21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2020, KXIP vs KKR Live Cricket Score Online: केकेआर ने रोमांचक मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब को 2 रन से हराया

ipl 2020, ipl live Streaming, kxip vs kkr Live score, ipl live score, kxip vs kkr , kxip vs kkr live streaming इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के 24वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रोमांचक मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब को दो रन से हरा दिया. आखिरी ओवर में पंबाज को जीत के लिए 14 रन की दरकार थी, लेकिन पंजाब की टीम 5 विकेट पर केवल 162 रन ही बना पायी. आखिरी गेंद पर रोमांच और भी बढ़ गया था, जब टीम को एक गेंद पर 7 रन चाहिए थे. जोर्डन स्ट्राइक पर थे. उन्होंने नारायण की गेंद को उठा कर मारा भी छक्के के लिए, लेकिन गेंद बाउंड्री से केवल दो इंच पहले टप्पा खा गयी और इस तरह पंजाब को केवल चार रन मिले और मैच केकेआर की टीम जीत गयी.

लाइव अपडेट

प्रसिद्ध का ओवर मैच का टर्निंग प्वाइंट

केकेआर की जीत और पंजाब की हार में सबसे बड़ा रोल प्रसिद्ध कृष्णा ने निभाया. कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की टीम ने शिवम मावी की जगह प्रसिद्ध कृष्णा को आज प्लेइंग इलेवन में शामिल किया. प्रसिद्ध ने भी अपने चुनाव को सही साबित किया और पंजाब को एक ही ओवर में दो झटका देकर मैच का रूख ही पलटकर रख दिया. प्रसिद्ध ने 4 ओवर की गेंदबाजी में 29 रन देकर 3 बल्लेबाजों को आउट किया.

केकेआर ने पंजाब को दो रन से हराया

इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के 24वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रोमांचक मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब को दो रन से हरा दिया. आखिरी ओवर में पंबाज को जीत के लिए 14 रन की दरकार थी, लेकिन पंजाब की टीम 5 विकेट पर केवल 162 रन ही बना पायी. आखिरी गेंद पर रोमांच और भी बढ़ गया था, जब टीम को एक गेंद पर 7 रन चाहिए थे. जोर्डन स्ट्राइक पर थे. उन्होंने नारायण की गेंद को उठा कर मारा भी छक्के के लिए, लेकिन गेंद बाउंड्री से केवल दो इंच पहले टप्पा खा गयी और इस तरह पंजाब को केवल चार रन मिले और मैच केकेआर की टीम जीत गयी.

प्रसिद्ध की घातक गेंदबाजी, एक ही ओवर में पंजाब को दोहरा झटका

प्रसिद्ध कृष्णा ने पंजाक की टीम को एक ही ओवर में दो झटका दिया. पहले सिमरन सिंह को 4 रन पर आउट किया, फिर केएल राहुल को 74 के स्कोर पर आउट किया.

पंजाब को दूसरा झटका, पूरन 16 रन पर आउट

पंजाब की टीम को 18वें ओवर में दूसरा झटका लगा है. निकोलस पूरन 10 गेंदों में 16 रन बनाकर आउट हुए. पूरन नारायण की गेंद पर आउट हुए. पूरन ने 2 चौके और एक छक्का लगाया.

पंजाब को पहला झटका, मयंक अग्रवाल अर्धशतक बनाकर आउट

पंजाब की टीम को 15वें ओवर में पहला झटका लगा. ओपनर मयंक अग्रवाल 39 गेंदों में एक छक्के और 6 चौके की मदद से 56 रन बनाकर आउट हुए. मयंक को प्रिसिध कृष्णा ने आउट किया. टीम का स्कोर 15 ओवर में 117 रन है.

राहुल-मयंक की विस्फोट बल्लेबाजी, पंजाब का स्कोर 100 के पार

केएल राहुल और मयंक अग्रवाल की विस्फोट बल्लेबाजी के दम पर पंजाब की शुरुआत शानदार रही है. टीम का स्कोर 13 ओवर में 100 के पार पहुंच चुका है. राहुल और मयंक दोनों ने अपना-अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया है.

पंजाब की मजबूत शुरुआत, राहुल और मयंक क्रीज पर जमे

केकेआर के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम ने मजबूत शुरुआत की है. पंजाब के दोनों ओपनर मयंक अग्रवाल और कप्तान केएल राहुल मजबूती के साथ क्रीज पर जमे हुए हैं. 6 ओवर में टीम का स्कोर 47 रन है.

