Mike Tyson vs Jake Paul: मुक्केबाज माइक टायसन 4 साल के लंबे समय के बाद रिंग में उतर गए हैं. साल 2005 में माइक टायसन ने केविन मेकब्राइड से हारने के बाद प्रोफेशनल मुक्केबाजी से संन्यास ले लिया था. टायसन ने 2020 में रॉय जोंस जूनियर के खिलाफ आखिरी फाइट लड़ी थी. लेकिन यूट्यूबर जेक पॉल से मुकाबले के लिए माइक एक बार फिर रिंग में उतरे. टेक्सास के एटी एंड टी स्टेडियम में 58 साल के टायसन 27 साल के जेक पॉल का मुकाबला हुआ. यह मुकाबला नेटफ्लिक्स पर लाइव ब्रॉडकास्ट किया गया. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक मुकाबला जीतने के बाद जेक को 4 अरब 26 करोड़ रुपये मिलेंगे, जबकि माइक को 1 अरब 68 लाख रुपए मिलेंगे.
माइक ने इस फाइट को ‘ए वार’ कहकर अपने ट्विटर एकाउंट पर तैयारी का एक वीडियो शेयर किया. मुकाबले से पहले माइक ने जेक पॉल को थप्पड़ जड़ दिया था. पॉल ने टायसन को उकसाने की कोशिश की और अपना चेहरा टायसन के नजदीक ले गए थे. मामला बिगड़ता उससे पहले ही मौजूद साथियों ने स्थिति को संभाल लिया और दोनों को अलग कर दिया. इस मुकाबले के लिए घोषणा काफी पहले से कर दी गई थी और तब से माइक इसके लिए तैयारी में जुटे हुए थे.
यह फाइट भारतीय समयानुसार 9.30 बजे शुरू हुई. मुकाबले के दौरान माइक टायसन पर उम्र का असर रहा. पॉल ने पूरी फाइट के दौरान अपना दबदबा बनाए रखा. टायसन 5वें राउंड के बाद ही हांफने लगे थे. 2-2 मिनट का यह मुकाबला 8 राउंड तक चला. मैच के बाद जजों ने टायसन को विजेता घोषित किया. एक जज ने 80-72 का स्कोर दिया जबकि दो अन्य जजों ने 79-73 का स्कोर दिया. मैच के बाद जेक ने माइक टायसन के सामने झुककर उनका सम्मान किया.
फाइट के बाद जेक पॉल ने कहा कि माइक बिलकुल वैसे ही हैं जैसा मैंने सोचा था. ऐसा करने वाले अब तक के सबसे महानतम लोगों में से एक हैं वह एक प्रतीक और किंवदंती हैं. मुझे डर था कि वह मुझे चोट पहुंचाएंगे क्योंकि मैं उनको चोट पहुँचाने की कोशिश कर रहा था.
वहीं माइक ने भी अपनी बात रखते हुए कहा कि मैं बहुत खुश हूं. जेक एक अच्छा फाइटर है और अच्छी तरह से तैयार था. टायसन ने आगे कहा कि मैंने किसी को कुछ भी साबित नहीं किया. यह सिर्फ अपने लिए था. लड़ाई से पहले माइक ने अपने घुटने पर ब्रेस पहना था. जब इस बारें में उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं इसे एक बहाने के रूप में उपयोग नहीं कर सकता. माइक से पूछा गया कि क्या यह उनकी आखिरी फाइट थी, तो उन्होंने कहा कि नहीं मैं ऐसा बिल्कुल नहीं सोचता.
नेटफ्लिक्स पर इस मैच का प्रसारण होना था लेकिन सुबह खबर आई कि इसका सर्वर डाउन हो गया है. नाराज दर्शकों की तरफ से सोशल मीडिया पर इसकी शिकायत की गई. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक इस फाइट के लिए माइक को 20 मिलियन डॉलर का भुगतान किया जाएगा और जेक पॉल को दोगुना यानी 40 मिलियन यूरो मिलेंगे.