भारत और पाकिस्तान के बीच हुए टी – मुकाबले में मिली जीत से पाकिस्तान के गृहमंत्री शेख रशीद बौखला गये हैं. इस जीत के उत्साह में उन्होंने ऐसा अनरगल बयान दे दिया जिसकी खूब आलोचना हो रही है. शेख रशीद ने इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया है जिसमें जीत के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी है.
راولپنڈی لال حویلی سے پاکستان نے بھارت کو عبرت ناک شکست پر پوری قومی کرکٹ ٹیم اور پاکستانی عوام کو جیت مبارک ہو. آج پورا پاکستان زندہ باد سے گونج اٹھا.
🇵🇰🎉🎊#PakistanZindabad #PakvsIndia @GovtofPakistan @ImranKhanPTI pic.twitter.com/rx2nDOBXD8— Sheikh Rashid Ahmed (@ShkhRasheed) October 24, 2021
इस जीत पर अतिउत्साहित शेख रशीद ने कहा है कि पाकिस्तान को मिली इस जीत में भारतीय मुसलमानों के जज्बात भी साथ थे. टी 20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच खेल गये मैच में पाकिस्तान को 10 विकेट से जीत हासिल की. क्रिकेट वर्ल्ड कप में में पाकिस्तान कभी भारत को मात नहीं दे सका था लंबे इंतजार के बाद यह जीत मिली है. पहली बार मिली इस जीत से पाकिस्तान के गृहमंत्री बौखला गये हैं. अपने सोशल नेटवर्किंग साइट टि्वटर पर जारी किये गये इस वीडियो में उन्होंने भारतीय मुसलमानों को भी जोड़ लिया है. 11 सेकेंड के इश वीडियो में उन्होंने पाकिस्तान की टीम को बधाई दी.
उन्होंने इस वीडियो में कहा है कि पाकिस्तान की कौम को जीत पर मुबारकबाद देता हूं. जिस तरह से टीम ने शिकस्त दी है, उसे सलाम करता हूं. आज पाकिस्तान ने अपना लोहा मनवाया है. मुझे अफसोस है कि यह पहला भारत-पाकिस्तान मैच है, जिसे मैं कौमी जिम्मेदारियों की वजह से ग्राउंड में नहीं खेल सका. लेकिन मैं तमाम ट्रैफिक को कह दिया है कि कंटेनर हटा दिए जाएं ताकि कौम अपने जश्न को मनाए. पाकिस्तान की टीम और कौम को मुबारक हो. आज हमारा फाइनल था. हिन्दुस्तान समेत दुनिया के मुसलमानों के जज्बात पाकिस्तानी टीम के साथ थे. सारी इस्लाम को फतह मुबारक हो.
पाकिस्तान के गृहमंत्री क्रिकेट मैच देखने दुबई पहुंचे थे लेकिन अचानक उन्हें वापस बुला लिया गया. पाकिस्तान के गृहमंत्री शेख रशीद को दुबई से अचानक वापस बुला लिया गया है. रशीद भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला क्रिकेट मैच देखने दुबई पहुंचे थे. अचानक वापस बुलाये जाने के बाद शनिवार को मंत्री स्वदेश लौट गये थे . पाकिस्तानी न्यूज चैनल जियो न्यूज ने इस संबंध में अपनी रिपोर्ट में बताया है कि रशीद बहुप्रतीक्षित भारत-पाकिस्तान टी20 विश्व कप मैच देखने के लिए संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) गये थे.