पंजाब ने केवल 9 एक्स्ट्रा रन दिये

पंजाब की टीम ने आज शानदार गेंदबाजी और फील्डिंग का नजारा पेश किया. इसका अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि टीम ने केवल 9 रन अतिरिक्त के रूप में दिये. एक बाय में, लेग बाय में दो और 6 रन वाइड के रूप में दिये.

पंजाब की गेंदबाजी और फील्डिंग में धमाका

पंजाब की टीम ने आज शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया. शमी, अर्शदीप सिंह और रवि बिश्नोई ने एक-एक विकेट चटकाये. बाकी के तीन विकेट रन आउट से आया. सिमरन सिंह और पूरन ने दो-दो रन आउट किये. गिल को मनदीप सिंह और सिमरन सिंह ने रन आउट किया. राणा को पूरन और शमी ने रन आउट किया. उसके बाद दिनेश कार्तिक को पूरन और सिमरन सिंह ने रन आउट किया.

गिल-कार्तिक का अर्धशतक, केकेआर ने पंजाब को दिया 165 रन का लक्ष्य

शुभमन गिल और कप्तान दिनेश कार्तिक के अर्धशतकीय पारी के दम पर केकेआर ने पंजाब के सामने जीत के लिए 165 रन का लक्ष्य रखा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाया. कार्तिक ने 29 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से 58 रन बनाया, गिल ने 47 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 57 रन बनाया. इसके अलावा मोर्गन ने 23 गेंदों में 2 चौके और एक छक्के की मदद से 24 रन बनाये.

कोलकाता को चौथा झटका, गिल अर्धशतक बनाकर आउट

केकेआर को 18 वें ओवर में चौथा झटका लगा है. शुभमन गिल 47 गेंदों में 5 चौके की मदद से 57 रन बनाकर रन आउट हुए. गिल को मनदीप और सिमरन सिंह ने रन आउट किया.

फॉर्म में लौटे कार्तिक ने जमाया विस्फोट अर्धशतक

केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक जो अब तक अपने फॉर्म के लिए तरस रहे थे, पंजाब के खिलाफ तूफानी अर्धशतक लगाया है. उन्होंने 23 गेंदों में 7 चौकों और दो छक्कों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया.

गिल का अर्धशतक, कोलकाता का स्कोर 100 के पार

शुभमान गिल ने केकेआर की ओर से ओपनिंग करते हुए 42 गेंदों में 5 चौके की मदद से अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. गिल ने एक छोर को बचाये रखा है. दूसरी छोर से केकेआर के विकेट का पतन जारी है.

कोलकाता को तीसरा झटका, मोर्गन 24 रन बनाकर आउट

कोलकाता को मोर्गन के रूप में तीसरा झटका लगा है. 11वें ओवर की चौथी गेंद पर रवि बिश्नोई ने मोर्गन को मैक्सवेल के हाथों कैच कराया. आउट होने से पहले मोर्गन ने 23 गेंदों का सामना किया, जिसमें 2 चौके और एक छक्के जमाये.

पंजाब के गेंदबाजों ने केकेआर के बल्लेबाजों पर लगायी लगाम

पंजाब के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कोलकाता के बल्लेबाजों पर लगाम लगा दी है. केकेआर के बल्लेबाज रन नहीं बना पा रहे हैं. 9 ओवर में केकेआर का स्कोर दो विकेट पर 49 रन है.

केकेआर की खराब शुरुआत, त्रिपाठी के बाद राणा भी आउट

कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही है. तीसरे ओवर में त्रिपाठी आउट हुए, तो चौथे ओवर में नितीश राणा भी रन आउट होकर पवेलियन लौट गये. राणा 4 गेंदों में केवल 2 रन ही बना पाये.

कोलकाता को पहला झटका, राहुल त्रिपाठी 4 रन बनाकर आउट

मोहम्मद शमी ने अपने दूसरे और पारी के तीसर ओवर में केकेआर को पहला झटका दिया. पिछले मैच के हीरो रहे राहुल त्रिपाठी को शमी ने बोल्ड किया. त्रिपाठी ने 10 गेंदों में 1 चौके की मदद से 4 रन बनाये.

