IND vs ENG 4th Test: भारत के मुख्य कोच रवि शास्त्री (Coach Ravi Shastri) आरटी पीसीआर टेस्ट में भी कोरोना संक्रमित पाये गये हैं और अगले दस दिन कोरेंटिन में रहेंगे, जिससे इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में पांचवें और आखिरी टेस्ट में वह टीम से बाहर रहेंगे. 59 वर्ष के शास्त्री रविवार को रैपिड एंटीजन टेस्ट में पॉजिटिव पाये गये थे. सोमवार को उनकी आरटी पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई है. पांचवां और आखिरी टेस्ट 10 सितंबर से खेला जायेगा. बीसीसीआइ के एक सूत्र ने बताया कि दो रैपिड एंटीजन टेस्ट में पॉजिटिव पाये जाने के बाद शास्त्री आरटी पीसीआर टेस्ट में भी पॉजिटिव पाये गये हैं.
जानकारी के मुताबिक उन्हें हल्के लक्षण हैं जैसे उनका गला खराब है. वह दस दिन पृथकवास में रहेंगे. ठीक होने के बाद स्वदेश लौट आयेंगे. वहीं अब यवह जानकारी आ रही है कि बीसीसीआई (BCCI) टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और रवि शास्त्री से नाराज हैं. बता दें कि पिछले दिनों शास्त्री (Ravi Shastri) के बुक लॉन्च कार्यक्रम में कोहली (Virat Kohli) भी गए थे और इस कार्यक्रम में काफी लोग आए थे. बता दें कि मालूम हो कि रवि शास्त्री पहले कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उनके गेंदबाजी कोच भरत अरुण और फिल्डिंग कोच आर श्रीधर भी पॉजिटिव आए.
मीडिया में चल रही खबरों की माने तो बीसीसीआई के अधिकारी ने कहा, ‘बोर्ड के साथ इवेंट की तस्वीरें साझा की गई हैं. बोर्ड इस मामले की जांच करेगा. कोच और कप्तान से ओवल टेस्ट के बाद इस बारे में सवाल-जवाब किए जाएंगे. टीम एडमिनिस्ट्रेटिव मैनेजर गिरिश डोंगरे भी जांच के दायरे में हैं.’ बता दें कि इससे पहले इंग्लैंड दौरे पर गयी टीम इंडिया विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंच भी कोरोना के चपेट में आ गये थे हालांकि वह अब पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं और टीम का हिस्सा हैं.