13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीरज चोपड़ा ने बनाया नया कीर्तिमान, डायमंड लीग में जीता सिल्वर, इस साल 90 मीटर थ्रो का रखा लक्ष्य

ओलिंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने भाला फेंकने में अपना ही नेशनल रिकॉर्ड तोड़ दिया है. नीरज ने डायमंड लीग में सिल्वर मेडल जीता है. उन्होंने 89.94 मीटर भाला फेंका. उन्होंने इस साल 90 मीटर की दूरी हासिल करने का लक्ष्य रखा है. नीरज को पूरी उम्मीद है कि वे अभ्यास और तकनीक से इस साल इस लक्ष्य को पा लेंगे.

ओलिंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने गुरुवार को प्रतिष्ठित डायमंड लीग में राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ते हुए रजत पदक जीता. वह काफी करीब से 90 मीटर दूर भाला फेंकने से चूक गये लेकिन उन्हें भरोसा है कि वह इस साल इस लक्ष्य को हासिल कर लेंगे. नीरज पहली बार डायमंड लीग शीर्ष तीन में जगह बनाने में सफल रहे. 24 साल के एथलीट ने पहले ही प्रयास में 89.94 मीटर दूर भाला फेंका जिससे वह महज छह सेंटीमीटर से 90 मीटर से चूक गये.

नीरज चोपड़ा ने फेंका 89.30 मीटर दूर भाला

इस दौरान नीरज चोपड़ा ने अपने 89.30 मीटर के राष्ट्रीय रिकॉर्ड को बेहतर किया जो उन्होंने 14 जून को फिनलैंड के तुर्कु में पावो नुर्मी खेलों में दूसरे स्थान पर रहकर हासिल किया था. नीरज के अन्य थ्रो 84.37 मीटर, 87.46 मीटर, 84.77 मीटर, 86.67 मीटर और 86.84 मीटर के रहे. चोपड़ा ने रजत पदक जीतने के बाद जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स से कहा कि पहला थ्रो काफी अच्छा था, मुझे अच्छा लग रहा है. ऐसा नहीं था कि पहले थ्रो में ही करना है. 90 मीटर के काफी करीब था, और लग रहा था कि कर दूंगा, पर अपना सर्वश्रेष्ठ किया तो अच्छा लग रहा है.

Also Read: CWG: नीरज चोपड़ा करेंगे भारतीय एथलेटिक्स दल की अगुवाई, राष्ट्रमंडल खेलों के लिए 37 सदस्यीय टीम घोषित
एंडरसन पीटर्स ने 90 मीटर की दूरी तय की

विश्व चैंपियन ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स ने 90.31 मीटर की दूरी से स्वर्ण पदक जीता. उन्होंने यह दूरी तीसरे प्रयास में हासिल की. चोपड़ा ने कहा कि मैं अब 90 मीटर के करीब हूं और इस साल मैं ऐसा कर सकता हूं. आज नहीं जीता लेकिन मुझे अच्छा लग रहा है क्योंकि मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ किया. चोपड़ा अगस्त 2018 में ज्यूरिख में डायमंड लीग मीट में चौथे स्थान पर रहे थे. वह चार साल में पहली बार डायमंड लीग में खेल रहे थे. वह सात बार डायमंड लीग मीट- 2017 में तीन बार और 2018 में चार बार में हिस्सा ले चुके हैं.

अपने प्रदर्शन से खुश हैं चोपड़ा

उन्होंने कहा कि जब एंडरसन पीटर्स ने 90 मीटर की दूरी तय की तो मुझे भी लगा कि मुझे भी ऐसा करना होगा. मेरे दिमाग में था कि सब कुछ परफेक्ट होना चाहिए, भाला एक ही लाइन में जाना चाहिए और तकनीक परफेक्ट होनी चाहिए. जब सबकुछ परफेक्ट होगा तभी आप इतनी लंबी दूरी तक थ्रो कर सकते हो. चोपड़ा ने कहा कि प्रतिस्पर्धा थी लेकिन मैं खुश हूं कि मेरे सभी थ्रो काफी अच्छे थे. मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं. मैं लंबे समय बाद खेल रहा हूं और अगली प्रतियोगिता में अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करूंगा.

Also Read: Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा की नजर कुओर्ताने खेलों में 90 मीटर पर, टोक्यो के बाद तोड़ा नेशनल रिकॉर्ड
नीरज चोपड़ा की नजर वर्ल्ड चैंपियनशिप पर

चोपड़ा की निगाहें 15 से 24 जुलाई तक अमेरिका के यूजीन में होने वाली विश्व चैंपियनशिप में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर लगी हुई हैं. विश्व चैंपियनशिप में भारत का सिर्फ एक ही पदक है जो लंबी कूद की महान एथलीट अंजू बॉबी जार्ज ने 2003 में कांस्य पदक से हासिल किया था, तो क्या इससे उन पर दबाव होगा. इस पर उन्होंने कहा कि नहीं, विश्व चैंपियनशिप में एक ही पदक है, इसका कोई दबाव नहीं है. बस पूरी कोशिश करेंगे. वैसे ओरेगोन में जाकर ही पता चलेगा. हर प्रतियोगिता, प्रत्येक दिन अलग होता है. जब मैं ओरेगोन में खेलना शुरू करूंगा तो ही पता चलेगा कि मैं ओलंपिक चैंपियन का दबाव महसूस कर रहा हूं या नहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें