15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2024 : आरसीबी का यह बल्लेबाज विकेटों के बीच बुलेट ट्रेन की रफ्तार से दौड़ लगा रहा

In IPL Virat Kohli is on top in scoring runs by running between the wickets. There is no competition for them in IPL.

IPL 2024 : एक-एक बूंद से भी रनों का तालाब बनता है. IPL 2024 में कोहली इस कहावत को खूब चरितार्थ कर रहे हैं. इस बार आइपीएल में बुधवार तक 24 मैच खेले जा चुके हैं. आंकड़ों पर गौर करें, तो विस्फोटक बल्लेबाज विराट कोहली विकेटों के बीच दौड़ कर रन बनाने में शीर्ष पर चल रहे हैं. आइपीएल की पांच पारियों में 316 रन बना कर ऑरेंज कैप की दौड़ में शीर्ष पर चल रहे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विराट कोहली ने 128 रन विकेटों के बीच दौड़ कर बनाये हैं. इस सूची में दूसरे स्थान पर गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन हैं. 191 में से 99 रन इन्होंने दौड़ कर बनाये हैं. शुभमन गिल भी एक-दो रन लेने में आगे दिख रहे हैं.

Kohali
Ipl 2024 : आरसीबी का यह बल्लेबाज विकेटों के बीच बुलेट ट्रेन की रफ्तार से दौड़ लगा रहा 3

ALSO READ : कभी Virat Kohli की बायोपिक करना चाहते थे शाहरुख खान, ऐसा था अनुष्का शर्मा का रिएक्शन

चौका लगाने में भी कोहली शीर्ष पर

बाउंड्री लगाने में कोहली का कोई मुकाबला नहीं हैं. कोहली अब तक पांच मैचों की पांच पारियों में 29 चौका लगा चुके हैं. कोहली ने IPL 2024 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शतक भी जड़ा. इस शतकीय पारी के दौरान उन्होंने 12 चौके जड़े. एक पारी में भी विराट सबसे अधिक चौका जड़नेवाले खिलाड़ी भी है.

02041 Pti04 02 2024 000341B
विराट कोहली ipl 2024

आइपीएल में लगा चुके हैं आठ शतक

विराट कोहली का बल्ला आइपीएल में खूब चला है. वह अब तक आठ शतक जड़े हैं और कोहली आइपीएल में ऐसा करनेवाले दुनिया के पहले बल्लेबाज भी हैं. क्रिस गेल और जोस बटलर छह-छह शतक जड़े हैं.

विराट धीमी पारी के चलते हो चुके हैं फैंस के गुस्से का शिकार

भले ही कोहली ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आइपीएल-2024 का पहला शतक जड़ा था, लेकिन उनकी पारी कुछ खेल प्रशंसकों को पसंद नहीं आयी. कोहली की धीमी स्ट्राइक को लेकर सोशल मीडिया पर क्रिकेट प्रशंसकों ने निशाना बनाया था. कोहली ने हालांकि 67 गेंद पर शतक जड़ा था, लेकिन प्रशंसकों का कहना था कि वह और तेजी से रन बना सकते थे, जिससे टीम 200 सौ अधिक रन बना कर राजस्थान रॉयल्स से मैच जीत सकती था. हालांकि कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने इस पर ध्यान नहीं देने की सलाह दी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें