हॉकी इंडिया ने हाल ही में बड़ा फैसला लेते भारतीय पुरुष टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी सरदार सिंह और भारतीय महिला टीम की पूर्व दिग्गज खिलाड़ी रानी रामपाल को कोच बनाया है.
हॉकी इंडिया ने सरदार सिंह और रानी रामपाल को सब जूनियर ब्यॉज और सब जूनियर गर्ल्स का चीफ कोच बनाया गया है. दोनों अब भारत के युवा उभरते सितारों को तराशेंगे और उन्हें भारतीय टीम के लिए तैयार करेंगे.
सरदार सिंह भारत के काफी बड़े खिलाड़ी रहे हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए साल 2003-04 में पोलैंड टूर पर अपना डेब्यू किया था. वह भारतीय टीम के लिए कप्तानी भी कर चुकी हैं. सरदार सिंह कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय टीम के लिए दो सिल्वर मेडल जीत चुके हैं. उन्होंने पहला सिल्वर मेडल 2010 दिल्ली में जीता था. वहीं दूसरा मेडल साल 2014 ग्लासगो में जीता था.
सरदार सिंह ने भारत की लंबे समय तक कुप्तानी की उनकी कप्तानी में भारतीय हॉकी टीम को काफी सफलताएं मिली. सरदार सिंह ने साल 2018 में हॉकी से संन्यास का ऐलान किया था. उन्होंने अपने बाद टीम इंडिया के दिग्गज गोलकीपर पी श्रीजेश को कप्तान बनाया था.
भारतीय महिला हॉकी टीम की पूर्व कप्तान रानी रामपाल महिला हॉकी के इतिहास में एक बड़ा नाम है. महिला भारतीय हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल ने टोक्यो 2020 में एक युवा टीम को चौथे स्थान पर पहुंचाया, ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ एक कड़े मुक़ाबले में हार के बाद टीम इंडिया ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने से चूक गई थी. रानी रामपाल भारत के लिए तीन बार ओलंपिक में भाग ले चुकी हैं. उन्होंने महज 14 साल की उ्रम में साल 2008 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था.
Also Read: IND vs WI: ‘धोनी होते तो ऐसा कभी नहीं करते’, फैंस क्यों हुए कप्तान हार्दिक पांड्या से नाराज