26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hockey, Asian W Champions Tournament: चैंपियंस और ट्रॉफी दोनों पहुंचे बिहार, 11 नवंबर से शुरू होंगे मुकाबले 

Hockey: बिहार के राजगीर में नवविकसित हॉकी स्टेडियम में 11 नवंबर से एशियाई महिला हॉकी चैंपियंस टूर्नामेंट का शुभारंभ होगा. इस अवसर पर सोमवार को ट्रॉफी नालंदा पहुंची. भारतीय टीम भी अपने अभ्यास के लिए गया पहुंच चुकी है.

Asian Champions Tournament: एशियाई महिला हॉकी चैंपियंस टूर्नामेंट की ट्रॉफी का सोमवार को विश्व धरोहर स्थल नालंदा महाविहार में पहुंचने पर धूमधाम से स्वागत किया गया. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में खेल प्रेमियों के साथ स्कूली बच्चे भी मौजूद थे.हॉकी इंडिया और बिहार सरकार द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित होने वाला यह टूर्नामेंट 11 से 20 नवंबर के बीच नए राजगीर हॉकी स्टेडियम में खेला जाएगा. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण (बीएसएसए) के महानिदेशक रवींद्रन शंकरन ने कहा कि ट्रॉफी को पहले पंजाब, हरियाणा, ओडिशा और झारखंड ले जाया गया था. उसके बाद इसे बिहार के लगभग सभी जिलों में ले जाया गया और यह 10 नवंबर को राजगीर पहुंचेगी. यह बिहार के लिए एक प्रतिष्ठित कार्यक्रम है. यह बिहार के लोगों के लिए किसी बड़े उत्सव की तरह है. उन्होंने कहा कि राजगीर स्थित हमारा स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ के दिशानिर्देशों के मुताबिक पूरी तरह से तैयार है. हम 2026 में यहां हॉकी विश्व कप की भी मेजबानी कर सकते हैं. भारतीय टीम सोमवार को गया पहुंच चुकी है.

आयोजन की तैयारी पर एक नजर

गत चैम्पियन भारत के अलावा इस टूर्नामेंट में चीन, थाईलैंड, मलेशिया, दक्षिण कोरिया और जापान की टीमें हिस्सा लेंगी. महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2024 का आयोजन राजगीर में किया जा रहा है. बीएसएसए महानिदेशक ने बताया कि खिलाड़ियों, पर्यटकों और इस आयोजन के लिए बाहर से आने वाले लोगों को सर्वोत्तम संभव सुविधाओं की व्यवस्था की जा रही है. चीन, जापान और दक्षिण कोरिया से आने वाले प्रशंसकों और खिलाड़ियों के लिए अनुवादकों को नियुक्त किया गया है ताकि उन्हें स्थानीय लोगों के साथ बातचीत करने में किसी भी कठिनाई का सामना न करना पड़े. टूर्नामेंट में भाग लेने वाली टीमों के लिए बोधगया और राजगीर के आसपास प्रमुख पर्यटक स्थलों की यात्रा की व्यवस्था की जाएगी. इससे खिलाड़ियों को अपने प्रवास के दौरान क्षेत्र की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक समृद्धि का अनुभव करने का अवसर मिलेगा. टीमों को सात नवंबर से यहां पहुंचना है. खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए होटल से लेकर स्टेडियम तक अतिरिक्त बल और एस्कॉर्ट वाहन तैनात किए जाएंगे. इसके अलावा, शहर के सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. 

टूर्नामेंट का शेड्यूल:

एशियाई महिला हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी 2024 का उद्घाटन 11 नवंबर को शाम 6.30 बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किया जाएगा. इस प्रतिष्ठित आयोजन के दौरान कुल 20 मैच खेले जाएंगे. टूर्नामेंट का आयोजन 11 से 20 नवंबर तक किया जाएगा और इसमें मौजूदा चैंपियन भारत के अलावा पेरिस ओलंपिक की रजत पदक विजेता चीन, जापान, कोरिया, मलेशिया और थाईलैंड की टीम भाग लेगी. भारत अपना अभियान 11 नवंबर को मलेशिया के खिलाफ शुरू करेगा. भारतीय टीम 12 नवंबर को कोरिया के खिलाफ और एक दिन के आराम के बाद 14 नवंबर के थाईलैंड से, 16 नवंबर को चीन से और फिर जापान से 17 नवंबर को भिड़ेगी. शीर्ष चार टीम 19 नवंबर को खेले जाने वाले सेमीफाइनल में पहुंचेंगी. फाइनल 20 नवंबर को होगा.

Gbirc4Ebeaezd1O
Indian women hockey players reached gaya for asian champions trophy. Social media image. Hockey india.

भारतीय टीम की तैयारियां:

भारतीय महिला टीम के मुख्य कोच हरेंद्र सिंह ने सोमवार को कहा कि इस बार उनकी खिलाड़ी एक नई टीम के रूप में दिखेगी. प्रशंसकों को भारतीय महिला हॉकी टीम का नया पक्ष देखने को मिलेगा. भारतीय महिला हॉकी टीम इस साल उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करने में नाकाम रही है. इस साल अप्रैल में भारत के पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने में विफल रहने के बाद मुख्य कोच नियुक्त किए गए हरेंद्र ने कहा कि टीम ने खिताब जीतने के लक्ष्य के साथ ‘सर्कल’ में अपने संयोजन और निर्णय लेने पर काम किया है. कप्तान सलीमा टेटे ने कहा कि टीम ने बेंगलुरू में अपने प्रशिक्षण सत्रों के दौरान अंतिम तीसरे हिस्से में सुधार करने पर काम किया. उन्होंने कहा, कि हम एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के लिए साइ बेंगलुरू में कड़ी ट्रेनिंग कर रहे थे. पिछले मुकाबलों में हमें पिच के अंतिम तीसरे भाग में चुनौतियों का सामना करना पड़ा था इसलिए हमने उस क्षेत्र में सुधार करने पर काफी ध्यान दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें