें यह स्वीकार करना होगा कि जिस तरह से हमें पहलवानों के साथ संवाद करना चाहिए था, वैसा नहीं हुआ.”

हरियाणा के भाजपा सांसद भी पहलवानों के साथ

इससे पहले, हरियाणा के भाजपा सांसद बृजेंद्र सिंह ने विरोध को उस समय हृदयविदारक कहा था, जब पहलवान मंगलवार को हरिद्वार की गंगा में अपने पदक विसर्जित करने गये थे और किसान संघ के नेता नरेश टिकैत ने उन्हें रोक दिया था. बृजेंद्र सिंह ने ट्वीट किया, “मैं अपने पहलवानों के दर्द और लाचारी को महसूस करता हूं, जो उन्हें अपने जीवन भर की कड़ी मेहनत- ओलंपिक, राष्ट्रमंडल खेलों, एशियाई खेलों के पदक पवित्र गंगा में फेंकने के कगार पर ले जाने के लिए मजबूर कर रहे हैं. यह बिल्कुल दिल दहला देने वाला.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें