23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM Modi Meets Olympic Athletes: मनु ने पिस्टल, श्रीजेश ने पीएम मोदी को दी जर्सी; ऐसी रही मुलाकात

Paris Olympics 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के दिन अपने आवास पर पेरिस ओलंपिक 2024 में भाग लेने वाले भारतीय दल से मुलाकात की.

Paris Olympics 2024: प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को पेरिस ओलंपिक में भारत का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों से मुलाकात की. पीएम ने खिलाड़ियों को संबोधित किया और उनका उत्साह बढ़ाया.

Paris Olympics 2024: खिलाड़ियों ने पीएम मोदी को दिया गिफ्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ओलंपिक खिलाड़ियों ने कई गिफ्ट भी दिये. निशानेबाज मनु भाकर ने पीएम मोदी को अपनी पिस्टल सौंपी. तो हॉकी खिलाड़ी और गोलकीपर श्रीजेश ने पीएम को अपनी जर्सी भेंट की. हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने पीएम मोदी को पूरी टीम की ओर से हॉकी स्टिक तोहफे में दी.

15081 Pti08 15 2024 000308B
Prime minister narendra modi with bronze medallist men’s hockey team

नीरज चोपड़ा और विनेश फोगाट का हो रहा इंतजार

जैविलिन थ्रोवर नीरज चोपड़ा और विनेश फोगाट अभी पेरिस ओलंपिक के बाद भारत नहीं लौटे हैं. दोनों ही स्टार खिलाड़ियों का देश में इंतजार किया जा रहा है. टोक्यो के गोल्ड मेडलिस्ट और पेरिस ओलंपिक के सिल्वर मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा फिलहाल जर्मनी में हैं, जहां उनकी सर्जरी होनी है.

15081 Pti08 15 2024 000307B
Bronze medallist wrestler aman sehrawat

Also Read: Independence Day 2024: कैसे 2047 तक बनेगा विकसित भारत, जानें पीएम मोदी को जनता ने क्या दिया सुझाव

भारत 2036 ओलंपिक खेलों की मेजबानी के लिए तैयारी कर रहा है : मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2036 में होने वाले ओलंपिक खेलों की मेजबानी के लिए भारत के संकल्प को कहा कि देश इस खेल महाकुंभ के आयोजन के लिए तैयारी कर रहा है.मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से अपने संबोधन के दौरान वहां उपस्थित ओलंपिक विजेताओं का उल्लेख किया. मोदी ने कहा, साथियों, हिंदुस्तान का सपना है कि 2036 में जो ओलंपिक हों, वह हिंदुस्तान की धरती पर हों. उसके लिए हम तैयारी कर रहे हैं, आगे बढ़ रहे हैं.

मोर्ने मोर्कल टीम इंडिया के नये कोच

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें