16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने की मनिका बत्रा की जमकर तारीफ, कहा- ‘ऊंचा मनोबल बनाए रखें…’

Paris Olympic 2024 में भारतीय महिला टेबल टेनिस स्टार खिलाड़ी मनिका बत्रा मैच को जीतकर इतिहास रच दिया. केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने सोशल मीडिया पर मनिका बत्रा के मध्यम से मनिका बत्रा का हौसला बुलंद किया है.

Paris Olympic 2024 में भारतीय महिला टेबल टेनिस स्टार खिलाड़ी मनिका बत्रा मैच को जीतकर इतिहास रच दिया. वह ओलंपिक एकल स्पर्धा के प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय पैडलर बन गई है. सोमवार रात महिला एकल राउंड ऑफ 32 में मनिका ने फ्रांस की पृथिका पावड़े को 4-0 से हरा दिया.

Paris Olympic 2024: पलक झपकते किया खेल खत्म

भारत की स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की. मनिका ने मुकाबले को केवल 37 मिनट में समाप्त कर दिया. मैच के दौरान मनिका ने फ्रांस की पृथिका पावड़े को 11-9, 11-6, 11-9 और 11-7 से हरा दिया. विश्व में 18वें नंबर की खिलाड़ी पावड़े के उच्च रैंकिंग वाली खिलाड़ी होने के बावजूद मनिका ने पूरे मुकाबले में एक भी सेट नहीं गंवाया. शुरुआती गेम में कड़ी टक्कर देखने को मिली, लेकिन बत्रा ने अपना संयम बनाए रखा और 11-9 से गेम जीत लिया. इसके बाद उन्होंने मैच पर नियंत्रण कर लिया और अपनी प्रतिद्वंद्वी पर दबाव बनाए रखने के लिए आक्रमण और डिफेंस का मिश्रण दिखाया. भारतीय मूल की पावड़े ने तीसरे गेम में 0-3 से पिछड़ने पर टाइम आउट लेकर वापसी की कोशिश की, लेकिन मनिका जीत की तलाश में लगातार लगी रहीं.

Paris Olympic 2024: केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री ने की मनिका की जमकर तारीफ

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने सोशल मीडिया पर मनिका बत्रा के पेरिस ओलंपिक खेलों 2024 में राउंड ऑफ 32 में पृथिका पावड़े को हराकर ओलंपिक प्री-क्वार्टर सिंगल्स में प्रवेश करने वाली पहली भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी बनने पर प्रतिक्रिया व्यक्त की. सीधे सेटों में जीत के बाद मनिका बत्रा का हौसला बुलंद है. किरेन रिजिजू ने लिखा, ‘अच्छा चल रहा है मनिका बत्रा, ऊंचा मनोबल बनाए रखें और भारत को गौरवान्वित करें!’

Paris Olympic 2024: जीत के बाद मनिका बत्रा ने ये कहा

ऐतिहासिक जीत के बाद बत्रा ने कहा, ‘मैं आज रात अपने प्रदर्शन से बहुत खुश हूं. पृथिका एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी है, लेकिन मैं अपनी रणनीति पर कायम रही और मैच पर अपना दबदबा बनाने में सफल रही.’ इस जीत के साथ ही मनिका बत्रा ने ओलंपिक एकल स्पर्धा के प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय पैडलर के रूप में अपना नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज करा लिया है. ओलंपिक में उनका पिछला सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2020 टोक्यो खेलों में तीसरे दौर में पहुंचना था.

Paris Olympics 2024: अगले दौर में इस खिलाड़ी से होगा मुकाबला

राष्ट्रमंडल खेलों और एशियाई खेलों में कई पदक जीत चुके भारतीय स्टार खिलाड़ी अब राउंड ऑफ 16 में हांगकांग के झू चेंगझू और जापान के मिउ हिरानो के बीच होने वाले मैच के विजेता से भिड़ेंगे. बत्रा की उपलब्धि भारतीय पुरुष एकल अभियान की निराशा को देखते हुए और भी उल्लेखनीय है, जिसमें ध्वजवाहक अचंता शरत कमल और हरमीत देसाई दोनों ही राउंड 16 में बाहर हो गए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें