Paris Olympics 2024: भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ओलंपिक खेलों के लिए पेरिस पहुंच गए हैं. चोपड़ा मंगलवार को पेरिस ओलंपिक खेल गांव पहुंचे और फ्रांस की राजधानी में अपने साथी खिलाड़ियों के साथ शामिल हुए. टोक्यो ओलंपिक में ऐतिहासिक स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज ने पेरिस पहुंचने की खबर सोशल मीडिया पर शेयर की. नीरज ने अपने एक्स पोस्ट पर लिखा, “नमस्कार, पेरिस! आखिरकार ओलंपिक खेल गांव पहुंचकर उत्साहित हूं.” 26 वर्षीय नीरज ने ‘वॉल ऑफ पॉजिटिविटी’ पर भारतीय एथलीटों के लिए एक प्रेरक संदेश भी लिखा.
नीरज चोपड़ा ने खिलाड़ियों को दिया खास संदेश
नीरज चोपड़ा ने दीवार पर चिपकाए गए एक स्टिकी नोट पर लिखा, “यह प्रदर्शन का समय है.” नीरज 6 अगस्त को स्टेड डी फ्रांस में पुरुष ग्रुप ए जेवलिन थ्रो क्वालिफिकेशन राउंड में भाग लेंगे. देशवासी ओलंपिक में स्टार एथलीट से एक और गोल्ड मेडल की उम्मीद कर रहे हैं. टोक्यो में, वह देश के लिए व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले ट्रैक और फील्ड एथलीट बन गए. वह अभिनव बिंद्रा के बाद ओलंपिक स्वर्ण जीतने वाले दूसरे भारतीय एथलीट थे.
पेरिस में चला ‘मनु’ का मैजिक, देश को दिलाया एक और पदक
IND vs PAK: 18 साल बाद फिर भारत और पाकिस्तान खेल सकते हैं टेस्ट मैच
मनु भाकर ने दिलाया भारत को पहला मेडल
अभिनव बिंद्रा ने 2008 बीजिंग ओलंपिक में 10 मीटर एयर राइफल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता था. पेरिस में भारत के मेडल का खाता खुल गया है. मनु भाकर ने इतिहास रचते हुए 10 मीटर एयर पिस्टल में व्यक्तिगत ब्रॉन्ज जीता. इतना ही नहीं मनु ने अपने साथी शूटर सरबजोत सिंह के साथ 10 मीटर एयर पिस्टल डबल्स में भी मंगलवार को ब्रॉन्ज जीता है. भारती की झोली में अब तक दो ब्रॉन्ज मेडल आ चुके हैं. भारत को तीरंदाजी में निराशा हाथ लगी है.
मनु भाकर से एक और पदक की उम्मीद
मनु भाकर की बात करें तो टोक्यो ओलंपिक में पिस्टल खराब होने के कारण उन्हें बाहर होना पड़ा था. उसके बाद इस युवा निशानेबाज ने कड़ी मेहनत की और भागवद गीता के कुछ श्लोक का पालन करते हुए खुद को इस दिन के लिए तैयार किया. मनु की जीत के बाद पूरे देश में जश्न मनाया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन पर मनु से बात की और उन्हें जीत की बधाई दी. मनु एक और मेडल की तलाश में हैं. उन्हें 25 मीटर एयर पिस्टल प्रतियोगिता में भी दम दिखाना है.
Sports Trending Video