मनदीप सिंह की घातक गेंदबाजी, फेंका मेडन ओवर

पंजाब के गेंदबाज मनदीप सिंह ने घातक गेंदबाजी का प्रदर्शन किया. उन्होंने अपना पहला और पारी का दूसरा ओवर मेडन डाला. अपने ओवर में उन्होंने राहुल त्रिपाठी को खासा परेशान किया.

कोलकाता में मावी की जगह प्रसिद्ध कृष्णा को मौका, पंजाब में क्रिस जोर्डन की इंट्री

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की टीम में शिवम मावी की जगह प्रसिद्ध कृष्णा को शामिल किया गया है जबकि पंजाब की टीम में चोटिल शेल्डन कोटरेल की जगह क्रिस जोर्डन को मौका मिला है.

कोलकाता की बल्लेबाजी शुरू, गिल और राहुल त्रिपाठी की जोड़ी मैदान पर

कोलकाता की ओर से शुभमन गिल और राहुल त्रिपाठी ओपनिंग करने आये हैं. दोनों ने केकेआर को अच्छी शुरुआत दिलायी है. पहले ओवर में मोहम्मद शमी की चौथी गेंद पर गिल ने शानदार चौका जमाया. पहले ओवर में केकेआर का स्कोर 7 रन है.

किंग्स इलेवन पंजाब की टीम केएल राहुल और मयंक अग्रवाल पर टिकी

किंग्स इलेवन पंजाब के लिये बल्लेबाजी का दारोमदार केएल राहुल और मयंक अग्रवाल पर होगा. डैथ ओवरों की गेंदबाजी पंजाब के लिये चिंता का विषय रही है और केकेआर जैसी मजबूत टीम के खिलाफ इस पर विशेष ध्यान देना होगा.

केकेआर के खिलाड़ी फार्म में

कुछ मैचों में खराब प्रदर्शन के बाद केकेआर खिताब के प्रबल दावेदारों में शामिल हो गई है चूंकि उसके अधिकांश खिलाड़ी फार्म में हैं. शुभमन गिल सलामी बल्लेबाज के तौर पर प्रभावित कर रहे हैं जबकि राहुल त्रिपाठी में गजब का आत्मविश्वास है. उन्होंने दो दिन पहले चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 87 रन की पारी खेली. सुनील नारायण शुरुआती विफलताओं के बाद बल्ले और गेंद से फार्म में लौटे हैं. मध्यक्रम में इयोन मोर्गन की मौजूदगी टीम को मजबूती देती है और नीतिश राणा ने भी प्रभावित किया है.

अंक तालिका में पंजाब की टीम सबसे नीचे

पांच हार और एकमात्र जीत के बाद पंजाब दो अंक लेकर तालिका में सबसे नीचे है, जबकि केकेआर तीन जीत के साथ छह अंक लेकर चौथे स्थान पर है.

पंजाब के सामने केकेआर बड़ी चुनौती

सनराइजर्स हैदराबाद से पिछला मैच 69 रन से हारने वाली पंजाब टीम के लिये केकेआर की चुनौती और भी कठिन होगी जिसके पास युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है.

कोलकाता नाइट राइडर्स का प्लेइंग इलेवन

कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): राहुल त्रिपाठी, शुभमन गिल, नितीश राणा, सुनील नारायण, इयोन मोर्गन, आंद्रे रसेल, दिनेश कार्तिक (w / c), पैट कमिंस, कमलेश नागरकोटी, प्रिसिध कृष्णा और वरुण चक्रवर्ती.

किंग्स इलेवन पंजाब का प्लेइंग इलेवन

किंग्स इलेवन पंजाब (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, मनदीप सिंह, निकोलस पूरन, सिमरन सिंह (विकेट कीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मुजीब उर रहमान, क्रिस जॉर्डन, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह.

पंजाब के लिए आज का मैच करो या मरो वाला

आज का मैच पंजाब के लिए करो या मरो जैसा होगा. लगातार तीन मैच हार चुकी किंग्स इलेवन पंजाब को आज नाइट राइडर्स पर जीत दर्ज करनी होगी जो शानदार प्रदर्शन के बाद आत्मविश्वास से ओतप्रोत है.

केकेआर ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी का फैसला

इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के 24वें मुकाबले में आज कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीत लिया है. टॉस जीतकर केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है.

केकेआर के खिलाफ पंजाब का करो या मरो वाला मुकाबला

इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के 24वें मुकाबले में अब से कुछ देर बाद कोलकाता नाइट राइडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब की टीम आमने-सामने होंगी.

Posted By - Arbind Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें