17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2020, CSK vs SRH : हैदराबाद को 20 रन से हराकर चेन्नई सुपर किंग्स की शानदार वापसी, प्लेऑफ की उम्मीद को रखा जिंदा

Chennai, beat, Hyderabad, Dhoni, point table, Ravindra Jadeja, Watson Rayudu, IPL 2020 news, CSK, SRH, Chennai Super Kings beat Sunrisers Hyderabad चेन्नई सुपर किंग्स ने शेन वॉटसन (42 रन) और अम्बाती रायडू (41 रन) के बीच तीसरे विकेट के लिये 81 रन की साझेदारी के बाद गेंदबाजों की बदौलत मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 20 रन से शिकस्त देकर वापसी की.

Chennai Super Kings beat Sunrisers Hyderabad : चेन्नई सुपर किंग्स ने शेन वॉटसन (Shane Watson) (42 रन) और अम्बाती रायडू (41 रन) के बीच तीसरे विकेट के लिये 81 रन की साझेदारी के बाद गेंदबाजों की बदौलत मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग मैच (Indian Premier League 2020) में सनराइजर्स हैदराबाद को 20 रन से शिकस्त देकर वापसी की.

वाटसन ने अपनी पारी के दौरान 38 गेंद में एक चौके और तीन छक्के जड़े जबकि रायडू ने 34 गेंद में तीन चौके और दो छक्के लगाये. इससे सीएसके ने टॉस जीतकर छह विकेट पर 167 रन बनाये. रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने अंत में 10 गेंद में तीन चौके और एक छक्के से नाबाद 25 रन का योगदान दिया. इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद के लिये केन विलियमसन की 57 रन (39 गेंद में सात चौके) की अर्धशतकीय पारी भी के काम नहीं आ सकी और टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 147 रन ही बना पायी.

सीएसके के लिये कर्ण शर्मा और ड्वेन ब्रावो ने दो दो जबकि सैम कुरेन, जडेजा और शारदुल ठाकुर ने एक एक विकेट हासिल किया. सीएसके और सनराइजर्स हैदराबाद के तीन-तीन जीत से छह अंक हैं. लेकिन तालिका में हैदराबाद की टीम अब भी चेन्नई से ऊपर पांचवें स्थान पर है. इससे पहले संदीप शर्मा ने चार ओवर में 19 रन देकर सनराइजर्स हैदराबाद को फॉफ डु प्लेसिस और सैम कुरेन (31) के शुरुआती दो बड़े विकेट दिलाये.

Also Read: IPL 2020 : सैम करन की गर्लफ्रेंड हैं बेहद ग्लैमरस और बोल्ड, देखें तसवीरें

टी नटराजन और खलील अहमद को भी दो दो विकेट मिले. राशिद खान ने चार ओवर में 30 रन दिये, पर उन्हें कोई विकेट नहीं मिला. सलामी बल्लेबाज डु प्लेसिस खाता भी नहीं खोल पाये थे कि संदीप शर्मा की इनस्विंगर पर बल्ला छुआ बैठे और विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो ने उनका कैच लपकने में कोई गलती नहीं की, लेकिन उनके साथी कुरेन दो शानदार छक्के और तीन चौके लगाकर बड़ी पारी की ओर बढ़ रहे थे और दूसरे छोर पर शेन वाटसन थे जिससे लग रहा था कि टीम अच्छी शुरूआत करेगी.

संदीप शर्मा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए कुरेन को बोल्ड कर दिया जिन्होंने 21 गेंद में 31 रन बनाये. अब अम्बाती रायडू क्रीज पर थे. पॉवरप्ले में टीम का स्कोर दो विकेट पर 44 रन था. हालांकि दो विकेट गंवाने के बावजूद वाटसन और रायुडू रन गति को बढ़ाते रहे जिससे सीएसके ने 10 ओवर में दो विकेट पर 69 रन बना लिये थे. वाटसन और रायडू जम चुके थे. रायडू ने 11वें ओवर में शाहबाज नदीम पर शानदार छक्का जड़ा और अगले ओवर की पहली गेंद पर वाटसन ने राशिद खान की गेंद को छक्के के लिये भेज दिया.

