12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2024 Playoffs : लीग मैच खत्म, जाने प्लेऑफ मुकाबलों में किसे मिली है अधिक जीत, किस टीम की रही है किस्मत खराब

मंगलवार से प्लेऑफ मुकाबला खेला जायेगा. पहले क्वालीफायर मैच में 21 मई यानी मंगलवार को जहां सनराइजर्स हैदराबाद की भिड़ंत कोलकाता नाइटराइडर्स टीम से होगी, तो एलिमिनेटर मैच में 22 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स की टीमें आमने-सामने होंगी.

IPL 2024 का राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अंतिम लीग मुकाबला रविवार को बारिश की भेंट चढ़ गया. हालांकि दोनों टीमें प्लेऑफ के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुकी थीं, जिससे ज्यादा परेशानी नहीं हुई. मंगलवार से प्लेऑफ मुकाबला खेला जायेगा. पहले क्वालीफायर मैच में 21 मई यानी मंगलवार को जहां सनराइजर्स हैदराबाद की भिड़ंत कोलकाता नाइटराइडर्स टीम से होगी, तो एलिमिनेटर मैच में 22 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स की टीमें आमने-सामने होंगी. 24 मई को दूसरा क्वालीफायर मैच खेला जायेगा. इसमें पहले क्वालीफायर मैच में हारनेवाली और एलिमिनेटर मैच जीतनेवाली टीमें आमने-सामने होंगी. आईपीएल का पहला क्वालीफायर जीतने पर केकेआर या हैदराबाद की टीम फाइनल में पहुंच जायेगी. 2012 में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम दिल्ली डेयरडेविल्स को हरा कर ऐसा कर चुकी है. हालांकि हैदराबाद को 2018 में पहला क्वालीफायर मैच खेलने का मौका मिला था, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स से हार गयी थी. शानदार बल्लेबाजी के दम पर हालांकि इस बार रिकॉर्ड सुधारने का सनराइजर्स के पास मौका होगा.

सबसे अधिक प्लेऑफ मुकाबले जीते हैं सीएसके ने

आईपीएल के इस सत्र में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से हारने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ में जगह बनाने से चुक गयी थी. हालांकि प्लेऑफ में सबसे अधिक जीत की बात करें, तो सीएसके का दबदबा रहा है. छह बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 26 बार प्लेऑफ मुकाबले खेले हैं और 17 मैचों में जीत दर्ज की हैं.

05051 Pti05 05 2024 000130B 1
Fans indian premier league (ipl) 2024

मुंबई इंडियंस का भी रिकॉर्ड रहा है शानदार

आईपीएल में इस बार 14 में से 10 मैचों में हार कर प्वाइंट टेबल में सबसे नीचे रही मुंबई इंडियंस का प्लेऑफ मुकाबलों में रिकॉर्ड अच्छा रहा है. पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई ने 20 प्लेऑफ मैच खेले और 13 में जीत दर्ज करने में सफल रही हैं.

ALSO READ : IPL 2024: MS Dhoni के रिटारमेंट पर आया CSK के अधिकारी का बयान, जानें क्या कहा

SRH vs KKR : कोलकाता का पलड़ा रहा है भारी

21 मई के पहले क्वालीफायर में कोलकाता नाइट राईडर्स की भिड़ंत सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से होगी. पैट कंमिंस की कप्तानी में सनराइजर्स की बल्लेबाजी शानदार रही है. सनराइजर्स ने पंजाब किंग्स के खिलाफ अंतिम लीग मैच में 215 का लक्ष्य हासिल किया थी. हालांकि प्लेऑफ की बात करें, तो सनराइजर्स ने 11 मैचों में जहां पांच में जीत दर्ज की है. वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 13 में से 8 मुकाबले जीते हैं.

Boult 1
Ipl 2024 playoffs : लीग मैच खत्म, जाने प्लेऑफ मुकाबलों में किसे मिली है अधिक जीत, किस टीम की रही है किस्मत खराब 3

RR vs RCB : राजस्थान रॉयल्स ने आधे से अधिक मैच गंवाये

संजू सैमसन की कप्तानी में शुरू में शानदार प्रदर्शन करनेवाली राजस्थान रॉयल्स की टीम अंतिम चार मैच हार कर दबाव में दिख रही है. उसे फाइनल में पहुंचने के लिए एलिमिनेटर के अलावा दूसरा क्वालीफायर मैच जीतना होगा. 2008 की चैंपियन राजस्थान की टीम पिछले कुछ सत्रों से अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं, लेकिन दोबारा खिताब नहीं जीत सकी है. राजस्थान का एलिमिनेटर मैच में सामना आरसीबी से 22 मई को होगा. आरसीबी ने अब तक एक बार भी आईपीएल खिताब नहीं जीता है. इसको देखते हुए दोनों के लिए यह मैच जीतना महत्वपूर्ण हो गया है. प्लेऑफ की बात करें, तो दोनों टीमों की रिकॉर्ड अच्छी नहीं रही है. आरसीबी जहां 14 प्लेऑफ मैचों में सिर्फ पांच में जीत दर्ज की है. वहीं राजस्थान रॉयल्स को नौ में से चार में जीत मिली है.

  • ऐसा रहा है प्लेऑफ मुकाबलों में टीमों का प्रदर्शन
  • सीएसके ने 26 मैचों में से 17 जीते हैं
  • मुंबई इंडियंस को 20 मैचों में से 13 में मिली है जीत
  • कोलताता नाइट राइडर्स की टीम 13 प्लेऑफ मुकाबलों में से 13 में जीते हैं
  • सनराइजर्स हैदराबाद को 11 में से पांच में मिली है जीत
  • आरसीबी ने 14 में से 5, तो राजस्थान रॉयल्स ने 9 मुकाबलों में से चार में जीत हासिल की है

ALSO READ : IPL 2024: KKR और SRH के मुकाबले में बरसेंगे रन, जीतने वाला पहुंचेगा फाइनल में

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें