24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2020, CSK vs KKR : चेन्नई ने केकेआर को 6 विकेट से हराया, गायकवाड़ और जडेजा की विस्फोटक पारी

ipl 2020, csk playing 11, Chennai Super Kings, Kolkata Knight Riders, ipl, csk vs kkr, kkr vs csk playing 11, csk vs kkr dream 11 team prediction गायकवाड़ और रविंद्र जडेजा की विस्फोट बल्लेबाजी के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2020 के 49वें मैच में केकेआर को 6 विकेट से हरा दिया. आखिरी ओवर की अंतिम दो गेंदों में चेन्नई को जीत के लिए 7 रन चाहिए थे और जडेजा ने लगातार दो छक्का जड़कर अपनी टीम को शानदार जीत दिलायी.

लाइव अपडेट

ऐसा था आखिरी ओवर का रोमांच

चेन्नई और केकेआर के बीच मुकाबला बेहद रोमांचक था. आखिरी ओवर में चेन्नई को जीत के लिए चाहिए थे 10 रन. आखिर ओवर में सैम कुरेन थे स्ट्राइक पर और गेंद नागरकोटी के हाथ में. पहली गेंद पर सैम कुरेन कोई रन नहीं बना पाये. दूसरी गेंद में सैम कुरेन ने दो रन बनाये. तीसरी गेंद पर कुरेन एक रन लेकर स्ट्राइक जडेजा को दिया. अब चेन्नई को जीत के लिए 3 गेंदों में चाहिए थे 7 रन. जडेजा चौथी गेंद पर कोई रन नहीं बना पाये. अब चेन्नई को दो गेंदों में चाहिए थे 7 रन. पांचवीं गेंद पर जडेजा ने छक्का जड़ दिया और स्कोर को लेबल तक पहुंचाया. पवेलियन में केकेआर और चेन्नई के सहयोगी स्टाफ हाथ जोड़े दुआ मांग रहे थे. लेकिन आखिरी गेंद पर जडेजा ने विजयी छक्का जमाया और पूराने दिनों की याद ताजा करा दिया. केकेआर के खिलाफ मैच में ही जडेजा ने छक्का जड़कर चेन्नई को धमाकेदार जीत दिलायी थी.

चेन्नई ने केकेआर का खेल बिगाड़ा

केकेआर के लिए आज का मैच बेहद खास था, लेकिन चेन्नई जो पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है, कोलकाता का खेल बिगाड़ दिया. केकेआर को प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए आज का मैच हर हाल में जीतना था. धमाकेदार जीत के साथ चेन्नई की टीम 13 मैचों में 10 अंक लेकर प्वाइंट टेबल में अब भी सबसे अंतिम स्थान पर बनी हुई है. हालांकि हैदराबाद और राजस्थान के भी 10-10 अंक हैं. लेकिन दोनों टीमें अब तक 12-12 मैचें खेली हैं. वहीं केकेआर के 13 मैचों में 12 अंक हैं और फिलहाल वो 5वें स्थान पर ही बनी हुई है.

चेन्नई ने केकेआर को 6 विकेट से हराया

गायकवाड़ और रविंद्र जडेजा की विस्फोट बल्लेबाजी के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2020 के 49वें मैच में केकेआर को 6 विकेट से हरा दिया. आखिरी ओवर की अंतिम दो गेंदों में चेन्नई को जीत के लिए 7 रन चाहिए थे और जडेजा ने लगातार दो छक्का जड़कर अपनी टीम को शानदार जीत दिलायी. केकेआर के लक्ष्य को चेन्नई की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 178 रन बनाकर हासिल कर लिया. जडेजा 11 गेंदों में दो चौके और 3 छक्के की मदद से 31 रन बनाकर नाबाद लौटे. जडेजा के साथ सैम कुरेन 14 गेंदों में 1 चौके की मदद से 13 रन बनाकर नाबाद रहे.

चेन्नई को चौथा झटका, गायकवाड़ 72 रन बनाकर आउट

चेन्नई को गायकवाड़ के रूप में चौथा झटका लगा है. कमिंस ने गायकवाड़ को बोल्ड किया. आउट होने से पहले गायकवाड़ ने 53 गेंदों में 2 छक्के और 6 चौके की मदद से 72 रन बनाये.

चेन्नई को तीसरा झटका, धौनी 1 रन बनाकर आउट

चेन्नई को धौनी के रूप में तीसरा झटका लगा है. चक्रवर्ती ने धौनी को टूर्नामेंट में दूसरी बार बोल्ड आउट किया. धौनी केवल 1 रन ही बना पाये.

चेन्नई को दूसरा झटका, रायडू 38 रन बनाकर आउट

चेन्नई सुपर किंग्स को 14वें ओवर में दूसरा झटका लगा. अंबाती रायडू 5 चौके और एक छक्के की मदद से 20 गेंदों में 38 रन बनाकर कमिंस के शिकार हुए.

गायकवाड़ की विस्फोटक पारी, जमाया अर्धशतक

गायकवाड़ ने विस्फोटक पारी खेलते हुए लगातार दूसरा अर्धशतक बनाया. गायकवाड़ ने 37 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया.

चेन्नई को पहला झटका, वॉटसन 14 रन बनाकर आउट

चेन्नई सुपर किंग्स को चक्रवर्ती ने पहला झटका दिया. वॉटसन 1 चौके और एक छक्के की मदद से 19 गेंदों में 14 रन बनाकर आउट हुए. चक्रवर्ती ने वॉटसन को रिंकू सिंह के हाथों कैच कराया.

चेन्नई की धीमी शुरुआत

चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत धीमी हुई है. चार ओवर में टीम का स्कोर बिना नुकसान के 28 रन है. क्रीज में इस समय वॉटसन और गायकवाड की जोड़ी मौजूद है.

चेन्नई की गेंदबाजी ऐसी रही

चेन्नई की ओर से एनगिडी ने 4 ओवर में 34 रन देकर दो विकेट चटकाये. इसके अलावा सेंटेनर, कर्ण शर्मा और रविंद जडेजा एक-एक विकेट लिये.

राणा का विस्फोटक अर्धशतक, केकेआर ने चेन्नई को दिया 173 रन का लक्ष्य

टॉस गवांकर पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर की टीम ने नितीश राणा के विस्फोटक अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 5 विकेट पर 172 रन का स्कोर बनाया. चेन्नई को जीत के लिए 173 रन बनाने होंगे. राणा ने 61 गेंदों का सामना किया, जिसमें4 छक्के और 10 चौके की मदद से 87 रन बनाये. राणा के अलावा गिल ने 17 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 26 रन की शानदार पारी खेली. वहीं दिनेश कार्तिक ने 10 गेंदों में 3 चौके की मदद से नाबाद 21 रन बनाये.

केकेआर को चौथा झटका, राणा 87 रन बनाकर आउट

केकेआर को चौथा झटका लगा है. नितीश राणा 4 छक्के और 10 चौके की मदद से 61 गेंदों में 87 रन बनाकर नगिड़ी के शिकार हुए.

राणा की विस्फोट बल्लेबाजी, कर्ण शर्मा की तीन गेंदों में जमाया तीन छक्का

नितीश राणा ने विस्फोटक पारी खेलते हुए 44 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. अर्धशतक पूरा करने के बाद राणा को एक जीवनदान मिला, जिसके बाद उन्होंने कर्ण शर्मा के एक ओवर में लगातार तीन छक्का जमाया.

केकेआर को तीसरा झटका, जडेजा की गेंद पर रिंकू सिंह 11 रन पर आउट

केकेआर को 13वें ओवर की पांचवीं गेंद पर रिंकू सिंह 11 गेंदों में एक चौके की मदद से 11 रन बनाकर आउट हुए. रिंकू सिंह को रविंद्र जडेजा ने रायडू के हाथों कैच आउट कराया.

केकेआर को दूसरा झटका, नारायण 7 रन बनाकर आउट

केकेआर को 9वें ओवर में दूसरा झटका लगा. सेंटेनर ने सुनील नारायण को 7 के निजी स्कोर पर अपना शिकार बनाया. डीप मिडविकेट पर रविंद्र जडेजा ने नारायण का कैच लपका. नारायण ने 7 गेंदों का सामना किया, जिसमें एक छक्का भी जमाया.

केकेआर को पहला झटका, कर्ण ने किया गिल का शिकार

केकेआर को 8वें ओवर की दूसरी गेंद में पहला झटका लगा. धौनी ने गेंदबाजी में बदलाव करते हुए कर्ण शर्मा को आक्रमण पर लगाया. कर्ण शर्मा ने आते ही शुभमन गिल को बोल्ड कर दिया. गिल ने 4 चौके की मदद से 17 गेंदों में 26 रन बनाये.

गिल और राणा क्रीज पर जमे, केकेआर का स्कोर 5 ओवर में 33 रन

गिल और राणा ने केकेआर को अच्छी शुरुआत दिलायी है. पांच ओवर में टीम का स्कोर बिना नुकसान के 33 रन है. गिल अब तक चार चौके जमा चुके हैं. राणा गिल का अच्छा साथ दे रहे हैं.

केकेआर की तूफानी शुरुआत, पहले ही ओवर गिल का दिखा रौद्र रूप

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर की टीम ने तूफानी शुरुआत की है. ओपनिंग करने आये शुभमन गिल ने दीपक चाहर के पहले ओवर में लगातार दो चौके जमाये. फिर राणा ने भी एक चौका जड़ दिया. इस तरह केकेआर ने पहले ओवर में 13 रन बनाये.

चेन्नई में तीन और नाइट राइडर्स में एक बदलाव

सुपरकिंग्स ने तीन बदलाव करते हुए फाफ डुप्लेसिस, इमरान ताहिर और मोनू कुमार की जगह कर्ण शर्मा, लुंगी एनगिडी और शेन वाटसन को टीम में जगह दी है. नाइट राइडर्स ने प्रसिद्ध कृष्णा की जगह रिंकू सिंह को मौका दिया है.

चेन्नई सुपर किंग्स प्लेइंग इलेवन

चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): रुतुराज गायकवाड़, शेन वॉटसन, अंबाती रायडू, एमएस धौनी (w / c), एन जगदीसन, सैम कुरेन, रवींद्र जडेजा, मिचेल सेंटनर, कर्ण शर्मा, दीपक चाहर और लुंगी नगिडी.

कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेइंग इलेवन

कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन): शुबमन गिल, नितीश राणा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (w), इयोन मोर्गन (c), सुनील नरेन, रिंकू सिंह, पैट कमिंस, लॉकी फर्ग्यूसन, कमलेश नागरकोटी और वरुण चक्रवर्ती.

चेन्नई ने टॉस जीता, केकेआर की पहले बल्लेबाजी

केकेआर के खिलाफ चेन्नई ने टॉस जीत लिया है. टॉस जीतकर चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

दुबई में कैसा है चेन्नई और केकेआर का प्रदर्शन

चेन्नई सुपर किंग्स और केकेआर के बीच आज दुबई के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में मुकाबला होना है. यहां चेन्नई की टीम अब तक 8 मैच खेली है, जिसमें उसे 5 में जीत और 3 मैच में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं केकेआर ने यहां 2 मैच खेले हैं, जिसमें उसे एक में जीत और एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है.

आरसीबी पर धमाकेदार जीत से चेन्नई का मनोबल ऊंचा

आरसीबी पर जीत से चेन्नई के खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ा होगा. युवा रुतुराज गायकवाड़ ने पिछले मैच में शानदार पारी खेली और कप्तान महेंद्र सिंह धौनी उनसे इसी फार्म की उम्मीद कर रहे होंगे. उनके अन्य बल्लेबाज भी अब स्वच्छंद होकर बड़ी पारियां खेलने पर ध्यान देंगे.

चेन्नई की बल्लेबाजी चिंता का विषय

चेन्नई के बल्लेबाज भी निरंतर एक जैसा प्रदर्शन नहीं कर पाये हैं लेकिन जब उनका दिन होता है तो वे किसी भी तरह के आक्रमण धज्जियां उड़ा सकते हैं. पहली बार प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाले चेन्नई के सामने कोलकाता के बल्लेबाजों को विविधतापूर्ण आक्रमण की चुनौती से पार पाना होगा. मिशेल सेंटनर को अंतिम एकादश में शामिल किये जाने के बाद चेन्नई की गेंदबाजी को मजबूती मिली है.

केकेआर के लिए आसान नहीं होगा चेन्नई के खिलाफ मैच

केकेआर के लिये चेन्नई के खिलाफ काम आसान नहीं होगा। चेन्नई ने अपने पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आठ विकेट से करारी शिकस्त दी थी. केकेआर का बल्लेबाजी क्रम इयोन मोर्गन के लिये चिंता का विषय है और उन्हें उम्मीद होगी कि अब जबकि टीम को सख्त जरूरत है तब पूर्व कप्तान दिनेश कार्तिक अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में सफल रहेंगे. नितीश राणा का प्रदर्शन भी उतार चढ़ाव वाला रहा है. उसके बाकी बल्लेबाजों के प्रदर्शन में भी निरंतरता का अभाव है. गेंदबाजों ने केकेआर की तरफ से अभी तक अच्छी भूमिका निभायी है.

केकेआर को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अगले दोनों मैच जीतने होंगे

केकेआर के 12 मैचों में 12 अंक हैं और उसे प्लेऑफ में जगह सुरक्षित करने के लिये अगले दोनों मैच जीतने होंगे. चेन्नई आठ टीमों की तालिका में अंतिम स्थान पर है और उसकी टीम अब प्रतिष्ठा की खातिर मैदान पर उतरेगी. टूर्नामेंट के इस दौर में कुछ टीमों की हार जीत से कई टीमें 14 या 16 अंक तक पहुंच सकती हैं और ऐसे में बेहतर रन गति से प्लेऑफ के स्थानों का निर्धारण होगा. इसे ध्यान में रखते हुए केकेआर के लिये बड़े अंतर से जीत दर्ज करना महत्वपूर्ण है.

प्लेऑफ से बाहर हो चुकी चेन्नई का केकेआर से मुकाबला

प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अब इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में बाकी टीमों के समीकरण बिगाड़ने की कोशिश करेगी और इसमें उसका पहला निशाना जीत के लिये बेताब कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) होगा जिसके खिलाफ उसे आज मैच खेलना है.

Posted By - Arbind Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें