Paris Olympics: पेरिस ओलंपिक में पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस में कांस्य पदक जीतने वाले स्वप्निल कुसाले को महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार ने 1 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पेरिस में कांस्य पदक जीतने पर ओलंपियन स्वप्निल कुसाले को बधाई दी और एक करोड़ रुपये देने की घोषणा की. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, मैं स्वप्निल कुसले को पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने पर बधाई देता हूं. महाराष्ट्र सरकार उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करेगी..वह राज्य का गौरव हैं. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पेरिस ओलंपिक 2024 में निशानेबाजी में कांस्य पदक जीतने वाले स्वप्निल कुसाले के पिता सुरेश से बात की.
स्वप्निल कुसाले ने भारत को ऐसे दिलाया मेडल
तेज होती दिल की धड़कनों को थामकर खाली पेट रेंज पर उतरे भारतीय निशानेबाज स्वप्निल कुसाले ने फोकस बनाये रखते हुए शानदार वापसी की और देश को ओलंपिक में पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस में पहली बार कांस्य पदक दिलाया. क्वालीफिकेशन में सातवें नंबर पर रहे स्वप्निल ने आठ निशानेबाजों के फाइनल में 451.4 स्कोर करके तीसरा स्थान हासिल किया. एक समय वह छठे स्थान पर थे जिसके बाद उन्होंने तीसरा स्थान हासिल किया.
पेरिस ओलंपिक में भारत के खाते में आये तीन मेडल
भारत का पेरिस ओलंपिक 2024 खेलों में यह तीसरा कांस्य है. इससे पहले मनु भाकर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल और सरबजोत सिंह के साथ 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम वर्ग में कांस्य जीता था. भारत के ओलंपिक इतिहास में पहली बार निशानेबाजों ने तीन पदक एक ही खेलों में जीते हैं.
Also Read: Manu Bhaker : जीत की जिद ने मनु को सफलता के मुकाम तक पहुंचाया
राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दी कुसाले को बधाई
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश के खेल जगत ने पेरिस ओलंपिक खेलों में कांस्य पदक जीतने पर निशानेबाज स्वप्निल कुसाले को बधाई दी है. राष्ट्रपति मुर्मु ने एक्स पर लिखा , स्वप्निल कुसाले को पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने पर बधाई. वह पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस में ओलंपिक पदक जीतने वाले पहले भारतीय बने. उन्होंने लिखा , भारत ने पहली बार एक ही ओलंपिक में निशानेबाजी में तीन पदक जीते. निशानेबाजों ने भारत को गौरवान्वित किया है. मैं आगामी स्पर्धाओं के लिये उन्हें शुभकामना देती हूं. स्वप्निल कुसाले को भविष्य में और कामयाबी पाने के लिये शुभकामना. प्रधानमंत्री मोदी ने उनके प्रदर्शन को बेजोड़ करार दिया और कहा कि उनकी इस उपलब्धि से प्रत्येक भारतीय खुशी से सराबोर है.