रायडू के 14वें ओवर में टी नटराजन की गेंद पर लगाये गये चौके से सीएसके ने 100 रन पूरे किये. रायडू और वाटसन ने राशिद पर एक एक गगनचुंबी छक्के जड़ दिये जिससे 15वें ओवर में 14 रन जुड़े. सीएसके ने इसके बाद लगातार ओवरों में इन दोनों बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिये जिससे उसका स्कोर चार विकेट पर 120 रन हो गया.

Also Read: IPL 2020 : ट्रांसफर विंडो खुला, क्रिकेटरों की होगी अदला-बदली, गेल-रहाणे, सौरभ तिवारी समेत ये हैं सूची में शामिल

रायडू 41 रन को लंबी पारी में तब्दील नहीं कर सके और खलील अहमद की फुल टॉस गेंद को सीधे सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर के हाथों में भेजकर आउट हुए. उनके जाते ही वाटसन भी अपना विकेट खो बैठे, नटराजन की फुल टॉस गेंद पर मनीष पांडे ने उनका कैच लिया। पांडे ने वॉटसन की पारी की शुरुआत में भी उनका कैच लिया था लेकिन गेंद जमीन को छू गयी थी.

धौनी 19वें ओवर की अंतिम गेंद पर पवेलियन पहुंचे, उन्होंने 13 गेंद में दो चौके और एक छक्के से 21 रन बनाये, इससे पहली गेंद पर उन्होंने नटराजन की गेंद को लांग ऑन पर छक्के के लिये भेजा था. ड्वेन ब्रावो आते ही चलते बने. लेकिन जडेजा ने अंतिम ओवर में एक छक्का, एक चौका जड़कर स्कोर में इजाफा किया. सीएसके ने अंतिम पांच ओवरों में चार विकेट गंवाकर 51 रन जोड़े.

विलियमसन ने 17वें ओवर में ड्वेन ब्रावो की गेंद पर चौका लगाकर इंडियन प्रीमियर लीग में अपना 13वां अर्धशतक पूरा किया. इसके बाद उन्होंने आक्रामकता दिखाना शुरू किया क्योंकि टीम को 18 गेंद में 46 रन चाहिए थे. उन्होंने कर्ण शर्मा की गेंद पर चौका लगाने के बाद बड़े शॉट के लिये उठाया और शारदुल ठाकुर ने उनका कैच लपककर उनकी पारी का अंत किया. पर राशिद खान (14 रन) ने अगली ही गेंद को लांग ऑन पर छक्के के लिये भेजकर रिवर्स स्वीप पर चौका जमा दिया.

शाहबाज नदीम ने भी अंतिम गेंद पर चौका जड़ दिया। अब 12 गेंद में 27 रन चाहिए थे. सनराइजर्स हैदराबाद ने भी सीएसके की तरह पॉवरप्ले में दो विकेट गंवा दिये थे, उसका स्कोर 40 रन पर दो विकेट था. चौथे ओवर में टीम ने ये दोनों विकेट गंवाये, कुरेन ने कप्तान डेविड वार्नर को अपनी ही गेंद पर कैच आउट किया जबकि मनीष पांडे अंतिम गेंद पर रन आउट हुए.

विलियमसन एक छोर पर डटे थे, वह और जॉनी बेयरस्टो (23 रन) 32 रन की साझेदारी कर चुके थे और तभी जडेजा ने सीएसके को तीसरी सफलता बेयरस्टो को बोल्ड कर दिलायी. फिर प्रियम गर्ग भी उनका साथ निभाने उतरे, दोनों ने मिलकर 40 रन जोड़े. लेकिन जडेजा ने डीप मिडविकेट पर कर्ण शर्मा की गेंद पर गर्ग का कैच लपककर चौथा झटका दिया. 15 ओवर के बाद टीम का स्कोर चार विकेट पर 101 रन था और 30 गेंद में जीत के लिये 67 रन चाहिए थे.

Posted By – Arbind Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें